Ac लेना हो या स्मार्ट टीवी, कोलकाता के इन मार्केट में मिलते हैं सस्ते दाम पर इलेक्ट्रॉनिक सामान

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता खूबसूरती के मामले में पूरे भारत में प्रसिद्ध है। इस चर्चित शहर में ऐसे कई फेमस मार्केट्स मौजूद हैं, जहां सस्ते दामों पर इलेक्ट्रॉनिक सामान मिल जाते हैं।

 

know cheapest electronic market in kolkata

Best electronic market in kolkata: कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी है। हुगली नदी के तट पर स्थित कोलकाता को 'सिटी ऑफ जॉय' के नाम से जाना जाता है। यह मुंबई और दिल्ली के बाद देश का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला महानगर है।

कोलकाता पूर्व में ब्रिटिश की राजधानी भी रहा चुका है। यह शहर अपने शानदार अतीत को समेटे हुए हैं। इस खूबसूरत शहर को हर दिन हजारों लोग एक्सप्लोर करने के लिए पहुंचते रहते हैं।

कोलकाता में स्थित विक्टोरिया मेमोरियल, हावड़ा ब्रिज, बिरला मंदिर या मार्बल पैलेस जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हैं, ठीक उसी तरह यहां स्थित कुछ मार्केट्स सस्ते में शॉपिंग के लिए पूरे भारत में फेमस हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कोलकाता के कुछ ऐसे इलेक्ट्रॉनिक मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बहुत कम पैसे में एक से एक बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं।

चांदनी चौक (Chandni Chowk, kolkata)

Chandni Chowk, kolkata

जी नहीं, मैं पुरानी दिल्ली में स्थित चांदनी चौक का जिक्र नहीं कर रहा हूं। कोलकाता में भी एक मार्केट है, जो चांदनी चौक के नाम से जाना जाता है। कोलकाता जैसे शहर में बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मार्केट का जिक्र होता है, तो चांदनी चौक का जिक्र जरूर होता है। यह काफी प्राचीन मार्केट भी माना जाता है।

चांदनी चौक लोकल ब्रांड से लेकर विदेशी ब्रांड के लिए जाना जाता है। यहां एसी से लेकर टीवी या फ्रिज से लेकर अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं। कहा जाता है कि इस मार्केट पेन ड्राइव, यूएसबी केबल, हेडफोन, चार्जर, सीडी से लेकर लैपटॉप और स्मार्टफोन बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं।

  • पता-चांदनी चौक स्ट्रीट, बोबाजार, कोलकाता - 700013

ई मॉल (E-Mall, Kolkata)

E Mall, Kolkata

कोलकाता शहर में किसी बेहतरीन और शानदार मॉल में घूमने और शॉपिंग करने की बात होती है, तो इ-मॉल का जिक्र जरूर होता है। चार मंजिला इस मॉल में कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं।

कहा जाता है कि ई मॉल में करीब 60 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक शॉप है, जहां एक से एक ब्रांडेड सामान खरीद सकते हैं। यहां कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी डिस्काउंट भी मिलता है। इस मॉल में मोबाइल से लेकर लैपटॉप और अन्य एक्सेसरीज बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं।(भारत के पुराने और प्रसिद्ध मार्केट)

  • पता-चित्तरंजन एवेन्यू, एस्प्लेनेड, चांदनी चौक

न्यू मार्केट (New Market, Kolkata)

New Market, Kolkata

कोलकाता में सबसे फेमस मार्केट का जिक्र होता है, तो न्यू मार्केट का नाम जरूर लिया जाता है। कहा जाता है कि इस मार्केट में कई करीब 20 हजार से भी अधिक दुकानें मौजूद हैं।(नोएडा के फर्नीचर मार्केट)

न्यू मार्केट में कपड़े से लेकर घर का सामान और इलेक्ट्रॉनिक सामान बहत कम कीमत पर मिल जाते हैं। कहा जाता है कि यह मार्केट में कंप्यूटर हार्डवेयर, ऑडियो उपकरण, कैमरा, फोन और एसी से लेकर कूलर आदि हजारों किस्म के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के लिए फेमस है। इस मार्केट कई कई सामानों पर भारी डिस्काउंट भी मिलते हैं।

  • पता-धर्मतला, कोलकाता

हातिबागान बाजार (Hatibagan market, Kolkata)

Hatibagan market, Kolkata

हातिबागान बाजार को सिर्फ कोलकाता का ही नहीं, बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल के सबसे पुराने मार्केट में से एक माना जाता है। कहा जाता है कि ब्रिटिश काल में यहां ब्रिटिश अधिकारी भी खरीदारी करने के लिए पहुंचते थे।

हातिबागान बाजार में छोटे से लेकर बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों को लेकर कुछ अधिक ही प्रतिस्पर्धा है, इसलिए यहां कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं। मोबाइल और लैपटॉप यहां सबसे अधिक मिलते हैं।

  • पता-श्री अरबिंदो सारणी रोड, मानिकतला, कोलकाता

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-whatshot.in,imgmedia.lbb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP