herzindagi
Deepika padukone strong answer on changing surname

दीपिका पादुकोण ने सरनेम बदलने की बात पर दिया मजेदार जवाब, सुन कर आप भी रह जाएंगी हैरान

शादी के 2 महीने बीतने के बाद बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने सरनेम बदलने पर दिया मजेदार जवाब। जानिए क्‍या कहा दीपिका पादुकोण ने। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-15, 12:25 IST

 बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के शादी को 2 महीने बीत चुके हैं । बीते वर्ष 14 और 15 नवंबर को दोनों ने इटली के लेककोमो में सिंधी और साउथ इंडियन रीति रिवाज से शादी रचाई थी। उसके बाद से दीपिका और रणवीर दोनों ही अपने-अपने काम में व्‍यस्‍त हैं। दोनों ही काम के बीच समय निकाल कर मस्‍ती करते भी नजर आते हैं कीभी शादियों में तो कभी फिल्‍म प्रमोशन ईवेंट के दौरान दोनों को साथ देखा जाता है। शादी के बाद दोनों ही एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Deepika padukone strong answer on changing surname

जहां रणवीर हर जगह यह कहते नजर आ रही हैं, ‘मुझे मेरी रानी मिल गई’ वहीं दीपिका भी इंटरव्‍यूज के दौरान अपनी खुशहाल मैरिड लाइफ को लेकर बातचीत कर रही हैं। शादी के बाद पहले इंटरव्‍यू में दीपिका से कई सवाल पूछ गए और इन सवालों में एक सवाल उनके और उनके हसबैंड रणवीर के सरनेम बदलने को लेकर था। इस पर दीपिका ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया था, जो अब काफी वायरल हो रहा है। 

 Read More: दीपिका पादुकोण से शादी करके ऐसा महसूस करते हैं रणवीर सिंह

क्‍या था दीपिका का जवाब 

दीपिका से जब पूछा गया कि क्‍या वह शादी के बाद अपना सरनेम बदलने की सोच रही हैं या फिर रणवीर अपना सरनेम बदलेंगे। इस सवाल पर दीपिका जवाब था कि ‘वैसे रणवीर सिंह पादुकोण भी सुनने में काफी अच्‍छा लग रहा है।’ दीपिका इस जवाब को लोगों ने काफी सीरियसली ले लिया और यह कापुी वायरल हो गया। बात जब हद से आगे बढ़ी तो दीपिका ने लोगों को इसका करारा जवाब भी दिया। 

Deepika padukone strong answer on changing surname

दीपिका की सफाई 

दीपिका ने कहा, ‘यह बिलकुल सच नहीं है। रणवीर अपना सरनेम क्‍यों बदलेंगे। उस इंटरव्‍यू के दौरान हंसी मजाक में बातें हो रही थीं। मैंने भी मजाक में यह बात बोल दी कि रणवीर भी अपना सरनेम चेंज करेंगे। मगर, यह सच नहीं है। रणवीर और मेरे बीच सरनेम बदलने की बात कभी नहीं हुई। हमनें एक दूसरे से कभी नहीं पूछा कि सरनेम बदलना चाहिए कि नहीं। इंटरव्‍यू में कहीं वह बात सचमुच एक जोक थी। यह बातें मेंरे और रणवीर के मन में कभी नहीं आती हैं। जब यह सवाल मेरे सामने आया तो मैंने मजाक में वह बात बोल दी। इन सवालों को पुछने वालें लोगों के लिए मुझे लगता है कि हमारी मौजूदगी और अस्टितव में से बहुत छोटे हिस्‍से को ये लोग देख पा रहे हैं। मगर, सबसे अहम बात यह है कि मैं और रणवीर एक जैसे हैं।’

Read More: दीपिका-रणवीर से लेकर ऐश्‍वर्या-अभिषेक तक ऑफ स्‍क्रीन के साथ ऑन स्‍क्रीन भी रहे हिट कपल

Deepika padukone strong answer on changing surname

इन एक्‍ट्रेसेस ने भी नहीं बदला अपना सरनेम 

भारत में शादी के बाद लड़कियों को सरनेम बदलवाने की प्रथा है। जहां शादी से पहले लड़कियां अपने पिता का नाम लगाती हैं वहीं शादी के बाद पति का। मगर, अब सोच बदल रही है। सरकार ने भी इस बाउंडेशन को खत्‍म कर दिया है और अब महिलाओं को अपने पिता के सरनेम के साथ पूरी जिंदगी काटने की आजादी है।

 

दीपिका पादुकोण की तरह अनुष्‍का शर्मा और नेहा धूपिया ने भी अपना सरनेम अभी तक नहीं बदला है। आज भी उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनका पुराना सरनेम ही नजर आता है। वहीं कुछ एक्‍ट्रेसेस ने अपनी खुशी से अपना सरनेम बदला है। इन एक्‍ट्रेसेस में सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर आती हैं। इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इनका सरनेम बदल चुका है। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।