Chhath Puja 2022 Surya Arghya Timing and Vidhi: आज यानी कि 28 अक्टूबर, दिन शुक्रवार से छठ महापर्व का शुभारंभ हो चुका है। जहां एक ओर 29 अक्टूबर, दिन शनिवार को खरना है तो वहीं दूसरी ओर 30 अक्टूबर, दिन रविवार को अस्ताचलगामी यानी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके अलावा 31 अक्टूबर, दिन सोमवार को उदयगामी यानी उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस पर्व का समापन होगा।
छठ पूजा के दौरान सूर्य देव और छठी मैय्या की पूजा की जाती है। इस पर्व से जुड़ी खास बात यह है कि इसमें मूर्ति पूजा का विधान नहीं है। हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने इस पर्व से जुड़ी कई रोचक बातें हमसे साझा की हैं। साथ ही उन्होंने हमें सुबह और शाम के समय सूर्य अर्घ्य के मुहूर्त और विधि के बारे में भी बताया है।
29 अक्टूबर, दिन शनिवार को खरना है और खरना के अगले दिन शाम के समय नदी या तालाब में खड़े होकर महिलाओं द्वारा सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है। इस साल सूर्य देवको सायं काल का अर्घ्य 30 अक्टूबर, दिन रविवार को दिया जाएगा।
ऐसे में 30 अक्टूबर के दिन जहां एक तरफ सूर्योदय का समय सुबह 6 बजकर 31 मिनट है तो वहीं दूसरी तरफ सूर्यास्त का समय शाम को 5 बजकर 38 मिनट है। इस लिहाज से डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त 30 अक्टूबर को शाम 4 बजे से 5 बजे तक का मान्य रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें:Chhath Puja 2022: इस विधि से करें छठ पूजा, चमक उठेगी किस्मत
31 अक्टूबर, दिन सोमवार को इस महापर्व का समापन होगा और इसी दिन सूर्य को सुबह अर्घ्य दिए जाने की अंतिम विधि भी पूर्ण की जाएगी। ऐसे में 31 अक्टूबर के दिन सूर्योदय का समय सुबह 6 बजकर 31 मिनट है।
ऐसे में उगते सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त 6 बजे से ही आरंभ हो जाएगा। बता दें कि इस दिन सूर्योदय से पहले ही महिलाएं नदी या तालाब में प्रवेश कर सूर्य देव (सुख समृद्धि के लिए करें सूर्य के 12 मंत्रों का जाप) से प्रार्थना करती हैं और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पूजा का समापन एवं व्रत पारण करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा की डलिया में क्या- क्या महत्वपूर्ण सामग्री होती हैं?
अगर आप भी व्रती हैं तो सूर्य अर्घ्य की विधि और समय फौरन नोट कर लें। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। धर्म और त्यौहारों से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए रहें जुड़े हरजिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।