घर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए लोग डेकोरेशन आइटम से लेकर लाइट का इस्तेमाल करते हैं। इन सामान के साथ अक्सर महिलाएं घर की सुबह शाम सफाई भी करती हैं। लेकिन इसके बावजूद कई बार मम्मी लोग कहती हैं कि साफ करने के बाद भी फर्श की चमक क्यों जा रही है। बता दें कि इसके पीछे का कारण सफाई के दौरान की जाने वाली गलतियां हैं।
इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे फर्श क्लीनिंग के दौरान भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। अगर आप ऐसा करती हैं, तो नई फर्श भी पुरानी जैसी लगने लगेगी।
पोछा लगाते समय की जाने वाली गलतियां
फर्श साफ करने की बात आती है, तो हम अक्सर पोछा लगाने के बारे में लगाते हैं। अक्सर फर्श पर गंदगी गिरने पर हम सभी तुरंत पोछा लगाने लग जाते हैं। लेकिन हर चीज पर पोछा लगाना धीरे-धीरे फर्श की चमक को खत्म कर सकता है। इसके अलावा सफाई के दौरान नियमित रूप से पोछा लगाने का पानी बदलना भी जरूरी है। गंदे पानी का इस्तेमाल करने से गंदगी और मैल फर्श पर फैल जाएगा, न कि उसे हटाएगा। पोछा लगाने की पूरी प्रक्रिया के दौरान साफ पानी का इस्तेमाल करें, इससे आप चमकदार फर्श पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-बाजार से खरीदने के बजाय घर पर इन तीन चीजों से बनाएं Floor Cleaner, दाग धब्बों से मिलेगा मिनटों में छुटकारा
गलत फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल
फर्श पर लगे दाग को हटाने के लिए हम सभी क्लीनिंग प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं। किसी भी दाग को साफ करने के लिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आप अपने फर्श के लिए कैसे क्लीनिंग प्रोडक्ट चुन रही हैं। बिना सोचे-समझे फ्लोर क्लीनर को खरीदना फर्श को खराब कर सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कई क्लीनर में कठोर रसायन होते हैं जो फर्श को नुकसान पहुंचने के साथ रंग या कुछ खास तरह के फ्लोरिंग पर दाग छोड़ सकता है।
क्लीनिंग के लिए गंदे कपड़े और उपकरण का इस्तेमाल
फर्श के लिए अलग-अलग प्रकार के क्लीनिंग प्रोडक्ट के साथ डिवाइस जैसे फर्श स्क्रबर, मोप्स, झाड़ू, ब्रश और कपड़े की नियमित सफाई के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार लोग गंदे औजारों का उपयोग करते हैं, जो गंदगी और मैल को प्रभावी ढंग से हटाने के बजाय उसे फैला सकता है।
जिद्दी दाग को हटाते वक्त
फर्श पर लगे दाग और निशानों को हटाने के लिए लोग उन पर ढेर सारा क्लीनिंग सॉल्यूशन लगाकर उसे हटाने लगते हैं। क्योंकि क्लीनर प्रोडक्ट में मौजूद केमिकल की मात्रा आपके फर्श को खराब कर सकता है। ऐसे में क्लीनर को डायरेक्ट डालने से पहले उस पर लिखे नोट को जरूर पढ़ें।
इसे भी पढ़ें-घर पर बने सिर्फ 1 घोल से मैले हो चुके मार्बल फ्लोर को चमकाएं, लगेगा नया जैसा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों