Urdu Words in Hindi: उर्दू शब्दों का कलेक्शन जो आपकी जुबान को चाशनी की तरह बना देंगे मीठा

Urdu Word Meaning in Hindi: उर्दू न केवल हमें जिंदगी के तौर तरीके, तहजीब और सलीका सिखाती है, बल्कि इसकी मिठास और खूबसूरती ने इसे शायरों की जुबान के साथ-साथ मोहब्बतों की जुबान भी बना दिया है।

 words for love in Urdu

उर्दू, भारत में बोली जाने वाली 22 भाषाओं में से एक अपनी तहज़ीब और अदब के लिए मशहूर है। यह जुबान दिलों को जोड़ने का काम करती है और इसके शब्दों में एक कमाल की मिठास होती है। पहले इन शब्दों का इस्तेमाल सिर्फ शेरो-शायरी के साथ किस्से-कहानियां या फिर कानूनी कार्रवाई में ज्यादा किया जाता था, लेकिन अब इनका इस्तेमाल आम बोलचाल में भी बढ़ रहा है। उर्दू भाषा की तारीफ में कहा गया है कि यह दुनिया की सबसे मीठी और तहज़ीब वाली भाषा है। उर्दू जबान हिन्दुस्तानी भाषा या कहें कि हिन्द आर्य भाषा है। उर्दू है जबान-ए-इश्क, इसका अंदाज ही कुछ और है।

इंसान ने जब अल्फाज सीखे, तो ज़ुबान पैदा हुई। दुनिया भर में अनगिनत भाषाएं बोली जाती हैं, और भारत इस मामले में एक खास दर्जा रखता है। हमारी हजारों सालों की शानदार विरासत अनेक भाषाओं का फसाना सुनाती है। उर्दू ऐसी ही एक ऐतिहासिक भाषा है, जिसने सदियों से अपना सुनहरा सफर तय किया है।

कभी लश्करी ज़ुबान कही जाने वाली उर्दू की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक अवामी ज़ुबान है। यह जात, नस्ल और मजहब से परे दिलों की जुबान है। वली दक्कनी, मीर तक़ी मीर, मिर्जा गालिब, रघुपति सहाय, फिराक, बशीर बद्र, परवीन शाकिर, राहत इंदौरी, मंटो, इब्ने शफी, बादशाहों और फकीरों तक, सभी ने उर्दू को सींचा और अपनी कला और ख्यालों से इसे समृद्ध किया।

उर्दू न केवल हमें जिंदगी के तौर तरीके, तहजीब और सलीका सिखाती है, बल्कि इसकी मिठास और खूबसूरती ने इसे शायरों की जुबान के साथ-साथ मोहब्बतों की जुबान भी बना दिया है। चाहे इश्क का इजहार हो, या माशूक की बेवफाई हो, उर्दू हर जज्बे को ज़ुबान देती है। आइए, इसी कारवां में जानते हैं कुछ मशहूर उर्दू के अल्फाज।

रोजाना बोलचाल वाले उर्दू वर्ड्स (Urdu Word Meaning in Hindi)

1. हिफाजत- देखभाल (Protection)

Hifajat

उदाहरण: हिफाजत केवल तभी मुमकिन है, जब हम सभी एक साथ काम करें।

2. हालत – स्थिति (Condition)

Halat Urdu Word Meaning in Hindi

उदाहरण: दिल्ली शहर की हवा में मानो जहर घुल गया है, फिर भी आज मौसम की हालत बहुत अच्छी मालूम हो रही है।

3. इजाजत- अनुमति (Permission)

Ijajat Urdu Word Meaning in Hindi

उदाहरण: माफ़ी मांगने से बेहतर है कि अब उनसे इजाज़त ले ली जाए।

4. गुनाह- पाप (Sin)

Gunah Urdu Word Meaning in Hindi

उदाहरण: छोटे से छोटा गुनाह करने से पहले उसके परिणामों के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

उर्दू में तारीफ के शब्द (Urdu Compliment Words in Hindi)

1. तारीफ- प्रशंसा (Praise)

Tareef, Urdu Compliment Words in Hindi

उदाहरण: तारीफ किसी भी रूप में हो सकती है। मगर तरीका मायने रखता है।

2. नजाकत- कोमलता (Delicate)

Nazakat, Urdu Compliment Words in Hindi

उदाहरण: नजाकत लखनऊ जाकर मालूम हुई साहब, वहां कुछ लोग हैं जो आज भी चीनी धो कर पीते हैं।

3. जमाल-सौंदर्य (Ellegence)

Jamal Urdu Compliment Words in Hindi

उदाहरण: आज की महफिल केवल जमाल-ए-यार से रौशन है।इसे भी पढ़ें: Sorry का असली मतलब क्या जानते हैं आप?

4. महजबीन- चंद्रमा के रूप में सुंदर (Moon-Face Beauty)

Mahjabeen, Urdu Compliment Words in Hindi

उदाहरण: किसी महजबीं से आंख लड़ गई होती, हम यूं ही चांद का दीदार लेते।

उर्दू शब्दों का संग्रह (Collection of Urdu Words in Hindi)

1. इंतजार- प्रतीक्षा (Wait)

Intejar, Collection of Urdu Words in Hindi

उदाहरण: इंतजार करते समय अपने समय का सदुपयोग करना भी जरूरी है।

2. यकीन- विश्वास (Faith)

Yakeen, Collection of Urdu Words in Hindi

उदाहरण: मुझे यकीन है कि यह काम हो जाएगा।

3. मजबूर- विवश (Compelled)

Majboor, Collection of Urdu Words in Hindi

उदाहरण: किसी को मजबूर करना कभी भी स्थायी समाधान नहीं होता है।इसे भी पढ़ें: अस्तगफार या अस्तगफिरूल्ला का क्या है मतलब? जानिए इसे पढ़ने की फज़ीलत

4. इनाम- पुरस्कार (Reward)

Inaam, Collection of Urdu Words in Hindi

उदाहरण: आपकी इमानदारी और वफादारी ही हमारे लिए सबसे बड़ा इनाम है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP