
Furniture markets in lucknow: हमारे और आपके घर की शोभा बढ़ाने में फर्नीचर का महत्वपूर्ण योगदान होता है। अगर बेड रूम से लेकर लिविंग रूम में घर के अनुसार और पसंदीदा फर्नीचर लगा होता है तो घर की खूबसूरती काफी कमाल की लगती है। वहीं अगर घर के मुताबिक फर्नीचर न हो तो घर रंग फीका लगत है।
घर के लिए जब भी फर्नीचर खरीदने की बात होती है, तो हम और आप सस्ते और बेस्ट फर्नीचर मार्केट की तलाश में दूर तक निकल जाते हैं, लेकिन फिर भी मन मुताबिक फर्नीचर नहीं मिलता है।
अगर आप भी नवाबों के शहर लखनऊ में या इस शहर के आसपास रहते हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में लखनऊ में मौजूद कुछ बेहतरीन और सस्ते फर्नीचर मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप जमकर खरीदारी कर सकते हैं।

नवाबों के शहर लखनऊ में बेस्ट फर्नीचर मार्केट का जिक्र होता है, तो सबसे पहले आलमबाग मार्केट का नाम जरूर शामिल रहता है। यह काफी पुराना और बड़ा मार्केट माना जाता है।
लखनऊ का आलमबाग मार्केट फर्नीचर के एक से एक बेहतरीन वैरायटी के लिए जाना जाता है। इस मार्केट से बेडरूम से लेकर लिविंग रूम और बालकनी के लिए बेहतरीन और सस्ते दामों पर फर्नीचर खरीद सकते हैं। यहां आप सोफा सेट से लेकर बेड, कुर्सी और होम डेकोरेटिव की कई चीजों को भी बहुत कम दाम पर खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: फर्नीचर लेना है तो नोएडा के इन सस्ते मार्केट और स्टोर को करें एक्सप्लोर

लखनऊ के उत्तर-पूर्व में मौजूद अलीगंज के पुराना शहर होने के साथ-साथ एक फेमस शहर भी है। इस शहर में दर्जन से भी अधिक फर्नीचर की दुकान मौजूद है, जहां खरीदारी के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। (पोर्टेबल फर्नीचर के पांच फायदे)
अलीगंज मार्केट में आप सिंगल बेड करीब 7 हजार से नीचे और डबल बेड करीब 10-12 हजार रुपये के आसपास खरीद सकते हैं। इसके अलावा यहां आप डिजाइनर टेबल से लेकर डिजाइनर कुर्सी या फिर अन्य फर्नीचर किफायती दामों पर खरीद सकते हैं। होम डेकोरेटिव की कई चीजों को भी बहुत कम दाम पर खरीद सकते हैं।

लखनऊ में स्थित फैजाबाद रोड से लेकर हुसेरिया तक बहुत सारी दुकानें हैं, जो फर्नीचर के लिए बेस्ट जगह मानी जाती हैं। यहां सिर्फ स्थानीय शहर के लोग ही नहीं, बल्कि अन्य शहरों से भी खरीदारी के लिए पहुंचते हैं।
फैजाबाद रोड मार्केट से आप किफायती दामों पर सिंगल बेड और डबल बेड खरीद सकते हैं। यहां से आप कुर्सी, स्टडी टेबल, डिनर टेबल, लेदर सोफा सेट और एक से एक बेहतरीन और सस्ते दामों पर होम डेकोरेटिव भी कर सकते हैं। इस मार्केट में आधुनिक और प्राचीन समय के मिश्रण की तरह एलिगेंट फर्नीचर लुक देख सकते हैं।

इस आर्टिकल में पहले ही बता चुके हैं कि आलमबाग लखनऊ का एक बड़ा और सबसे पुराना मार्केट है। इस मार्केट में मौजूद होम स्टाइल की दुकान फर्नीचर की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करती है। (दिल्ली के बेस्ट फर्नीचर मार्केट्स)
यह दुकान सस्ते दामों पर एक से एक बेहतरीन बेड, टेबल, कुर्सी, स्टडी टेबल, डिनर टेबल, लेदर सोफा सेट और होम डेकोरेटिव ग्राहकों के लिए प्रस्तुत करती है। इस दुकान में आप लकड़ी के फर्नीचर से लेकर प्लाईवुड के फर्नीचर को बहुत कम दामों पर खरीद सकते हैं। कहा जाता है कि यहां होम डिलेवरी की सुविधा भी मिलती है।
इसे भी पढ़ें: नोएडा की इन मार्केट्स में मिलता है सारा सामान, जमकर करें शॉपिंग
लखनऊ में फर्नीचर खरीदने के लिए आप अन्य कई मार्केट्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए आप चारबाग, फैजुल्लागंज, आलमनगर और सुंदर नगर जैसी जगहों में स्थित दुकानों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-whatshot, housing
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।