herzindagi
pre wedding holiday

शादी से पहले दीपिका और रणवीर के सीक्रेट वेकेशन का वीडियो हो रहा है वायरल

दीपिका और रणवीर नवंबर में शादी करने वाले हैं और ऐसे में शादी से पहले उनकी सीक्रेट वेकेशन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये दोनों एक-दूसरे का हाथ किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-03, 13:48 IST

दीपिका और रणवीर नवंबर में शादी करने वाले हैं और ऐसे में शादी से पहले उनकी सीक्रेट वेकेशन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये दोनों एक-दूसरे का हाथ किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं हैं। वैसे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के प्यार के किस्से बॉलीवुड गलियारे में कम नहीं हैं। ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन दोनों की केमिस्ट्री में इनके बीच का प्यार साफ दिखाई देता है। 

मीडिया सूत्रों के अनुसार अब तक जस्ट फ्रेंड्स कहने वाले दीप-वीर इस साल नवम्बर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन शादी से पहले एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बीताने के लिए ये चर्चित कपल इन दिनों US में है और हाथों में हाथ डाले हॉलिडे एन्जॉय कर रहा है। 

pre wedding holiday

दीपिका और रणवीर का प्री वेडिंग हॉलीडे

दीपिका और रणवीर इन दिनों प्री वेडिंग हॉलीडे पर हैं और इन दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रणवीर और दीपिका ने हाथ पकड़ा हुआ है। इसमें रणवीर दीपिका का हाथ पकडे US की गलियों में घूम रहे हैं। यह वीडियो उनकी किसी फैन ने बनाया है जो दीपिका से एक फोटो क्लिक करवाने की इच्छा भी जाहिर कर रही है। 

 

#Ranveer Singh & Deepika Padukone spotted in Disneyland .. Spend some quality time together as they Holiday abroad ..!! @entertainmenttube #celebrityblogger #travelgoals #travelholic #celebritytravel #bollywood #blogger #bollywoodblogger @deepikapadukone @ranveersingh #ranveersingh #deepikapadukone

A post shared by Entertainment Tube -ET! (@entertainmenttube) onAug 1, 2018 at 1:43pm PDT

 

फैन को देखते ही दीपिका ने रणवीर का हाथ छोड़ा और उनके पास आकर तस्वीर ली। रणवीर व्हाईट वूलेन टी शर्ट पहने हुए हैं और दीपिका व्हाईट टॉप और सनग्लासेज लगाए हुई हैं। इस वीडियो को देखकर यह साफ समझ में आता है कि दोनों इस हॉलिडे में कितने मग्न हैं। 

Read more: अनुष्का से भी ज्यादा आलीशान होगी इटली में दीपिका और रणवीर की शादी, ये है वेन्यू

मानना पड़ेगा दीपिका और रणवीर के फैन्स पूरी दुनिया में फैले हुए है। कहा जा रहा है कि दीपिका और रणवीर इस साल नवम्बर में इटली में अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे और मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा जाएगा। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने भी किया था। इनकी शादी भी इटली में हुई थी और मुंबई में रिसेप्शन! 

 

#RanveerSingh & #DeepikaPadukone spotted in Disneyland .. Spending some quality time together as they Holiday abroad ..!! @entertainmenttube #celebrityblogger #travelgoals #travelholic #celebritytravel #bollywood #blogger #bollywoodblogger @deepikapadukone @ranveersingh

A post shared by Entertainment Tube -ET! (@entertainmenttube) onAug 1, 2018 at 1:43pm PDT

 

खैर दीप-वीर के फिल्मी करियर की बात की जाए तो दीपिका इरफान खान के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म में नजर आने वाली थीं मगर इरफान की बीमारी के चलते अभी इस फिल्म का प्रोसेस रोका हुआ है। वहीं रणवीर सिंह सारा अली खान के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में नज़र आएंगे। इसके अलावा शादी के बाद रणवीर आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'गलीबॉय' में भी दिखाई देंगे। 

वैसे आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर कभी भी दुनिया के सामने एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने से नहीं डरते हैं। दीपिका अक्सर रणवीर की फोटो के नीचे ‘Mine’ कमेंट्स करती हैं वही दूसरी तरफ रणवीर भी अक्सर दीपिका की तारीफ करते हुए नजर आते हैं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।