herzindagi
aishwarya abhishek aaradhya

क्‍या आराध्‍या बच्‍चन की तरह और बच्‍चों पर भी हावी हो रहा है मीडिया?

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के रिसेप्शन ऐश्वर्या राय बच्‍चन और अभिषेक बच्‍चन की बेटी आराध्या बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Editorial
Updated:- 2019-03-12, 14:38 IST

बिजनेस मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने श्लोका मेहता के संग सात फेरे लिए। शादी के अगले दिन भी ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा गया। जहां कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे। इस फंक्शन की कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो आराध्या बच्चन का क्यूट रूप देखने को मिला। जो काफी वायरल भी हो रहा है। हालांकि इसमें आराध्‍या बच्‍चन थोड़ा घबरा रही हैं। जी हां आकाश-श्लोका के रिसेप्शन में मीडिया के सामने आने पर आराध्या बच्चन कंफ्यूज हुई। ऐसा ही कुछ अन्‍य बच्‍चों के साथ मीडिया के सामने आने पर होता है।  

इस वीडियो में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं, उन्होंने बेबी पिंक कलर का लंहगा पहना था, इसके साथ ही आराध्या ने भी वाइट फॉर्क दिखाई दे रही हैं। दोनों इस लुक में प्रिंसेस की तरह लग रही हैं, दोनों का ये मैचिंग अवतार लोगों को बहुत पसंद आया। लेकिन इस पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रेक्शन रहीं ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन। दरअसल, आराध्या बच्चन पार्टी में फोटोग्राफर्स को पहली बार फनी पोज देने के साथ ये कहते नजर आईं कि बस भी करो।

इसे जरूर पढ़ें: बेटे आकाश अंबानी की शादी में मां नीता अंबानी ने दिया स्‍पेशल डांस परफॉर्मेंस

aishwarya abhishek aaradhya main

आराध्या बच्चन हो गई कंफ्यूज

रिसेप्शन के दौरान अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ फोटोज क्लिक करवाने के लिए रुके। इस दौरान आराध्या ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। लेकिन यह आराध्‍या के लिए बहुत मुश्किल था क्‍योंकि कैमरे के सामने उसको कुछ नजर नहीं आ रहा था। दरअसल जब फोटोग्राफर्स इस स्टार फैमिली को फोटो के लिए लेफ्ट और राइट का डायरेक्शन दे रहे थे, तो आराध्या बहुत कंफ्यूज हो गईं। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि उन्हें किस तरफ देखना है। वह लेफ्ट और राइट सिर घुमाते हुए थोड़ी देर कोशिश करती रही, पर फिर भी समझ न आने आंखे घूमाते हुए उन्होंने क्यूट से एक्सप्रेशन दिए। इसके बाद ऐश्वर्या और अभिषेक ने आराध्या की मदद की और उन्हें बताया कि किस साइड देखना है।

 

 

 

View this post on Instagram

#Bachchan Family at #AkashAmbani Shloka Mehta’s Wedding Reception . . . #Aishwarya #aishwaryarai #aishwaryaraibachchan #abhishekbachchan #amitabhbachchan #ranbirkapoor #anushkasharma #deepikapadukone #priyankachopra #katrinakaif #sonamkapoor #jacquelinefernandez #salmankhan #aliabhatt #shahrukhkhan #shraddhakapoor #longines #ranveersingh #bollywood #magezine #pinkvilla #bollywoodstyle #TBWORLD2018 #بالیوود #بالیوود_ایران #تبلیغات #بالیوود_پارس #آیشواریا_رای

A post shared by Aishwarya Rai Queen (@aishwarya_rai_queen) onMar 10, 2019 at 12:02pm PDT

अब बस करो, आराध्‍या ने कहा 

आपको बता दें कि पहले आराध्या मीडिया को पोज देने में ज्यादा कंफर्टेबल नहीं थीं, लेकिन धीरे-धीरे अब वह मीडिया की सामने मुस्कुराते हुए फोटोज क्लिक करवाने लगी हैं। हालांकि ऐश्वर्या उन्हें लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। कई बार वह अपनी मम्मी ऐश्वर्या के साथ मीडिया को पोज दे चुकी हैं। आकाश-श्लोका के रेसिप्‍शन में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, विद्या बालन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे भी नजर आएं। लेकिन पैपराजी का ध्यान बटोरा नन्हीं सी आराध्या ने जिन्होंने फोटो सेशन से परेशान होकर मीडियावालों को कह दिया, 'अब बस।' आराध्या का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। 

 


आकाश और श्लोका के रिसेप्शन में ऐश्वर्या जहां पेस्टल पिंक लहंगे में नजर आईं, वहीं अभिषेक ब्लैक सूट में उन्हें बखूबी कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे। अपने पैरेंट्स के साथ आराध्या व्हाइट एम्बेलिश्ड फ्रॉक में नजर आईं। इस फंक्शन में बच्चन परिवार का स्टाइल देखने लायक था।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।