Swati Maliwal Molested:दिलवालों की दिल्ली का हाल इन दिनों कुछ ठीक नहीं है। आए दिन महिलाओं से जुड़ी घटनाओं के बारे में सुनने को मिलता है। यहां तक की दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी सुरक्षित नहीं हैं। दिल्ली की सड़कों का जायजा लेते वक्त उनके साथ खुद छेड़खानी की घटना हुई है। इस बारे में खुद स्वाति मालीवाल ने विस्तार से बताया है। आइए जानते हैं उनके साथ हुई घटना के बारे में विस्तार से।
स्वाति मालीवाल के साथ कब हुई घटना?
स्वाति मालीवाल बताती हैं, "कल रात में दिल्ली की सड़कों का इंस्पेक्शन कर रही थी क्योंकि मैं ये जायजा लेना चाहती थी कि क्या सच में जो बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं वो सच है। मैं अकेले एम्स के बस स्टॉप के अपोजिट खड़ी थी इसी दौरान अलग-अलग लोगों ने अपनी गाड़ी मेरे सामने खड़ी करनी शुरू कर दी।"
इसे भी पढ़ेंःHZ Exclusive: निर्भया केस के 10 साल बाद क्या है महिला सुरक्षा का हाल? स्वाति मालीवाल से जानें ग्राउंड रिएलिटी
नशे में धुत शख्स ने की छेड़खानी
सड़क पर खड़ी स्वाति मालीवाल के सामने एक आदमी सफेद रंग की बुलेने में आया और उसने बार-बार स्वाति को गाड़ी में बैठने के लिए कहा। जब इस दौरान स्वाति मालीवाल ने उनसे कहा कि वो वहां से चला जाए उनके रिश्तेदार आ रहे हैं तब वो वहां से गुस्से में आकर चला गया।
स्वाती मालीवाल कहती हैं, "10 मिनट बाद वो वापिस वहीं पहुंचा और बार-बार मुझे फोर्स करने लगा। जब मैने उसे इस बार मना करा तो उसने मुझे गंदे इशारे किए। जब मैंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने अपनी गाड़ी का शिशा बंद कर दिया और नशे में धुत होने के बावजूद गाड़ी को चला दिया। (इन जघन्य अपराधों ने खोली पोल)
कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 19, 2023
स्वाति मालीवाल को कईं मीटर तक घसिटती रही गाड़ी
स्वाति मालिवाल बताती हैं कि शख्स गाड़ी के साथ उन्हें कई मीटर के लिए घसीटना चला गया। इस दौरान स्वाति मालीवाल जोर-जोर से चिल्लाती रहीं। एक समय के बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और तक जाकर गाड़ी ने मुझे छोड़ा।
"मेरे साथ भी वही होता जो अंजली के साथ हुआ था" - स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल कहती हैं कि देश की राजधानी की हाल कब सुधरेगा। अगर उनको टीम ने आकर बचाया नहीं होता तो उनके साथ भी वहीं होता जो अंजली के साथ हुआ था।
इसे भी पढ़ेंःNirbhaya Case के एक दशक बाद, आखिर मैं कितना सुरक्षित महसूस करती हूं दिल्ली में?
कब सुधरेंगे दिल्ली के हालात?
किसी नए मामले के बाद हम जो भी सवाल खड़े करते हैं उनका जवाब ढूंढना काफी मुश्किल है। स्वाति मालीवाल ने भी इसी प्रश्न को उठाया। उन्होंने बोला कि दिल्ली महिला आयोग से साथ-साथ पूरे सिस्टम को इस विषय के बारे में सोचना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को लगता है कि हम इन हरकतों से डर जाएंगे उनको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला है।
तो ये थी स्वाति मालीवाल से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा किसी और खबर या अपडेट के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों