herzindagi
stats acting performance

बचपन में ही इन सेलेब्स ने कर लिया था एक्टिंग में अपना डेब्यू

 ऐसे कई बॉलीवुड सेलेब्स हैं जिन्होंने बचपन में ही एक्टिंग में डेब्यू कर लिया था। आइए उन सेलेब्स के बारे में जानें कुछ ख़ास बातें। 
Editorial
Updated:- 2022-05-02, 12:09 IST

ऐसा कहा जाता है कि कुछ लोग असाधारण प्रतिभा के साथ पैदा होते हैं और बहुत से बॉलीवुड सेलेब्स के मामले में यह बिल्कुल सच है। आज के समय में ऐसे कई बॉलीवुड स्टार है, जो अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं, इन्होंने देश-विदेश में भी अपना नाम रोशन किया है। लेकिन एक्टिंग स्किल्स इनमें नेचुरली ही हैं। शायद यही कारण है कि बेहद ही कम उम्र में इन सेलेब्स ने परदे पर अपना डेब्यू कर लिया था।

भले ही बड़े होने पर उन्होंने बतौर लीड काम किया हो, लेकिन बचपन में भी वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी एक्टिंग स्किल्स और मासूमियत का जलवा परदे पर बिखेर चुके हैं। इन्होंने बहुत ही कम समय में दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। आलिया भट्ट से लेकर श्रीदेवी से लेकर आमिर खान तक, इन सभी कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन तब से किया जब वे नन्हे-नन्हे बच्चे थे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बचपन में ही अपनी एक्टिंग में डेब्यू कर लिया था-

आलिया भट्ट

alia bhat

हाईवे और राजी जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आने वाली आलिया जल्द ही हॉलीवुड में भी काम करेंगी। लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता के प्रोडक्शन में बनी फिल्म संघर्ष से की थी। यह फिल्म साल 1999 में आई और आलिया उस समय महज 6 साल की थी। उन्होंने फिल्म में रीत के बचपन का किरदार निभाया था।

इसे जरूर पढ़ें:आलिया भट्ट जैसा फिगर और खूबसूरती पाने के लिए फॉलो करें उनके दिए हुए टिप्स

आमिर खान

आमिर खान को यूं ही बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता है। एक्टिंग से उनका नाता बचपन का है। वह एक नहीं, बल्कि दो-दो फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुके हैं। जहां साल 1973 में आई फिल्म यादों की बारात को उनके अंकल नासिर हुसैन ने डायरेक्ट किया था, वहीं 1974 में आई फिल्म मदहोश में प्रोड्यूसर खुद उनके पिता ताहिर हुसैन थे।

इमरान खान

अपने मामा के नक्शेकदम पर चलते हुए इमरान खान भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दो फिल्मों में नजर आए थे। जिसमें क़यामत से क़यामत तक और जो जीता वही सिकंदर फिल्म शामिल थी। जहां कयामत से कयामत की शूटिंग के दौरान इमरान की उम्र 5 साल थी, तो नौ साल की उम्र में उन्होंने जो जीता वही सिकंदर में का किया। इन दोनों फिल्मों में आमिर खान मुख्य भूमिका में थे और इमरान ने उनके बचपन की भूमिका अदा की थी।

श्रीदेवी

sridevi acting

श्रीदेवी एक बेहतरीन अभिनेत्री थीं और उन्होंने केवल चार साल की उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था। श्रीदेवी को बहुत कम उम्र से ही नृत्य करने का शौक था और उन्होंने तमिल फिल्म थुनैवन में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर युवा भगवान मुरुगा की भूमिका निभाते हुए शुरू किया। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। शुरुआत में, वह कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में नजर आई। इसके बाद, उन्होंने बॉलीवुड में भी कई बेहतरीन फिल्में की।

More For You

इसे जरूर पढ़ें:Sridevi Death Anniversary: फिल्मों में ही नहीं पर्दे के पीछे भी था श्रीदेवी का जलवा, देखें फिल्मी सेट से उनकी यादगार तस्वीरें


संजय दत्त

संजय दत्त ने 22 साल की उम्र में रॉकी फिल्म के साथ बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि, उससे एक दशक पहले, संजय ने रेशमा और शेरा फिल्म में उनकी एक छोटी भूमिका थी। उस समय वह सिर्फ 12 साल के थे।

ऋतिक रोशन

hritik roshan performance

ग्रीक गॉड माने जाने वाले हैंडसम हंक ऋतिक रोशन ने बेहद कम ही उम्र में कैमरा फेस कर लिया था। महज 6 साल की उम्र में उन्होंने अपने दादा की फिल्म आशा में एक डांस सीक्वेंस किया था। इसके अलावा, उन्होंने आप के दीवाने, आस पास और भगवान दादा जैसी कई फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाईं थी। हालांकि, बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि ऋतिक के पिता नहीं चाहते थे कि वह अभिनेता बने। दरअसल, ऋतिक रोशन को स्कोलियोसिस की समस्या थी- एक ऐसी बीमारी जिसमें उन्हें स्टंट या डांस करने की अनुमति नहीं थी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।