Cheapest Furniture Market In Noida In Hindi: किसी भी घर की शोभा बढ़ाने के लिए फर्नीचर का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है। अगर मनपसंद फर्नीचर घर में न हो तो घर का रंग फीका लगता है। साफ और डिजाइनर फर्नीचर घर के लोगों की लाइफस्टाइल को भी दर्शाता है। अगर घर पर कोई मेहमान भी आता है तो अंदर से शर्मिंदगी का डर नहीं रहता है।
लेकिन नोएडा जैसी जगहों पर फर्नीचर मार्केट है या नहीं, इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं, इसलिए फर्नीचर खरीदने के लिए कई लोगों को किसी अन्य स्थान पर जाना पड़ता है।
ऐसे में अगर आप भी फर्नीचर खरीदने के लिए नोएडा से बाहर नहीं जाना चाहते हैं तो हम आपको नोएडा में मौजूद उन मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां किफायती दामों पर घर के लिए नए और ट्रेंडी फर्नीचर खरीद सकते हैं। (Cheapest Furniture Market In Noida In Hindi)आइए जानते हैं।
शायद इस फर्नीचर मार्केट के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे, क्योंकि इस मार्केट को कई लोग बंजारा मार्केट के नाम से भी जानते हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मौजूद यह मार्केट सबसे फेमस और सस्ते मार्केट में से एक है।
यहां सिंगल बेड 7 हज़ार से नीचे और डबल बेड 10-12 हज़ार रुपये के आसपास खरीद सकते हैं। यह मार्केट सिर्फ बेड ही नहीं बल्कि, डिजाइनर टेबल से लेकर डिजाइनर कुर्सी या फिर अन्य फर्नीचर किफायती दामों पर खरीद सकते हैं। यह आप किफायती दामों पर सोफा सेट भी खरीद सकते हैं।(भारत पुराने और सस्ते मार्केट)
इसे भी पढ़ें:पटना के सस्ते स्ट्रीट मार्केट्स, जमकर करें शॉपिंग
शाहबेरी फर्नीचर बाजार के बाद आप ब्रह्मपुत्र मार्केट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। ब्रह्मपुत्र नोएडा के चुनिंदा मार्केट और सस्ते मार्केट में से एक है। यहां हर तरह की फर्नीचर की खरीदारी किफायती दामों में की जा सकती है।
इस मार्केट में डाइनिंग सेट से लेकर सोफा या फिर बेड से लेकर कुर्सी या फिर अन्य फर्नीचर बहुत कम दामों में कर सकते हैं। फर्नीचर क्वालिटी के मामले में यह मार्केट टॉप में शामिल रहता है।
जिस तरह दिल्ली का सरोजनी या लाजपत मार्केट फेमस है ठीक उसी तरह नोएडा का अट्टा मार्केट भी काफी फेमस मार्केट है। वैसे तो कई लोग इस मार्केट को फैशनेबल कपड़ों के लिए जानते हैं, लेकिन कहा जाता है कि यह सस्ते-सस्ते मार्केट फर्नीचर के लिए भी फेमस है।
यहां आपको विंटेज टाइप का फर्नीचर या फिर लेटेस्ट डिजाइन फर्नीचर भी मिल जाएंगे। बेड से लेकर टेबल, सोफा या फिर घर को सजाने के लिए अन्य हैंडीक्राफ्ट आइटम्स भी किफायती दामों पर मिल जाते हैं। (सूरत के फेमस और सस्ते स्ट्रीट मार्केट्स)
इसे भी पढ़ें:सस्ते में खरीदनी है जींस तो दिल्ली की इन मार्केट को करें एक्सप्लोर
शाहबेरी फर्नीचर बाजार, ब्रह्मपुत्र मार्केट और अट्टा मार्केट के अलावा नोएडा के अन्य मार्केट या मॉल में फर्नीचर खरीदने के लिए जा सकते हैं। जैसे- द ग्रेट इंडियन प्लेस मॉल में मौजूद 'होम टाउन', सेक्टर-10 में मौजूद 'रॉयलोक फर्नीचर' और सेक्टर-104 में मौजूद वुडन स्ट्रीट में जाकर भी खरीदारी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।