फिर से सोशल मीडिया की चमकती दुनिया के पीछे छिपा कड़वा सच सामने आया है। पॉपुलर कॉन्टेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी फैमिली ने मीशा के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस खबर की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि मीशा ने 24 अप्रैल को खुदकुशी कर ली थी। अब इस दुखद घटना ने उनके फैंस और फॉलोवर्स को सदमे में डाल दिया है।
दरअसल, 26 अप्रैल को मीशा अग्रवाल अपना 25वां जन्मदिन मनाने वाली थीं, लेकिन 24 अप्रैल को उन्होंने अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया। मीशा के परिवार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि उसने 1 मिलियन फॉलोवर्स तक पहुंचने के गोल के साथ इंस्टाग्राम के इर्द-गिर्द ही अपनी दुनिया बसा ली थी। उसके फोन की स्क्रीन लॉक पर भी यह गोल दिखाई देता था। मीशा का मकसद 1M फॉलोवर्स पाना और फैंस का प्यार पाना था। जब उसके फॉलोवर्स कम होने लगे, तो वह काफी परेशान हो गई और खुद को बेकार समझने लगी थी। अप्रैल से ही वह बहुत दुखी रहने लगी थी।
मीशा ने अपनी जीजा से कहा था कि अगर मेरे फॉलोवर्स कम हो गए, तो मैं क्या करूंगी? मेरा तो करियर ही खत्म हो जाएगा। उस समय उसकी फैमिली ने उसे समझाते हुए कहा था कि इंस्टाग्राम उसकी लाइफ का केवल एक पार्ट है, न कि पूरी लाइफ। वहां पर अगर तुम फेल हो भी जाती हो, तो उसका तुम्हारे फ्यूचर पर असर नहीं पड़ेगा। कॉन्टेंट क्रिएटर के परिवार वालों ने उसे LLB की डिग्री के बारे और PCSJ की तैयारी करने के लिए उत्साहित भी किया था। उन्होंने कहा था कि वह एक दिन जज बनेगी और उसे अपने करियर के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें- डिजिटल बर्नआउट को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके
वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने मीशा अग्रवाल की मौत की खबर के बाद इस घटना को दिल दहला देने वाला बताते हुए सोशल मीडिया के प्रति लोगों के बढ़ते जुनून पर चिंता जाहिर की है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि यह कुछ ऐसा है कि जिसका मुझे बहुत पहले से डर था, आसपास के लोगों में सोशल मीडिया के प्रति जुनून देखकर, फॉलोवर्स बढ़ाने की बेताबी के आगे लोग अपने आस-पास के असली प्यार को नहीं देख पा रहे हैं। लोग लाइक और कमेंट के जरिए तुरंत संतुष्ट हो जाते हैं और उनकी डिग्री पीछे रह जाती है, जो सच में उन्हें वैल्यूएबल बनाती है।
आज हमें यह दर्दनाक खबर सोचने पर मजबूर करती है कि जो सोशल मीडिया में देखते हैं, वह हमेशा सच नहीं होता है। सोशल मीडिया की असली हकीकत कुछ और ही होती है। जो लोग हमें स्क्रीन पर परफेक्ट और खुश नजर आते हैं, उनकी लाइफ में क्या चल रहा है शायद ही कोई जानता है। अक्सर हम तस्वीरों, वीडियो और पोस्ट्स को देखकर दूसरों की जिंदगी से अपनी तुलना करने लग जाते हैं, बिना यह समझे कि वह बस फिल्टर वाली रील है, बल्कि रियल नहीं।
इसलिए आज जरूरत है कि हम सोशल मीडिया की दुनिया को ही अपनी दुनिया न मान बैठे, बल्कि अपने आसपास की असली जिंदगी की कद्र करें। दिखावे की दुनिया से बाहर निकलकर आज हमें जमीनी हकीकत को जानने की बहुत जरूरत है।
इसे भी पढ़ें- डिजिटल युग में मेंटल हेल्थ का ख्याल रखेंगे ये छोटे-छोटे टिप्स
आपको क्या लगता है सोशल मीडिया की नकली दुनिया के बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- instagram@themishaagrawalshow
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।