किचन की सफाई के लिए हम अक्सर माइक्रोफाइबर क्लोथ या डिश क्लोथ का इस्तेमाल करते हैं। ये टॉवल या कपड़े सफाई के लिए बढ़िया होते हैं। इन हल्के फैब्रिक वाले कपड़ों को धोना भी आसान है।
हालांकि, आपने नोटिस किया होगा कि कुछ समय बाद इनमें से बदबू आने लगती है। किचन टॉवल से आने वाली बदूब एक आम समस्या है जिसका सामना कई लोग करते हैं।
बार-बार धोने के बाद भी किचन टॉवल में से बदबू आना बंद नहीं होती। इसलिए हम आपके लिए ऐसा तरीका लाए हैं, जिससे यह बदबू भी दूर होगी और कपड़ा साफ भी होगा। मगर इससे पहले इस बदबू का कारण जान लें।
धोने के बाद भी क्यों आती है तौलिये से बदबू
काउंटर पोंछने से लेकर बर्तन सुखाने तक, रसोई के तौलिये नियमित रूप से नमी के संपर्क में आते हैं। पानी के लगातार संपर्क में रहने से उनमें बैक्टीरिया और फफूंदी पन सकती है। खासकर जब तौलिये को लंबे समय तक नम छोड़ दिया जाता है। बैक्टीरिया तौलिये पर बचे अवशेषों को खाते हैं, जिससे दुर्गंध पैदा होती है।
रसोई के तौलिये से बदबू आने का एक और कारण हार्ड वॉटर भी हो सकता है। इसमें मौजूद कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज साबुन के साथ मिलकर अवशेष बना सकते हैं। यह जमाव कपड़े में गंदगी, बैक्टीरिया और गंध को फंसाता है, जिससे आपके तौलिये धोने के बाद भी बासी गंध देते हैं।
रसोई के तौलिये को धोने के बाद ठीक से न सुखाने से भी अप्रिय गंध आ सकती है। अगर तौलिये को बहुत देर तक गीला छोड़ दिया जाए या पूरी तरह से न सुखाया जाए, तो यह नमी वाला वातावरण बनाता है जहां बैक्टीरिया पनप सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: घर पर रखी इन चीजों की मदद से करें किचन के कपड़ों की सफाई, बदबू और दाग भी होंगे दूर
कास्टिक सोडा से बदबूदार किचन टॉवल कैसे साफ करें
एक बार जब आपके किचन टॉवल में लगातार बदबू आने लगे, तो उन्हें नियमित रूप से धोना उन्हें फ्रेश रखने के लिए काफी नहीं हो सकता है। आप कास्टिक सोडा की मदद से तौलिये को साफ भी कर सकते हैं और बदबू को दूर कर सकते हैं।
जरूरी सामग्री-
- कास्टिक सोडा
- रबड़ के दस्ताने
- एक बड़ी बाल्टी
- गर्म पानी
- 1 छोटा चम्मच सिरका
क्या करें-
- सबसे पहले दस्ताने पहन लें। इससे आपको सोडा से किसी तरह का स्किन इंफेक्शन नहीं होगा।
- अब एक बड़ी बाल्टी 2 लीटर गर्म पानी डालें और फिर कास्टिक सोडा और नमक डालकर मिला लें।
- अपने रसोई के तौलिये को कास्टिक सोडा के घोल में पूरी तरह से डुबोएं। ध्यान रखें कि तौलिये पूरी तरह से भीग गए हों और पानी में इधर-उधर घूमने के लिए पर्याप्त जगह हो, जिससे घोल रेशों में घुस जाए।
- तौलियों को लगभग 30 मिनट से एक घंटे तक भीगने दें। इससे कास्टिक सोडा को जमा हुए अवशेषों, ग्रीस और बैक्टीरिया को तोड़ने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा, जो गंध पैदा कर रहे हैं।
- भिगोने के बाद, तौलिये को घोल से निकालें और ठंडे पानी से अच्छी तरह धोएं।
- ठंडे पानी से धोने के बाद कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट का उपयोग करके कपड़ों को फिर से धोएं।
- धोने के बाद अपने तौलिये को पूरी तरह से सुखाना सुनिश्चित करें। इसे तेज धूप में सुखाएं, ताकि गंध फैलाने बैक्टीरिया मर जाएं।
किचन टॉवल को हमेशा साफ रखने के टिप्स-
- तौलियों को नियमित रूप से धोएं। बैक्टीरिया और बदबू को पनपने से रोकने के लिए हर 2-3 दिन में तौलियों को धोना चाहिए।
- गर्म पानी का इस्तेमाल करें गर्म पानी में तौलियों को धोने से बैक्टीरिया मर सकते हैं और ग्रीस, तेल और डिटर्जेंट के अवशेषों को ज्यादा प्रभावी ढंग से हटाने में मदद मिल सकती है।
- फैब्रिक सॉफ्नर के उपयोग से बचें। फैब्रिक सॉफ्नर तौलियों पर एक परत छोड़ सकता है जो बदबू को फंसाता है और अवशोषण को कम करता है। इसके बजाय, तौलिये धोते समय सिरका मिला लें।
- तौलियों को पूरी तरह से हवा में सुखाएं। हर बार इस्तेमाल के बाद तौलियों को पूरी तरह से सूखने के लिए तेज धूप में डालें। अगर आप उन्हें ढेर में या कपड़े धोने की टोकरी में गीला छोड़ देते हैं, तो बैक्टीरिया और फफूंदी जल्दी से विकसित हो सकते हैं।
- धोने में कास्टिक या बेकिंग सोडा या सिरका का उपयोग करें यदि आप देखते हैं कि आपके तौलिये फिर से बदबूदार होने लगे हैं, तो उन्हें आधा कप बेकिंग सोडा या सिरके से धोने का प्रयास करें। ये प्राकृतिक गंध न्यूट्रलाइजर हैं और तौलिये को लंबे समय तक फ्रेश महक रखने में मदद कर सकते हैं।
आप भी इस तरीके से कपड़े की सफाई कर सकते हैं। कास्टिक सोडा का इस्तेमाल बेकिंग सोडा की तरह घर की क्लीनिंग में भी किया जा सकता है।
अगर इस लेख को लेकर आपके मन में कोई ख्याल है, तो इस हमें कमेंट करके बताएं। यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक करें और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों