herzindagi
aditya opens up on uday unsuccessful career

नेपोटिज्म से लेकर भाई उदय चोपड़ा के फ्लॉप करियर तक, आदित्य चोपड़ा ने किए कई खुलासे

आदित्य चोपड़ा ने बताया कि आखिर क्यों फिल्मी परिवार से होने के बावजूद भी भाई उदय चोपड़ा का फिल्मी करियर रहा फ्लॉप।
Editorial
Updated:- 2023-02-15, 13:27 IST

बॉलीवुड में नेपोटिज्म हमेशा चिंता का विषय बना रहता है। कहा जाता है कि नेपोटिज्म के कारण किसी बाहरी को बॉलीवुड में काम नही मिल पाता है। कुछ साल पहले कंगना रनौत ने करण जौहर के चैट शो में इस मुद्दा को उठाया था। कंगना ने सामने से करण से कहा था कि उनके कारण बॉलीवुड में नेपोटिज्म चल रहा है। उन्होंने ही इसे बढ़ावा दिया है।

नेपोटिज्म को लेकर हो चुका है कई बड़े बवाल

हालांकि कई स्तर तक यह कहना सही भी होगा। करण ने कई बड़े सेलेब्स के बच्चों को फिल्म में काम करने का मौका दिया है जिसमें आलिया भट्ट का भी नाम आता है। यूजर्स भी कई सेलेब्स को नेपोटिज्म कहकर ट्रोल करते हैं। इनमें उदय चोपड़ा, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट और सारा अली समेत की कई सेलेब्स का नाम अक्सर आता है।

आदित्य चोपड़ा ने नेपोटिज्म को लेकर किया बात

the documentary The Romantics

आदित्य चोपड़ा ने नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री 'द रोमांटिक्स' में न सिर्फ नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात की, बल्कि यह भी बताया कि एक बड़े फिल्मी परिवार से होने के बावजूद भाई उदय चोपड़ा क्यों फ्लॉप रहे। कहा जाता है कि फिल्मी परिवार से होने के बाद बॉलीवुड में काम मिलना आसान हो जाता है लेकिन ऐसा नही है।

इसे भी पढ़ेंःइस वजह से रानी करने लगी थीं आदित्य चोपड़ा से प्यार, जानें इनकी लव स्टोरी

उदय चोपड़ा फ्लॉप होने का किया खुलासा

उनका कहना है कि उनके भाई उदय न तो एक्टिंग की दुनिया में सफल रहे और न ही प्रोडक्शन में। ऐसे में यह कहना पूरे तरीके से गलत होगा कि नेपोटिज्म से किसी को इंडस्ट्री में काम मिलता है। उदय चोपड़ा बस 'मोहब्बतें', 'मेरे यार की शादी है' और 'धूम' जैसी हिट फिल्में ही दे सके। इसके बाद उन्हें बड़े पर्दे पर नही देखा गया।

इसे भी पढ़ेंःThe Romantics Trailer: यश चोपड़ा पर बनी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

उदय चोपड़ा क्यों हुए फ्लॉप

उनका कहना है कि YRF जैसी कंपनी जिसने इतने सारे न्यूकमर्स को लॉन्च किया लेकिन क्यों उदय चोपड़ा को हिट नही करवा पाएं। आदित्य चोपड़ा का कहना है कि यह र्सिफ दर्शक ही यह तय करेगा कि उन्हें कौन पसंद है। किसे वह बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। इसमें किसी भी तरह से नेपोटिज्म का कोई भी रोल नही हैं।

साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।