फर्नीचर हर घर की जरूरत हैं। लोग अपने कंफर्ट व जरूरत के अनुसार फर्नीचर खरीदते हैं और उसे इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी-कभी घर के स्पेस में जरूरत का हर फर्नीचर रख पाना संभव नहीं होता है।
जिसके चलते हमें अपनी जरूरतों के साथ समझौता करना पड़ता है। हालांकि, अगर आप कम स्पेस में भी जरूरत के हर फर्नीचर को रखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको पोर्टेबल फर्नीचर में इनवेस्ट करना चाहिए।
चूंकि ये पोर्टेबल होते हैं, इसलिए इन्हें कम स्पेस में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही पॉकेट फ्रेंडली भी होते हैं, जिसके कारण आपको पैसों को लेकर भी चिंतित होने की जरूरत नहीं होती है।
होती है जगह की बचत
महंगाई के इस दौर में लक्जरिश घर लेना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है। अमूमन लोग अपनी कमाई व बचत के आधार पर छोटा घर की खरीद पाते हैं। लेकिन इससे उन्हें स्पेस की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। अगर आपको भी ऐसी ही प्रॉब्लम हो रही है तो ऐसे में आप पोर्टेबल फर्नीचर का इस्तेमाल करें।
चूंकि इन्हें आसानी से फोल्ड किया जा सकता है, इसलिए वे कम जगह में भी आपकी जरूरतों को आसानी से पूरा करते हैं। इस तरह अपार्टमेंट या छोटे घरों के लिए काफी अच्छे हैं।(जानें कपड़ों के रियूज करने के टिप्स)
होते हैं अधिक फ्लेक्सिबल
पोर्टेबल फर्नीचर का फायदा यह होता है कि ये अधिक फ्लेक्सिबल होते हैं, जिसके कारण इन्हें मूव करना या रिअरेंज करना काफी आसान होता है। इस तरह आप अपने घर के किसी भी हिस्से को मल्टीपर्पस तरीके से इस्तेमाल कर सकती है।
इसे भी पढ़ें-Reuse Tips: होटल से मिलने वाले प्लास्टिक के बॉक्स को ऐसे करें रियूज
ट्रांसपोर्ट में नहीं होती प्रॉब्लम
अमूमन फर्नीचर काफी हैवी होते हैं और इसलिए इन्हें एक-जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना काफी मुश्किल होता है। इस लिहाज से भी पोर्टेबल फर्नीचर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है।
अगर आप ऐसा काम करते हैं, जिसमें आपको बार-बार शिफ्ट करने की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में आप पोर्टेबल फर्नीचर का इस्तेमाल करेंगे तो अच्छा रहेगा।(बच्चों को अखबार पढ़ने से मिलते हैं ये फायदे)
होते हैं मल्टीफंक्शनल
पोर्टेबल फर्नीचर का इस्तेमाल करने का फायदा यह भी है कि आप एक ही फर्नीचर पीस को कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह मल्टीफंक्शनल होते हैं। मसलन, आप सोफे को रात में बेड के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसी तरह, एक फोल्डिंग टेबल को जरूरत पड़ने पर डेस्क या डाइनिंग टेबल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह आपको अपनी हर जरूरत के लिए अलग से फर्नीचर खरीदने की जरूरत महसूस नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें-अखबार की मदद से आप कर सकते हैं ढेर सारे काम, जानें कैसे
पैसों की बचत
अगर आप अपने घर में स्मार्ट तरीके से फर्नीचर को अरेंज करना चाहती हैं तोे ऐसे में पोर्टेबल फर्नीचर यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है। चूंकि पोर्टेबल फर्नीचर को कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है तो ऐसे में आपको कई अलग-अलग तरीके से फर्नीचर नहीं खरीदना पड़ता है, जिससे आपकी पैसों की भी काफी बचत होती है। इतना ही नहीं, पोर्टेबल फर्नीचर भी काफी अफोर्डेबल होते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों