सस्ते में खरीदनी है जींस तो दिल्ली की इन मार्केट को करें एक्सप्लोर

क्वालिटी के साथ-साथ सस्ते में अगर आप जींस खरीदना चाहती हैं तो दिल्ली की इन मार्केट का चक्कर जरूर लगाएं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-07-20, 19:17 IST
jeans cheapest market

परफेक्ट जींस हमारे पूरे लुक को बदल देती है। अक्सर महिलाएं अपनी वॉर्डरोब में अलग-अलग तरह की जींस रखना पसंद करती हैं। क्या आप भी जींस की शौकीन हैं? इसके लिए आप हजारों रूपये ऑनलाइन शॉपिंग पर खर्च करती हैं? लेकिन कई ऐसी महिलाएं भी होती हैं, जिन्हें सस्ते में अच्छी जींस खरीदने का शौक होता है। अगर आप डिफरेंट कलर्स से लेकर पैर्टन तक में ट्रेंडी जींस खरीदना चाहती हैं तो आपको दिल्ली की इन मार्केट को एक्सप्लोर करना चाहिए। इस बात से तो आप वाकिफ हैं कि दिल्ली की मार्केट में कपड़े बेहद सस्ते और अच्छे मिलते हैं।

मोहन सिंह प्लेस

mohan singh market for jeans shopping

कनॉट प्लेस में आपको खाने से लेकर शॉपिंग तक का सारा सामान मिल जाएगा। हालांकि, ज्यादातर लोग यहां के कुछ ही मार्केट जैसे पालिका बाजार और जनपथ के बारे में ही जानते हैं, लेकिन अगर आपको कम दाम में जींस खरीदनी है तो आपको मोहन सिंह प्लेस जाना चाहिए। यहां आपको हजारों की संख्या में ग्राहक मिलेंगे।

कैसे पहुंचें- मोहन सिंह प्लेस जाने के लिए आपको राजीव चौक मेट्रो स्टेशन उतरना होगा। यहां से आप चाहें तो ऑटो ले सकते हैं या फिर पैदल भी जा सकती हैं। 349, 359, 450, 552 नंबर बस भी आपको इसके आस पास उतारेगी।

कालिंदी कुंज मार्केट

kalindi kunj market for jeans shopping

जब बात सस्ती जींस की आती है तो यह नहीं हो सकता कि हम कालिंदी कुंज का नाम न लें। यह मार्केट सबसे ज्यादा जींस के लिए ही फेमस है। यहां पर ज्यादातर ब्रैंड्स की फैक्ट्री हैं, जहां आपको डिस्काउंट पर एक से बढ़कर एक जींस मिल जाएंगी। यहां आपको जींस पर 50-60% की छूट मिलेगी। अब आप खुद सोचिए कि यहां आपको एक जींस की कीमत कितनी पड़ेगी।

कैसे पहुंचें- आप यहां पिंक लाइन मेट्रो से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा यहां बस नंबर 403, 443 और 507 भी जाती है।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के इस हाट में मिलती हैं ये बेहतरीन चीजें, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर


सरोजनी मार्केट

अगर आप सस्ते में जींस खरीदना चाहती हैं तो आपको सरोजनी मार्केट जाना चाहिए। इस मार्केट के बारे में आपने जरूर सुना होगा? यहां जीस के दाम 100 रूपये से शुरू हैं। लेकिन आपको 100 रूपये की भी जींस आसानी से मिल जाएंगी। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको यहां ट्रेंडी जींस मिलेंगी। डिफरेंट कलर्स से लेकर पैर्टन तक यह मार्केट जींस का भंडार है।

कैसे पहुंचें- सरोजनी नगर मार्केट पहुंचने के लिए आईएनए मेट्रो पर उतरें। वहां से 10-20 रुपये का रिक्शा लेकर डायरेक्ट मार्केट जाएं।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली की इन मार्केट से खरीदें 300-400 रुपये में कुर्तियां

टैंग रोड़ मार्केट

tang road market for jeans shopping

दिल्ली की करोल बाग मार्केट में शॉपिंग का सबसे अच्छा सामान मिलता है। यहां से आप जींस की शॉपिंग कर सकती हैं। यहां टैंग रोड मार्केट लगती है, जिसे एशिया की सबसे बड़ी जींस की मार्केट कहा जाता है। यहां आपको 300 रूपये में अच्छी जींस मिल जाएगी। इस मार्केट में थोक में भी जींस मिलती है। देश-विदेश से लोग यहां से ही जींस खरीदते हैं। यहां आपको लड़के-लड़कियों दोनों के लिए जींस मिलेगी। डेनिम जींस की कीमत यहां 200 रूपये है।(मंगलौर में शॉपिंग की जगहें)

कैसे पहुंचें- आप यहां मेट्रो से जा सकती हैं। इसके लिए आपको करोल बाग स्टेशन पर उतरना होगा। इसके बाद यहां से टैंग रोड़ मार्केट जाने के लिए रिक्शा मिल जाएगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP