पूजा घर में रोजाना दीपक जलाने से टाइल्स वाली दीवारों पर काले दाग जम जाते हैं, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। कई लोग इसे रिमूव करने के लिए बाहर से क्लिनर भी खरीदते हैं, लेकिन फिर भी यह बहुत ज्यादा कारगर साबित नहीं हो पाता है।
अगर आपके पूजा घर की हालत कुछ ऐसी ही हैं और आप टाइल्स पर लगे काले दाग को छुड़ाने के घरेलू नुस्खे ढूंढ रहे हैं, तो ये आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए हैं, यहां हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने वाले हैं, जिसे आजमाकर आप अपने पूजा रूम के टाइल्स पर लगे काले दाग को चुटकियों में साफ कर सकते हैं।
पूजा घर के टाइल्स को कैसे साफ करें?![puja room cleaning ideas]()
पूजा घर के टाइल्स पर लगे काले दाग-धब्बों को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट के साथ इनो और बेकिंग सोडा को मिला कर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह जिद्दी दाग को बेहद आसानी से रिमूव करता है। इससे आपके पूजा घर का गंदा टाइल्स मिनटों में साफ हो सकता है।इन तीनों चीजों का पानी के साथ एक घोल बनाकर आप कुछ दिनों के लिए स्टोर भी कर सकते हैं। फिर इसका यूज करके भगवान जी के कमरे को एकदम चकाचक बना सकते हैं, लेकिन यह पेस्ट तैयार करने की सही विधि जानना भी जरूरी है।
इसे भी पढ़ें-फर्श साफ करते वक्त अगर आप भी करती हैं ये गलतियां, तो तुरंत करें बदलाव
डिटर्जेंट की मदद से कैसे बनाएं टाइल्स साफ करने के लिए घोल?
- सबसे पहले एक बाउल में एक ग्लास पानी लें।
- इसमें एक आधा चम्मच डिटर्जेंट डालकर इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- फिर, इसमें आधी चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
- इसके बाद, इसमें एक छोटा पाउच इनो मिलाएं।
- यह घोल बिल्कुल तैयार है, आप इससे पूजा घर का टाइल्स साफ कर सकते हैं।
- इस घोल को टाइल्स पर जहां ज्यादा दाग है, वहां पर डालें।
- फिर, इसे ब्रश की मदद से रगड़ दें।
- इसे तब तक रगड़ें, जब तक टाइल्स सफेद न दिखने लगे।
- ऐसा करने के बाद, आप देखेंगे कि टाइल्स एकदम नए जैसा चमकने लगा है।
- अंत में साफ पानी डालकर टाइल्स को क्लीन कर लें।
- बस, आपके घर का भगवान जी का कमरा बिल्कुल चकाचक दिखने लगेगा।
इसे भी पढ़ें-10 मिनट में चमकाना है काला सोना, तो बिना खर्च किए इन चीजों से करें साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों