हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है। इस दौरान भक्त माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय आजमाते हैं। मान्यता है कि इस दौरान जो भी विधि-विधान से पूजन करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और मां दुर्गा का आशीष बना रहता है।
इस साल चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 22 मार्च, गुरुवार से हो रहा है और इसका समापन 30 मार्च को रामनवमी के साथ होगी। ऐसी मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि उन लोगों के लिए विशेष रूप से शुभ होती है जिनकी शादी में देरी हो रही है।
यदि आप भी उनमें से एक हैं जिनकी शादी में किसी प्रकार की अड़चनें आ रही हैं तो आप चैत्र नवरात्रि में कुछ ज्योतिष उपाय आजमा सकते हैं जिससे जल्द शादी के योग बनेंगे और यदि आप शादीशुदा हैं तो दाम्पत्य जीवन को खुशहाल बनाने के लिए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी के कुछ आसान उपाय आजमा सकते हैं।
माता पार्वती का पूजन करें
यदि आपके विवाह में देरी हो रही है तो आप नवरात्रि के दौरान शिव-पारवती मंदिर जाएं और शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। माता पार्वती को सिंदूर चढ़ाएं और उनसे शीघ्र विवाह के साथ अच्छे वर की कामना करें।
खासतौर पर यदि आप अष्टमी तिथि के दिन ये उपाय आजमाती हैं तो आपकी कामना शीघ्र पूरी हो सकती है। यदि आप शादीशुदा हैं और दाम्पत्य जीवन को खुशहाल बनाए रखना चाहती हैं तो चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि को माता गौरा को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें।
इसे जरूर पढ़ें: Chaitra Navratri Wishes In Hindi: चैत्र नवरात्रि के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश
माता गौरा के इन मंत्रों का करें जाप
आप चैत्र नवरात्रि में यदि ' हे गौरी शंकरधांगी यथा त्वम शंकर प्रिया तथा मां कुरु कल्याणी, कांत कांता सुदुर्लभाम' मंत्र का जाप करेंगी तो आपको शीघ्र लाभ होगा और जल्द ही विवाह के योग बनेंगे।
माता कात्यायनी का पूजन करें
यदि आपके विवाह में बिना वजह देरी हो रही है तो आप चैत्र नवरात्रि के दौरान मुख्य रूप से माता कात्यायनी का पूजनकरें। नवरात्रि के पहले दिन से आरंभ करके कम से कम 40 दिनों तक माता का पूजन करें। इससे आपकी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूरी होनी और सुयोग्य वर की प्राप्ति होगी।
पूजन के साथ आपको कात्यायनी माता के मंत्र कात्यायनी महामाये महा योगिन्य धीश्वरी नंद गोप सुतं देवी पतिं में कुरु ते नमः' का जाप करना होगा।
कलश स्थापना करें
मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए नवरात्रि के प्रथम दिन ही विधि-विधान के साथ कलश स्थापना करें और शीघ्र विवाह की कामना करते हुए कलश पर ज्वार उगाएं। कलश पर अखंड ज्योति प्रज्वलित करें और ध्यान रखें कि ये बुझनी नहीं चाहिए। यदि नवरात्रि में 9 दिन तक अखंड ज्योति विधि पूर्वक प्रज्ज्वलित रहती है तो आपके शीघ्र विवाह के योग बनेंगे और कामनाओं की पूर्ति होगी।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: चैत्र नवरात्रि में वास्तु के ये 5 उपाय घर में लाएंगे सुख-समृद्धि
दुर्गा मां की करें पूजा
अगर आपकी कुंडली में राहु दोष है तो आपकी शादी में देरी हो सकती है, इसके लिए आप मां दुर्गा की अधिक से अधिक पूजा करें। पूजन के समय आप दुर्गा सप्तशती का पाठ जरूर करें। इससे आपकी मनोकामनाएं जल्द ही पूरी हो सकती हैं।
श्रृंगार की सामग्री का करें दान
यदि आप दाम्पत्य जीवन को सुखमय बनाए रखना चाहती हैं तो चैत्र नवरात्रि के दौरान श्रृंगार की सामग्री का दान किसी सुहागन स्त्री को करें। इस उपाय से आपके जीवन में सौभाग्य बना रहेगा और व्यर्थ के लड़ाई-झगड़ों से मुक्ति मिलेगी। यदि आपकी शादी नहीं हुई है तो आप जल्द विवाह के लिए मंदिर में सोलह श्रृंगार की सामग्री का दान करें और शादी की प्रार्थना करें।
यहां बताए गए ज्योतिष उपायों से आप अपने घर में खुशहाली बनाए रख सकती हैं और आपकी जल्द शादी के योग बनेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Recommended Video
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों