समर्स में शार्ट ड्रेस को बनाना है स्टाइल का हिस्सा तो पहले देखें टीवी एक्ट्रेस देवोलीना के यह लुक्स

अगर आप समर्स में शार्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो आपको देवोलीना भट्टाचार्जी  के यह लुक्स जरूर पसंद आएंगे।

devoleena bhattacharjee short dress

समर्स आते ही लड़कियां शार्ट ड्रेस पहनना काफी पसंद करती हैं। यह ना केवल गर्मी को मात देने में मददगार होते हैं, बल्कि इसके कारण आप अपने लुक को भी स्पाइस अप आसानी से कर सकती हैं। वैसे जब शार्ट ड्रेस की बात होती है तो अधिकतर लड़कियां टॉप व डेनिम शार्ट्स पहनती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो शार्ट ड्रेस को भी एक नहीं बल्कि कई तरह से स्टाइल करके पहन सकती हैं और अपने वार्डरोब को अपडेट करने के लिए आप अपनी फेवरिट टीवी एक्ट्रेस के लुक्स से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसी ही एक अदाकारा है देवोलीना भट्टाचार्जी। छोटे परदे पर भोली-भाली बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं। वह अपनी एसेसरीज से लेकर अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कभी नहीं चूकतीं। उनके वार्डरोब में आपको सिर्फ इंडियन वियर ही नहीं, बल्कि शार्ट ड्रेसेज का भी अच्छा खासा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। देवोलीना के शार्ट ड्रेस लुक्स भी काफी स्टाइलिश होते हैं। तो चलिए आज हम आपको टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के कुछ शार्ट ड्रेस लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी अपने वार्डरोब का हिस्सा आसानी से बना सकती हैं-

पहला लुक

देवोलीना का यह लुक स्टाइल और कंफर्ट दोनों ही लिहाज से एकदम परफेक्ट है। इस लुक में देवोलीना ने tees_nd_more द्वारा स्टाइल की हुई शार्ट ड्रेस पहनी है। लाइट पिंक कलर की इस शार्ट ड्रेस में फ्लोरल लुक इसे और भी खास बना रहा है। वहीं इसके साथ देवोलीना ने shopping_tweets ब्रांड के shell ईयररिंग्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। नेचुरल मेकअप और पोनीटेल हेयरस्टाइल से देवोलीना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

इसे भी पढ़ें:अपने लुक को स्पाइसअप करने के लिए देवोलीना की तरह पहनें स्टाइलिश ईयररिंग्स

दूसरा लुक

devoleena bhattacharjee short dress looks inside

देवोलीना का यह शार्ट ड्रेस लुक सिंपल होने के बावजूद भी काफी स्टाइलिश है। इस लुक में देवोलीना ने paparazzicloset ब्रांड का आउटफिट कैरी किया है। व्हाइट कलर के इस टॉप के साथ लाइट कलर का शार्ट लूज पैंट को टीमअप किया है। वहीं yugenvibe ब्रांड की एसेसरीज को देवोलीना ने अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। फुटवियर में देवोलीना ने स्नीकर्स को कैरी किया है। मेकअप को देवोलीना ने काफी इंटरस्टिंग लुक दिया है और हेयर्स में फ्रंट ब्रेड विद हाफ बन बनाया है।

तीसरा लुक

devoleena bhattacharjee short dress looks inside

अगर आप समर्स में अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में देवोलीना के इस लुक को देखें। इस लुक में देवोलीना ने मल्टीकलर शार्ट ड्रेस पहनी हैं। जिसके साथ उन्होंने yugenvibe ब्रांड के ईयररिंग्स कैरी किए हैं। वहीं मेकअप में देवोलीना ने डार्क लिप्स और ग्रीन आईशैडो को जगह दी है। देवोलीना का यह समर लुक यकीनना काफी इंटरस्टिंग है।

इसे भी पढ़ें:देवोलीना की सोसायटी में एक व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव, देवोलीना भी होम क्वारंटीन में


चौथा लुक

devoleena bhattacharjee short dress looks inside

इस लुक में देवोलीना ने ब्लैक कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। paparazzicloset ब्रांड की इस ब्लैक शार्ट ड्रेस के स्लीव्स पर नेट को रफल्स लुक दिया है। इसके साथ देवोलीना ने yugenvibe ब्रांड की एसेसरीज कैरी की है। सटल मेकअप और बन हेयरस्टाइल से देवोलीना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

देवोलीना के इन लुक्स को देखने के बाद आपको भी शार्ट ड्रेस को स्टाइल करने में किसी तरह का कन्फ्यूजन नहीं होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@devoleena,Insta)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP