Sridevi Death Anniversary: फिल्मों में ही नहीं पर्दे के पीछे भी था श्रीदेवी का जलवा, देखें फिल्मी सेट से उनकी यादगार तस्वीरें

24 फरवरी 2018 बॉलीवुड के लिए बेहद दुखद दिन था क्योंकि इस दिन मशहूर अदाकारा श्रीदेवी जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। आइए उनकी फिल्मों की कुछ तस्वीरों से उन्हें याद करें।
Samvida Tiwari

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी जी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादों ने आज भी न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरी दुनिया के लोगों के बीच अपनी जगह बना ली है। बॉलीवुड की चांदनी और पहली फीमेल सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह बना चुकी श्रीदेवी जी न सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी लोगों के बीच हमेशा चर्चा में रहती थीं।

आज से करीब पांच साल पहले 24 फरवरी को श्रीदेवी जी के निधन से देश को गहरा सदमा पहुंचा था और बॉलीवुड ने अपना एक बड़ा सितारा खो दिया था। बॉलीवुड की न जाने कितनी फिल्मों में काम करने वाली श्रीदेवी जी की हर एक फिल्म कुछ अलग संदेश देती है। यही नहीं हर एक फिल्म में श्रीदेवी जी ने अभिनय से एक अलग छाप भी छोड़ी है। वास्तव में ये कहना गलत नहीं होगा कि श्रीदेवी जी का न सिर्फ फिल्मों में बल्कि पर्दे के  पीछे भी अपना जलवा बिखेरा था। आइए देखें श्रीदेवी जी की फिल्मों की शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे की कुछ यादगार तस्वीरों को और उनकी यादों को एक बार फिर से ताजा करें।

1 लाडला फिल्म के सेट पर होती थीं कुछ अजीब घटनाएं

ऐसा माना जाता है कि लाडला फिल्म श्रीदेवी जी से पहले दिव्या भारती कर रही थीं लेकिन उनकी अकस्मात मौत के बाद श्री देवी जी को ये फिल्म ऑफर हुई। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ अजीब बातें सामने आईं जैसे श्रीदेवी जी डायलॉग बोलते समय उसी जगह पर अटक जाती थीं जहां पहले दिव्या भारती अटकती थीं। फिर उसके बाद सेट पर गायत्री मंत्र का जाप किया गया जिससे समस्या का समाधान हुआ। 

 

2 तमिल की फिल्म से 15 साल बाद दोबारा अभिनय शुरू किया

बॉलीवुड में आने से पहले श्रीदेवी ने कई तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया था लेकिन जब उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली तो 15 साल बाद पहले तमिल की फिल्म पुली से अभिनय की शुरुआत की। हालांकि पुली में वो लीड रोल में नहीं थीं लेकिन उनके अभिनय को सबने बहुत पसंद किया था। 

3 15 साल बॉलीवुड से दूरी बनाने के बाद की थी इंग्लिश विंग्लिश फिल्म

श्रीदेवी 90 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्री थीं लेकिन साल 2000 में जाह्नवी और ख़ुशी के जन्म के बाद उन्होंने फिल्मों से पूरी तरह से दूरी बना ली थी, लेकिन साल 2015 में लगभग 15 साल के बाद उन्होंने इंग्लिश विंग्लिश फिल्म से बॉलीवुड में वापसी की और ये उस समय की सबसे ज्यादा हिट फिल्मों में से थी। 

इसे जरूर पढ़ें:बॉलीवुड की इन फिल्मों से मिलते हैं यह अमेजिंग Relationship Lessons

4 श्रीदेवी की रेखा के साथ थी अच्छी बॉन्डिंग

श्रीदेवी वास्तव में रेखा के साथ कई मायनों में जुड़ी हुई थीं। अमिताभ बच्चन स्टारर आखिरी रास्ता में रेखा ने श्रीदेवी के लिए आवाज की डबिंग भी की थी क्योंकि श्रीदेवी को उस समय ठीक से हिंदी नहीं आती थी। रेखा को मुख्य रूप से श्रीदेवी का डांस पसंद था और एक मीडिया इंटरव्यू में रेखा ने कहा भी था कि श्रीदेवी उनसे भी ज्यादा अच्छी डांसर थीं। जितेंद्र स्टारर हिम्मतवाला फिल्म पहले रेखा करने वाली थीं लेकिन बाद में श्रीदेवी को ये फिल्म ऑफर हुई थी जिससे उन्होंने बुलंदियां हासिल की थी। 

5 प्यार में बोनी कपूर ने मिस्टर इंडिया फिल्म के लिए पूरी की थी श्रीदेवी की मां की बड़ी डिमांड

बोनी कपूर ने श्री देवी को पहली बार सोलह सावन के सेट पर देखा था। उस समय बोनी पहले से ही शादी शुदा थे। लेकिन उन्हें पहली नजर में ही श्रीदेवी से प्यार हो गया और उन्होंने श्रीदेवी को मिस्टर इंडिया फिल्म का ऑफर दिया। लेकिन मिस्टर इंडिया फिल्म में काम करने के लिए श्रीदेवी की मां ने 10 लाख की डिमांड रखी। प्यार में पड़े बोनी कपूर ने उनकी मां को 10 की जगह 11 लाख का ऑफर दिया और इसी फिल्म के सेट पर श्रीदेवी को शादी के लिए प्रोपोज कर दिया। 

 

6 श्री देवी से पहले जया प्रदा को ऑफर हुई थी नगीना फिल्म

एक रिपोर्ट के अनुसार नगीना फिल्म में नागिन की भूमिका के लिए श्रीदेवी से पहले लीड रोल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा को चुना गया था, लेकिन जया को सांपों से बहुत डर लगता था इसलिए बाद में श्रीदेवी ने फिल्म में लीड भूमिका निभाई। फिल्म में कुल 5 गाने थे और सभी गाने सुपरहिट हुए थे लेकिन खासकर 'मैं तेरी दुश्मन’ गाना उस साल काफी पॉपुलर हुआ था। 

 

7 फिल्म खुदा गवाह में काम करने के लिए अमिताभ ने श्रीदेवी को भेजा था फूलों का ट्रक

श्रीदेवी ने एक समय बॉलीवुड में काम करने से मना कर दिया था उस समय अमिताभ ने उन्हें अपने साथ काम करने के लिए मनाने के लिए फूलों भरा ट्रक भेजा, जिसे देखकर श्रीदेवी अमिताभ जी के साथ काम करने के लिए राजी हो गयीं थीं। 

8 श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी मॉम

श्रीदेवी के अभिनय की बात की जाए तो मॉम फिल्म उनके करियर की सबसे आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म में उनका अभिनय सराहनीय था और जिसे सबने बहुत ज्यादा पसंद किया था। यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी और फरवरी 2018 में श्रीदेवी जी का निधन हो गया था। 

इसे जरूर पढ़ें:दुबई में तोड़ा दम लेकिन श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ घूमना चाहती थीं इंडिया की ये जगह

श्रीदेवी जी का निधन वास्तव में एक बेहद दुखद घटना थी लेकिन आज भी उनकी यादें हमारे बीच जिंदा हैं और उनकी फ़िल्में आज भी उनकी याद दिलाती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Sridevi Bollywood Actress Death Anniversary