five common mistakes to avoid when choosing your career

कहीं आप भी तो नहीं कर रही हैं करियर चुनते समय ये गलतियां, हो जाएं सावधान

करियर बार- बार बदलना आसान नहीं होता है। ऐसे में करियर चुनते समय कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए।   
Editorial
Updated:- 2024-08-16, 12:59 IST

करियर चुनना किसी भी इंसान के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण फैसला होता है, क्योंकि इसका असर न सिर्फ हमारे प्रोफेशनल लाइफ पर बल्कि पर्सनल लाइफ पर भी पड़ता है। आज के समय में कई लोग करियर चुनते वक्त कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण बाद में उन्हें काफी ज्यादा पछतावे होता हैं। अगर आप भी अपने करियर के बारे में सोच रही हैं या बदलने का प्लान कर रही हैं, तो इन गलतियों को करने से आपको बचना चाहिए। 

रुचि के अनुसार काम करें

What to do if you don t like your career choice

आपको पैसे के कारण किसी भी फील्ड में काम नहीं कर सकती हैं। आपको अपनी रूचि के अनुसार ही काम करना चाहिए। अगर आप करियर चुनते वक्त केवल सैलरी देख रहे हैं तो बाद में आपको काम करने का बिलकुल भी दिल नहीं करेगा। ऐसे में आपको करियर चुनते समय इन बातों पर ध्यान देना जरूरी है। 

रिसर्च जरूर करें

करियर चुनते समय आपको सब कुछ अच्छे से रिसर्च करना चाहिए। अगर आप अपनी फैमिली को समय देना चाहते हैं तो आपको किसी ऐसे फील्ड में नहीं जाना चाहिए जहां वर्क अवर्स फिक्स ना हो। जी हां, आपको पूरे तरीके से रिसर्च करने के बाद ही करियर चुनना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें : Career: कम समय में चाहते हैं शानदार करियर ग्रोथ? तो लाइफस्टाइल में शामिल करें ये 4 आदतें

नेटवर्किंग करना सीखें

अगर आपको नेटवर्किंग करना नहीं आता है तो आपको प्राइवेट नौकरी में काफी दिक्कत आने वाली है। इसलिए नेटवर्किंग करना काफी ज्यादा जरूरी है। नेटवर्किंग के जरिए आपको कई ऐसे करियर ऑप्शन के बारे मे पता चलेगा जिसके बारे में आपने कभी सुना भी नहीं होगा। नेटवर्किंग करना काफी ज्यादा जरूरी है। 

इसे भी पढ़ें : बेहतर करियर के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit - freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।