बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा लगभग बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी थीं मगर हालही में आई फिल्म ‘संजू’ में उन्होंने संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त की भूमिका निभा कर यह साबित कर दिया कि एक्टिंग करने में वह अभी भी माहिर हैं। फिल्म संजू में दिया मिर्जा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इतने समय बाद दिया ने बॉलीवुड में कम बैक किया और फिल्म इस वर्ष की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हो गई।
खैर, फिल्म की सफलता के बाद ही दिया को एक और खुशी मिली है। दरअसल, दिया पर्यावरण के लिए संयुक्त राष्ट्र की गुडविल एंबेसेडर हैं। इस लिए ओल पेजेटा कन्जर्वेंसी में एक मादा गैंडे का जन्म हुआ तो उसका नाम ‘दिया मिर्जा’ रख दिया गया। वैसे, गेंडा एक ऐसा जानवर है कि उसकी उपमा किसी को दी जाए तो व्यक्ति नाराज हो जाता है, मगर दिया मिर्जा इस बात से बेहद खुश हैं और अपनी इस खुशी को दिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है।
दिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेबी गेंडे की तस्वीर पोस्ट की और इस पोस्ट पर दिया ने एक मैसेज लिखा है, ‘ क्या आपने दिया मिर्जा नाम के इस गेंडे से मुलाकात की है? अगर की हो तो उसके साथ तस्वीर ले कर मुझे उसमें टैग करें।’ साथ ही दिया ने पोस्ट पर यह भी लिखा है कि, ‘मिशन से जुड़े लोगों को सपोर्ट करें और वन्यजीवों को बचाएं।’ दरअसल इन दिनों दीया मिर्जा अफ्रीका में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं. इसी दौरान यहां की ओल पेजेटा कन्जर्वेंसी के सीईओ रिचर्ड विगेन ने उन्हें एक लैटर भेजा कि उनके नाम पर एक बेबी राइनो का नाम राखा गया है। इस लैटर को दिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही लिखा है, ‘मेरे नाम पर इस अनोखे बेबी राइनो का नाम रखने पर मैं रिचर्ड, सारा और एलोडी समेत हामिद हुसैन, मोहम्मद याकूब और ओल पेजेता कंजर्वेंसी की पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहती हूं.’
गौरतलब है कि वर्ष 2010 में दिया मिर्जा ने लखनऊ चिड़ियाघर से दो तेंदुए के बच्चों को गोद लिया था। इन दोनों का नाम दिया ने अशोक और नक्षत्र रखा था। बाद में दोनों बच्चों की मां को चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा ‘दिया मिर्जा’ नाम दिया गया था। वैसे दिया मिर्जा एनिमल लवर हैं और हमेशा जानवरों की सेफटी के लिए लोगों को जागरूक करती रहती हैं। दिया बीते दिनों हुई गज यात्रा का भी हिस्सा थीं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों