भारत का महापर्व यानी दिवाली के दिन लगभग हर घर में लाइट्स न जले ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। इस खास मौके पर हर कोई चाहता है कि अलग-अलग लाइट्स से घर जगमगाता रहे। लेकिन कई लोग दिवाली के दिन घर में लाइट्स इसलिए नहीं लगाते क्योंकि, उनके आसपास सस्ते दामों पर लाइट्स नहीं मिलती हैं।
ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली अपने घर को रोशन में तब्दील करना चाहते हैं और आप बिहार की राजधानी पटना के आसपास रहते हैं तो इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।
इस लेख में हम आपको पटना में मौजूद उन इलेक्ट्रॉनिक मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप किफायती दामों पर एक से एक बेहतरीनडेकोरेटिवलाइट्स खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।
पटना में मौजूद बाकरगंज मार्केट एक ऐसी जगह है जहां दुनिया भर की लाइट्स आपको बहुत कम दाम पर मिल जाएंगी। यहां जापानी लाइट्स से लेकर चाइनीज लाइट्स बहुत किफायती दामों पर मिल जाती हैं।
कहा जाता है यह लाइट्स मार्केट सिर्फ पटना का ही नहीं बल्कि बिहार का सबसे बड़ा मार्केट है। इस मार्केट में 50 रूपये से लेकर 200 रूपये में कलरफुल डेकोरेटिव लाइट्स खरीद सकते हैं। इस मार्केट में बिहार के लगभग सही शहर से लाइट्स खरीदने के लिए लोग पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:धनतेरस के शुभ मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश
पटना शहर का हथवा मार्केट में एक फेमस और सस्ता मार्केट है। इस मार्केट को आपको वो हर लाइट्स मिल जाएंगी जो आप टीवी या फिल्मों में देखते हैं। यहां चाइनीज से लेकर जापानी और भारतीय लाइट्स भी किफायती दामों में पर जाएंगी।
अगर आपको पूरे घर को सजाने के लिए एलईडी लाइट्स खरीदना है तो आप 500 से लेकर 1000 रुपये में खरीद सकते हैं। यहां इलेक्ट्रिक दीये भी बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं। यह मार्केट कपड़ों की शॉपिंग करने के लिए बेस्ट है।(भारत के सस्ते और प्रसिद्ध मार्केट्स)
यह हम सभी जानते हैं कि किसी बड़ी दुकान के मुकाबले छोटी दुकान या फिर किसी स्ट्रीट मार्केट में बहुत ही किफायती दामों पर लाइट्स मिल जाती हैं। अगर आप भी लाइट्स खरीदने के लिए पटना में किसी स्ट्रीट मार्केट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो फिर आपको महेंद्र मार्केट को ज़रूर एक्सप्लोर करें।
इस फेमस स्ट्रीट मार्केट में आप एलइडी लाइट, झूमर, वॉल हैंगिंग लाइट्स और इलेक्ट्रिक दीये की खरीदारी बहुत कम कीमत पर पर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:दिवाली के लिए डेकोरेटिव लाइट्स खरीदनी हैं तो एशिया के सबसे सस्ते मार्केट में पहुंचें
बाकरगंज मार्केट, हथवा मार्केट और महेंद्र मार्केट के अलावा पटना शहर में ऐसे कई सस्ते मार्केट्स हैं जहां आप किफायती दामों पर लाइट्स की खरीदारी कर सकते हैं। खेतान मार्केट, सिटी मार्केट, मौर्या लोक मार्केट और गांधी मैदान के आसपास बहुत की कम दामों पर दिवाली के लिए डेकोरेटिव लाइट्स की खरीदारी कर सकते हैं।(सूरत के फेमस और सस्ते स्ट्रीट मार्केट्स)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।