टीवी के पॉपुलर कपल में से एक देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने सीक्रेट तरीके से दोबारा शादी की है। कपल ने बंगाली रीति-रिवाजों से शादी की है, और इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। बंगाली दूल्हा-दुल्हन में देबिना और गुरमीत के लुक में बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं। वहीं शादी की खबर मिलते ही फैंस लगातार उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। देबिना ने शादी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-'फाइनली'। दरअसल, देबिना चाहती थी कि वो और गुरमीत बंगाली रीति-रिवाजों से शादी करें, जिसके बाद उनकी यह मनोकामना पूर्ण हुई है।
गोविंदा और सुनीता आहूजा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का आता है। बता दें कि गोविंदा ने अपने करियर के शुरुआत में ही पत्नी सुनीता आहूजा से लव मैरिज कर ली थी। हालांकि, अपने करियर को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी शादी को 4 साल तक छुपाए रखा था। इसके बाद साल 2015 में उन्होंने दोबारा अपनी पत्नी से शादी की थी, वो भी पूरे धूम-धाम से। दरअसल, गोविंदा की मां चाहती थी कि जब वो 49 साल के हो जाए तो सुनीता से संपूर्ण विवाह करें। इससे पहले गोविंदा और सुनीता आहूजा ने गंधर्व विवाह किया था। यही वजह है कि गोविंदा ने पत्नी सुनीता से दोबारा शादी की।
आफताब शिवदासानी और निन दुसांज

प्रकाश राज और पोनी वर्मा

अनु कपूर और अनुपमा पटेल

अनु कपूर की पर्सनल लाइफ काफी उथल-पुथल रही है। एक्टर ने पहली बार 1992 में अनुपमा पटेल से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता अधिक समय तक टिक नहीं पाया और एक साल बाद ही तलाक ले लिया। इसके बाद 1995 में अनु कपूर ने अरुणिता से शादी कर ली। दोनों की एक बेटी भी है, लेकिन बाद में अनु कपूर अपनी एक्स पत्नी अनुपमा पटेल के संपर्क में आ गए। यह जानने के बाद उनकी दूसरी पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया। इसके बाद वापस से अनु कपूर ने एक्स पत्नी यानी अनुपमा पटेल से दोबारा शादी कर ली। आज दोनों अपने बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों