बॉलीवुड के विवाद अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं। कभी अवॉर्ड्स फंक्शन्स में तो कभी सोशल मीडिया पर, बी टाउन में कुछ न कुछ ऐसा होता ही है जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। बात अगर अवॉर्ड्स की करें तो आईफा अवॉर्ड्स बॉलीवुड में काफी पॉपुलर है। आईफा 2023 का आगज बस होने की वाला है। 'अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार' यानी की सितारों से सजी एक चमचमाती शाम, जिसका इतंजार सेलेब्स और फैंस दोनों को रहता है। इस शाम में हंसी-मजाक, अवॉर्ड्स, डांस, धमाल के साथ कुछ न कुछ ऐसा भी जरूर होता है जो विवादों के घेरे में आ जाता है। आइए नजर डालते हैं आईफा के मंच पर हुए कुछ ऐसे ही विवादों पर।
जब करण जौहर हुए ट्रोल
करण जौहर अक्सर अपने स्टेटमेंट्स की वजह से ट्रोल होते रहते हैं और खासकर अगर बात नेपोटिज्म की हो तो फिर करण जौहर अपने आप लाइमलाइट में आ जाते हैं। कुछ साल पहले आईफा में करण जौहर और सैफ अली खान होस्ट कर रहे थे और यहां वरुण धवन के स्टेज पर आने के बाद नेपोटिज्म को लेकर बात हुई। जिसके बाद करण, वरुण और सैफ तीनों ने एक सुर में नेपोटिज्म रॉक्स कहा। इस बात को लेकर तीनों को और खासकर करण को काफी ट्रोल होना पड़ा था। बाद में करण ने इस मुद्दे पर सफाई भी दी थी।
जब रितेश ने मांगी माफी
यह घटना 2022 आईफा अवॉर्ड्स की है। जहां रितेश देशमुख, मनीष पॉल की होस्टिंग की तारीफ करते हुए कहते हैं कि वह होस्टिंग में बेस्ट हैं। इसके बाद रितेश दोबारा यही बात दोहराते हैं। वहां सलमान खान भी खड़े होते हैं क्योंकि सलमान भी होस्टिंग करते हैं इसलिए सलमान सवाल करते हैं और मैं? जिसके बाद रितेश उनसे माफी मांगते हैं। हालांकि यह वाकया मजाक में होता है। सलमान बाद में मजाक में कहते भी हैं कि मैं तो खुद भूल गया था कि मैं होस्टिंग करता हूं।
यह भी पढ़ें-एनिवर्सरी स्पेशल: जेनेलिया रितेश को बिल्कुल भी नहीं करती थीं पसंद, फिर कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
जब सलमान हुए ट्रोल
आईफा अवॉर्ड्स के दौरान एक बार भाईजान भी ट्रोल हो चुके हैं। यह बात तब की है जब सलमान खान, आईफा के होस्ट सिध्दार्थ कनन की खिंचाई करते हुए दिखाई दिए थे। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। इसमें सलमान खान कहते हैं कि ये आईफा वाले भी नहीं मानते हैं, हर सीजन में इसको ले आते हैं। हालांकि सलमान ने यह बात मजाक में कही थी लेकिन वीडियो वायरल होन के बाद सलमान को उनके एटीट्यूड के लिए काफी ट्रोल किया गया था।
यह भी पढ़ें-नेपोटिज्म से लेकर भाई उदय चोपड़ा के फ्लॉप करियर तक, आदित्य चोपड़ा ने किए कई खुलासे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों