आमतौर पर देखा जाए तो किसकी कितनी सैलरी है, यह बात जानना सभी को रोचक लगता है। खासतौर पर जब बॉलीवुड स्टार्स की सैलरी की बात आती है तो यह क्रेज और भी बढ़ जाता है। अमूमन बॉलीवुड स्टार्स की फिस आसमान छूती हुई होती है।
कोई एक फिल्म के 15 करोड़ रुपए लेता है तो कोई 20 करोड़। मगर, करियर के शुरुआत से ही इन्हें इतने पैसे नहीं मिलने लगे थे। करोड़ों रुपए कमाने के लिए इन सेलिब्रिटीज ने बहुत पापड़ बेले हैं।
इस मुकाम तक पहुंच के लिए परिश्रम और ईमानदारी से काम करना ही इन सेलिब्रिटीज का मूल मंत्र रहा है। मगर, आप सभी को यह जिज्ञासा जरूर होगी कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को जब पहली सैलरी मिली होगी तो वह कितनी होगी। उस सैलरी से उन्होंने क्या किया होगा।
तो चलिए आज आप लोगों की इस जिज्ञासा को शांत करते हैं और कुछ बॉलीवुड स्टार्स की पहली सैलरी के बारे में आपको बताते हैं ।
View this post on Instagram
http://www.facebook.com/sonytelevision/videos/163896064474570/
अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में आने से पहले कई काम किए हैं। वह फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार वह पहले कोलकाता की एक शिपिंग फर्म में काम करते थे और उन्हें मात्र 500 रुपए महीना सैलरी मिलती थी। (जया बच्चन की Net Worth)
View this post on Instagram
Shooting for @icicibank Been sometime since I went so ‘Gerua’.
शाहरुख खान आज जिस मुकाम पर पहुंच चुके हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। जब बात शाहरुख की पहली सैलरी की आती है तो आपको बता दें कि उन्होंने खुद से पहली बार 51 रुपए कमाए थे। यह उन्होंने कैसे कमाए इसकी जानकारी तो नहीं हैं मगर, इन पैसों से वह आगरा का ताजमहल देखने गए थे। (गौरी खान के पास मौजूद हैं 5 महंगी चीजें)
View this post on Instagram
आमिर खान ने एक्टर बनने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। उस दौरान उन्हें पहली सैलरी के रूप में मात्र 1000 रुपए ही मिले थे।
इसे जरूर पढ़ें:ऐश्वर्या राय बच्चन के पास हैं ये 5 मेहंगी चीजें, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा के माता और पिता दोनों ही डॉक्टर थे मगर,वह कभी भी इस क्षेत्र में नहीं जाना चाहती थीं। जब प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का टाइटल जीता उसके बार उन्हें पहले काम से 5000 रुपए का चैक मिला। इन पैसों को प्रियंका ने अपनी को सेविंग्स के लिए देदिया था।
इसे जरूर पढ़ें: अपने पति निक जोनस से ज्यादा कमाती हैं प्रियंका चोपड़ा, जाने कौन कितना है अमीर
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण ने एक मीडिया हाउस को दिए पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें यह तो नहीं पता कि पहली बार काम करने पर उन्हें कितने रुपए का चैक मिला था मगर, वह कुछ हजार रुपए का था और उन्होंने वह अपने पिता को इनवेस्ट करने के लिए दे दिए थे।
View this post on Instagram
Either you run the day or the day runs you 👊🏻 #MondayVibes #LetsDoThis
अक्षय कुमार ने कोविड-19 से जूझ रहे देश और देश की सरकार को हेल्प करने के लिए 25 करोड़ रुपए दिए हैं। इतना पैसा देते समय जब उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना ने उन्हें दोबारा सोचने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, 'एक वक्त था जब मेरे पास कुछ भी नहीं था।
मगर अब है तो मैं पीछे क्यों हटूं अपने देश के किसी तो काम आ सकूं।' मगर जब अक्षय कुमार एक्टर नहीं थे और बैंकॉक के एक होटल में चेफ थे तब उन्हें सैलरी के तौर पर 1500 रुपए मिलते थे।
View this post on Instagram
सोनम कपूर ने जब संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किस था तब उन्हें पहली सैलरी के तौर पर मात्र 3000 रुपए ही मिले थे। सोनम कपूर अब एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए फीस लेती हैं।
तो कैसा लगा आपको अपने फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स की पहली सैलरी के बारे में जानकर। मेहनत और ईमानदारी के साथ किया हुआ काम सफलता की सीढि़यों पर कैसे चढ़ा देता है यह आप इन बॉलीवुड स्टर्स को देख कर अंदाजा लगा सकते हैं।इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें और साथ ही इस तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।