पटना के इन मार्केट्स से खरीदें दिवाली के लिए किफायती दाम पर डेकोरेटिव लाइट्स

Cheapest Electronic Market In Patna: अगर आप भी दिवाली के लिए डेकोरेटिव लाइट्स खरीदना चाहते हैं तो पटना के इन सस्ते मार्केट को ज़रूर एक्सप्लोर करें।

 

cheap electronic market in patna

भारत का महापर्व यानी दिवाली के दिन लगभग हर घर में लाइट्स न जले ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। इस खास मौके पर हर कोई चाहता है कि अलग-अलग लाइट्स से घर जगमगाता रहे। लेकिन कई लोग दिवाली के दिन घर में लाइट्स इसलिए नहीं लगाते क्योंकि, उनके आसपास सस्ते दामों पर लाइट्स नहीं मिलती हैं।

ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली अपने घर को रोशन में तब्दील करना चाहते हैं और आप बिहार की राजधानी पटना के आसपास रहते हैं तो इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।

इस लेख में हम आपको पटना में मौजूद उन इलेक्ट्रॉनिक मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप किफायती दामों पर एक से एक बेहतरीनडेकोरेटिवलाइट्स खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।

बाकरगंज मार्केट (Bakarganj Market)

Bakarganj Market

पटना में मौजूद बाकरगंज मार्केट एक ऐसी जगह है जहां दुनिया भर की लाइट्स आपको बहुत कम दाम पर मिल जाएंगी। यहां जापानी लाइट्स से लेकर चाइनीज लाइट्स बहुत किफायती दामों पर मिल जाती हैं।

कहा जाता है यह लाइट्स मार्केट सिर्फ पटना का ही नहीं बल्कि बिहार का सबसे बड़ा मार्केट है। इस मार्केट में 50 रूपये से लेकर 200 रूपये में कलरफुल डेकोरेटिव लाइट्स खरीद सकते हैं। इस मार्केट में बिहार के लगभग सही शहर से लाइट्स खरीदने के लिए लोग पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:धनतेरस के शुभ मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

हथवा मार्केट (Hathwa Market)

Hathwa Market

पटना शहर का हथवा मार्केट में एक फेमस और सस्ता मार्केट है। इस मार्केट को आपको वो हर लाइट्स मिल जाएंगी जो आप टीवी या फिल्मों में देखते हैं। यहां चाइनीज से लेकर जापानी और भारतीय लाइट्स भी किफायती दामों में पर जाएंगी।

अगर आपको पूरे घर को सजाने के लिए एलईडी लाइट्स खरीदना है तो आप 500 से लेकर 1000 रुपये में खरीद सकते हैं। यहां इलेक्ट्रिक दीये भी बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं। यह मार्केट कपड़ों की शॉपिंग करने के लिए बेस्ट है।(भारत के सस्ते और प्रसिद्ध मार्केट्स)

महेंद्र मार्केट (Mahendra Market)

Mahendra Market

यह हम सभी जानते हैं कि किसी बड़ी दुकान के मुकाबले छोटी दुकान या फिर किसी स्ट्रीट मार्केट में बहुत ही किफायती दामों पर लाइट्स मिल जाती हैं। अगर आप भी लाइट्स खरीदने के लिए पटना में किसी स्ट्रीट मार्केट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो फिर आपको महेंद्र मार्केट को ज़रूर एक्सप्लोर करें।

इस फेमस स्ट्रीट मार्केट में आप एलइडी लाइट, झूमर, वॉल हैंगिंग लाइट्स और इलेक्ट्रिक दीये की खरीदारी बहुत कम कीमत पर पर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:दिवाली के लिए डेकोरेटिव लाइट्स खरीदनी हैं तो एशिया के सबसे सस्ते मार्केट में पहुंचें

इन मार्केट्स को भी एक्सप्लोर करें

cheapest electronic market in patna

बाकरगंज मार्केट, हथवा मार्केट और महेंद्र मार्केट के अलावा पटना शहर में ऐसे कई सस्ते मार्केट्स हैं जहां आप किफायती दामों पर लाइट्स की खरीदारी कर सकते हैं। खेतान मार्केट, सिटी मार्केट, मौर्या लोक मार्केट और गांधी मैदान के आसपास बहुत की कम दामों पर दिवाली के लिए डेकोरेटिव लाइट्स की खरीदारी कर सकते हैं।(सूरत के फेमस और सस्ते स्ट्रीट मार्केट्स)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP