सेलिब्रिटी होने के जितने फायदे हैं, उतने नुकसान भी। कई बार लोग आपके ड्रेसअप से इंस्पायर होकर आपसे इंस्पिरेशन लेते हैं, वहीं कई बार आपके ड्रेसिंग सेंस को बुरी तरह जज भी किया जाता है। फिल्म इंडस्ट्री हो या टीवी इंडस्ट्री, यह कभी न कभी हर सेलिब्रिटी के साथ जरूर होता है। कभी किसी स्टार के ड्रेस को जज किया जाता है, तो कभी किसी के मेकअप का मजाक बनाया जाता है। ऐसे में इस तरह की जजमेंट को सेलेब्स बेहद नॉर्मली लेते हैं। मगर कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो खास तौर पर अपने बोल्ड आउटफिट्स के लिए जाने जाते हैं, ये आउटफिट्स इतने ज्यादा बोल्ड होते हैं कि हर कोई इन्हें कैरी ही नहीं कर सकता है।
आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही टीवी सेलेब्स के बारे में बताएंगे जो अपने बोल्ड आउटफिट्स के कारण बुरी तरह से ट्रोल किए जा चुके हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इन हसीनाओं के बारे में-
संजीदा शेख-
फेमस टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। मगर कुछ समय पहले उन्हें भी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। बता दें कि साल 2021 में संजीदा एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने हॉल्टर गाउन(Halter Gown) पहना था। हॉल्टर गाउन के साथ संजीदा शेख ने ब्रा नहीं पहनी थी, साथ ही आउटफिट की नेकलाइन बेहद रीवीलिंग थी। संजीदा की इस वीडियो के बाद उन्हें नेगेटिविटी और ट्रोलिंग(Trolling) का सामना करना पड़ा, सोशल मीडिया यूजर्स उन पर कई भद्दे कमेंट्स करने लगे। कुछ यूजर्स कमेंट में उन्हें छिछोरी और बेशर्म भी कह डाला, जब इतने से लोगों का मन नहीं भरा तो लोग उन्हें धर्म से जोड़ने लगे।
उर्फी जावेद-
बिग बॉस ओटीटी में नजर आने वाली उर्फी जावेद(Urfi Javed) को भला कौन नहीं जानता है। बता दें कि उर्फी जावेद खासतौर पर अपने आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं। उनकी फैशन चॉइस अक्सर चर्चा का विषय रहती हैं, अपने आउटफिट्स से ही उर्फी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं। हालांकि फैन फॉलोइंग के साथ-साथ उर्फी को अक्सर उनके आउटफिट्स के लिए ट्रोल भी किया जाता है। यहां तक की लोग कमेंट में यह भी कहते हैं कि उर्फी यह काम हमेशा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए करती हैं।
इसे भी पढ़ें-अपने कॉन्ट्रोवर्शियल बयानों के चलते काफी सुर्खियों में रहे थे यह सेलेब्स
निया शर्मा-
एक्ट्रेस निया शर्मा(Nia Sharma) अपनी एक्टिंग और खूबसूरत अदाओं के लिए जानी जाती हैं। यही वजह है कि अपने फैशन के चलते निया भी लोगों के बीच चर्चा में रहती हैं। हालांकि, बाकी सेलेब्स की तरह निया को भी कई बार सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा ट्रोल किया गया है। कुछ समय पहले निया ने एक ट्यूब-टॉप और व्हाइट पैंट स्टाइल किया था, जिसके बाद यूजर्स ने उनपर कई आपत्तिजनक कमेंट्स किए थे और उन्हें काफी बुरा भला कहा था।
देवोलीना भट्टाचार्जी-
घर-घर में गोपी बहू के नाम से जानी जाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी, टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। मगर उन्हें भी अपने आउटफिट्स के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। बता दें कि कुछ समय पहले देवोलीना ने बेली डांस करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने ऊपर केवल स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई थी। वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोगों ने उनके डांस की तारीफ की, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने देवोलीना के कमेंट बॉक्स में बुरा भला लिखा। लोग यहां तक कहने से भी नहीं चूके कि ‘देखो इस औरत ने तो अपनी शर्म हया तक बेच खाई है’।
इसे भी पढ़े-ंनेहा धूपिया ही नहीं फैट शैमिंग पर ट्रोल होन वाली इन एक्ट्रेसेस ने भी दिया लोगों को करारा जवाब
साक्षी चोपड़ा-
बता दें कि साक्षी चोपड़ा टीवी सीरियल बनाने वाले रामानंद सागर की पोती हैं, जिन्हें आप सभी उनके फेमस टीवी शो रामायण के लिए जानते हैं. उर्फी की तरह ही साक्षी भी अपने डिफरेंट और बोल्ड आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं, उनके आउटफिट्स किसी भी मामले में उर्फी से कम नहीं होते हैं। यही वजह है कि अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए साक्षी भी कई बार ट्रोल की जा चुकी हैं। सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर साक्षी पर को भी उनके आउटफिट्स के चलते निशाना बनाया करते हैं।
तो यह थीं वो सेलेब्स जिन्हें कई मौके पर बोल्ड आउटफिट्स के चलते बुरी तरह से ट्रोल किया गया है। हालांकि यह लिस्ट यहीं तक सीमित नहीं है, ट्रोलर्स किसी को भी अपने गुस्से का शिकार बनाने के बाज नहीं आते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों