जानें नोएडा की इंदिरा मार्केट के बारे में

नोएडा का नाम सुनते ही दिमाग में पार्टी याद आ जाती है, लेकिन यह जगह इससे कई ज्यादा है।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-11-24, 16:15 IST
all about noida indira market

यह कहा जा सकता है कि नोएडा एक हैप्निंग जगह है। यहां के क्लब्स और ऑफिस देखने लायक होते हैं। इसी तरह नोएडा मार्केट के लिए भी बेहद फेमस है। भले ही वह अट्टा हो या ब्रह्मपुत्र मार्केट, यहां ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहता है। क्या आपने नोएडा की इंदिरा मार्केट के बारे में सुना है? यह जगह शॉपिंग के लिए एकदम शानदार है। अगर आप नोएडा में रहती हैं तो आपको एक बार इस मार्केट से खरीदारी जरूर करनी चाहिए।

मार्केट के एंट्री पर आपको कुछ फल वाले नजर आएंगे। जैसे ही आप थोड़ा आगे बढ़ेंगी आप मेन शॉपिंग एरिया में पहुंच जाएंगी। इसके बाद आपको चारों तरफ सारा सामान ही सामान दिखेगा। क्या आप जानना चाहती हैं कि इंदिरा मार्केट में कौन-कौन सी चीजें मिलती हैं? अगर हां तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।

लेस और लटकन खरीदें

where to buy from lace in indira marketसूट और लहंगे को सुंदर बनाने के लिए लेस और लटकन की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। अगर आपको सिंपल से सिंपल ट्रेडिशनल आउटफिट को खूबसूरत बनाना है तो आपके पास लेस जरूर होनी चाहिए। अगर आप भीड़ ज्यादा होने के कारण चांदनी चौक नहीं जा पा रही हैं तो इंदिरा मार्केट जाएं। यहां अंसारी नाम से एक फेमस दुकान है, जहां आपको फैंसी गोटा, बटन, लेस और ट्रिम आसानी से मिल जाएंगे।

शादी के लिए करें शॉपिंग

सर्दियों का सीजन आ गया है, ऐसे में जमकर शादियां होंगी। अगर आप भी शादी के लिए एथनिक आउटफिट खरीदने की सोच रही हैं तो आपको यह मार्केट घूमना चाहिए। इस मार्केट में आपको सूट, कुर्ता, शरारा सब मिल जाएगा। कुर्ते का दाम 499 से शुरू है। इसलिए आप यहां से बजट फ्रेंडली शॉपिंग कर सकती हैं। रेडीमेड ब्लाउज,साड़ी और गाउन यहां सब कुछ मिलता है। आप शॉप में जाकर अपना रेट बता सकती हैं। फिर वह उसी हिसाब से आपको कपड़े दिखाएंगे। (आर्य समाज मार्केट क्यों है खास)

इसे भी पढ़ें:सस्ती शॉपिंग करने के लिए कानपुर की लाल बंगला मार्केट को करें एक्‍सप्‍लोर

इस दिन बंद रहती है मार्केट

why indira market is famousज्यादातर मार्केट किसी न किसी दिन बंद रहती है। इंदिरा मार्केट बुधवार के दिन नहीं लगती है। इसलिए इस हिसाब से ही खरीदारी की तैयारी करें। यह मार्केट 10 बजे लगनी शुरू होती हैं। इसलिए आप आराम से 12 बजे तक मार्केट जा सकती हैं। (आचार्य निकेतन मार्केट के बारे में जानें)

इसे भी पढ़ें:जानें दिल्ली की खान मार्केट क्यों है फेमस?


इस मार्केट से खरीदें यह सामान

why indira market is special

  • सोचिए अगर आप मिक्सी में कुछ बना रही हों और वह खराब हो जाए तब आप क्या करेंगी? हमारे पास आपके इस परेशानी का समाधान है। इस मार्केट में आप इसे केवल 120-150 रूपये में ठीक करवा सकती हैं। आप यहां से अपना पुराना किचन का सामान बेच भी सकती हैं।
  • घर को सजाने के लिए बेडशीट और पर्दे की जरूरत पड़ती है। इंदिरा मार्केट में घऱ को सजाने का सामान मिलता है।
  • यादों को तस्वीरों में कैद करना जरूरी होता है, ताकि हम अच्छे पलों को वापस से याद कर सकें। इसके लिए फोटो फ्रेम बेहद जरूरी होते हैं। इस मार्केट में बेहद सुंदर फ्रेम्स मिलते हैं।

कैसे पहुंचें यह मार्केट?

इंदिरा मार्केट नोएडा सेक्टर 27 में स्थित है। इसके लिए आपको नोएडा सेक्टर 18 के लिए टोकन लेना होगा। इसके बाद रिक्शे से आप इस मार्केट तक आसानी से पहुंच जाएंगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP