herzindagi
devoleena bhattacharjee short dress

समर्स में शार्ट ड्रेस को बनाना है स्टाइल का हिस्सा तो पहले देखें टीवी एक्ट्रेस देवोलीना के यह लुक्स

अगर आप समर्स में शार्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो आपको देवोलीना भट्टाचार्जी  के यह लुक्स जरूर पसंद आएंगे।
Editorial
Updated:- 2020-06-08, 19:15 IST

समर्स आते ही लड़कियां शार्ट ड्रेस पहनना काफी पसंद करती हैं। यह ना केवल गर्मी को मात देने में मददगार होते हैं, बल्कि इसके कारण आप अपने लुक को भी स्पाइस अप आसानी से कर सकती हैं। वैसे जब शार्ट ड्रेस की बात होती है तो अधिकतर लड़कियां टॉप व डेनिम शार्ट्स पहनती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो शार्ट ड्रेस को भी एक नहीं बल्कि कई तरह से स्टाइल करके पहन सकती हैं और अपने वार्डरोब को अपडेट करने के लिए आप अपनी फेवरिट टीवी एक्ट्रेस के लुक्स से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसी ही एक अदाकारा है देवोलीना भट्टाचार्जी। छोटे परदे पर भोली-भाली बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं। वह अपनी एसेसरीज से लेकर अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कभी नहीं चूकतीं। उनके वार्डरोब में आपको सिर्फ इंडियन वियर ही नहीं, बल्कि शार्ट ड्रेसेज का भी अच्छा खासा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। देवोलीना के शार्ट ड्रेस लुक्स भी काफी स्टाइलिश होते हैं। तो चलिए आज हम आपको टीवी एक्ट्रेस देवोलीना  भट्टाचार्जी के कुछ शार्ट ड्रेस लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी अपने वार्डरोब का हिस्सा आसानी से बना सकती हैं-

पहला लुक

 

 

 

 

View this post on Instagram

Happy Vibes 🌸 . . . Outfit @tees_nd_more Jewellery by @shopping_tweets #devoleenabhattacharjee #attitudeofgratitude #vibes #happiness

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) onApr 27, 2020 at 1:36am PDT

देवोलीना का यह लुक स्टाइल और कंफर्ट दोनों ही लिहाज से एकदम परफेक्ट है। इस लुक में देवोलीना ने tees_nd_more द्वारा स्टाइल की हुई शार्ट ड्रेस पहनी है। लाइट पिंक कलर की इस शार्ट ड्रेस में फ्लोरल लुक इसे और भी खास बना रहा है। वहीं इसके साथ देवोलीना ने shopping_tweets ब्रांड के shell ईयररिंग्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। नेचुरल मेकअप और पोनीटेल हेयरस्टाइल से देवोलीना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

इसे भी पढ़ें: अपने लुक को स्पाइसअप करने के लिए देवोलीना की तरह पहनें स्टाइलिश ईयररिंग्स

दूसरा लुक

devoleena bhattacharjee short dress looks inside

देवोलीना का यह शार्ट ड्रेस लुक सिंपल होने के बावजूद भी काफी स्टाइलिश है। इस लुक में देवोलीना ने paparazzicloset ब्रांड का आउटफिट कैरी किया है। व्हाइट कलर के इस टॉप के साथ लाइट कलर का शार्ट लूज पैंट को टीमअप किया है। वहीं yugenvibe ब्रांड की एसेसरीज को देवोलीना ने अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। फुटवियर में देवोलीना ने स्नीकर्स को कैरी किया है। मेकअप को देवोलीना ने काफी इंटरस्टिंग लुक दिया है और हेयर्स में फ्रंट ब्रेड विद हाफ बन बनाया है।

 

तीसरा लुक

devoleena bhattacharjee short dress looks inside

अगर आप समर्स में अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में देवोलीना के इस लुक को देखें। इस लुक में देवोलीना ने मल्टीकलर शार्ट ड्रेस पहनी हैं। जिसके साथ उन्होंने yugenvibe ब्रांड के ईयररिंग्स कैरी किए हैं। वहीं मेकअप में देवोलीना ने डार्क लिप्स और ग्रीन आईशैडो को जगह दी है। देवोलीना का यह समर लुक यकीनना काफी इंटरस्टिंग है।

इसे भी पढ़ें: देवोलीना की सोसायटी में एक व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव, देवोलीना भी होम क्वारंटीन में

 


चौथा लुक

devoleena bhattacharjee short dress looks inside

इस लुक में देवोलीना ने ब्लैक कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। paparazzicloset ब्रांड की इस ब्लैक शार्ट ड्रेस के स्लीव्स पर नेट को रफल्स लुक दिया है। इसके साथ देवोलीना ने yugenvibe ब्रांड की एसेसरीज कैरी की है। सटल मेकअप और बन हेयरस्टाइल से देवोलीना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

देवोलीना के इन लुक्स को देखने के बाद आपको भी शार्ट ड्रेस को स्टाइल करने में किसी तरह का कन्फ्यूजन नहीं होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@devoleena,Insta)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।