herzindagi
Dia mirza happy to share picture of baby rhino name on her

इस एक्‍ट्रेस के नाम पर रखा गया ‘बेबी गेंडे’ का नाम

साल की सबसे बड़ी हिट देने के बाद दिया मिर्जा की झोली में गिरी एक और खुशी। अफ्रीका के एक जंगल में बेबी राइनो का दिया के नाम पर रख कर उन्‍हें अनोखा सम्‍मान दिया गया है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-25, 15:02 IST

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दिया मिर्जा लगभग बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी थीं मगर हालही में आई फिल्‍म ‘संजू’ में उन्‍होंने संजय दत्‍त की वाइफ मान्‍यता दत्‍त की भूमिका निभा कर यह साबित कर दिया कि एक्टिंग करने में वह अभी भी माहिर हैं। फिल्‍म संजू में दिया मिर्जा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। सबसे अच्‍छी बात तो यह है कि इतने समय बाद दिया ने बॉलीवुड में कम बैक किया और फिल्‍म इस वर्ष की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हो गई। 

Dia mirza happy to share picture of baby rhino name on her

खैर, फिल्‍म की सफलता के बाद ही दिया को एक और खुशी मिली है। दरअसल, दिया पर्यावरण के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र की गुडविल एंबेसेडर हैं। इस लिए ओल पेजेटा कन्‍जर्वेंसी में एक मादा गैंडे का जन्‍म हुआ तो उसका नाम ‘दिया मिर्जा’ रख दिया गया। वैसे, गेंडा एक ऐसा जानवर है कि उसकी उपमा किसी को दी जाए तो व्‍यक्ति नाराज हो जाता है, मगर दिया मिर्जा इस बात से बेहद खुश हैं और अपनी इस खुशी को दिया ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है। 

 

दिया ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक बेबी गेंडे की तस्‍वीर पोस्‍ट की और इस पोस्‍ट पर दिया ने एक मैसेज लिखा है, ‘ क्‍या आपने दिया मिर्जा नाम के इस गेंडे से मुलाकात की है? अगर की हो तो उसके साथ तस्‍वीर ले कर मुझे उसमें टैग करें।’ साथ ही दिया ने पोस्‍ट पर यह भी लिखा है कि, ‘मिशन से जुड़े लोगों को सपोर्ट करें और वन्‍यजीवों को बचाएं।’ दरअसल इन दिनों दीया मिर्जा अफ्रीका में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं. इसी दौरान यहां की ओल पेजेटा कन्‍जर्वेंसी के सीईओ रिचर्ड विगेन ने उन्‍हें एक लैटर भेजा कि उनके नाम पर एक बेबी राइनो का नाम राखा गया है। इस लैटर को दिया ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही लिखा है, ‘मेरे नाम पर इस अनोखे बेबी राइनो का नाम रखने पर मैं रिचर्ड, सारा और एलोडी समेत हामिद हुसैन, मोहम्मद याकूब और ओल पेजेता कंजर्वेंसी की पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहती हूं.’

 

 

I want to thank Hamid Hussain and Muhammad Yaqoob and the entire team at #OlPejetaConservancy including Richard, Sarah and Elodie for naming this amazing #Rhino baby after me! Please support Hamid and Richard in their mission in helping save and conserve wildlife. Do visit Ol Pejeta Conservancy and stay at the amazing Serena Sweetwaters property there. Every visitor there contributes to helping save wildlife. And you can meet the newly named baby rhino, Dia Mirza there ❤️ Click a picture of her and tag me and you can win a chance for another holiday with @airarabiagroup!!! Lets do our bit and help save our amazing wildlife! #WildForLife #SaveRhinos #ForeverWild #BornFree #TravelWithDee @hamid.a.hussain @exceedentertainment @magicalskiesltd

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) onJul 22, 2018 at 7:40am PDT

गौरतलब है कि वर्ष 2010 में दिया मिर्जा ने लखनऊ चिड़ियाघर  से दो तेंदुए के बच्‍चों को गोद लिया था। इन दोनों का नाम दिया ने अशोक और नक्षत्र रखा था। बाद में दोनों बच्‍चों की मां को चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा ‘दिया मिर्जा’ नाम दिया गया था। वैसे दिया मिर्जा एनिमल लवर हैं और हमेशा जानवरों की सेफटी के लिए लोगों को जागरूक करती रहती हैं। दिया बीते दिनों हुई गज यात्रा का भी हिस्‍सा थीं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।