बेशक कोविड-19 संक्रमण का आतंक कम हो गया हो, मगर पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है। यह संक्रमण अभी भी लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। आपको बता दें कि शाहरुख के साथ-साथ अब कार्तिक आर्यन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, इससे पहले भी कई अन्य सेलेब्स पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ और सभी जल्दी स्वस्थ हो गए।
View this post on Instagram
कर्तिक आर्यन भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होनें इस बात की खबर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर बड़े मस्तीभरे अंदाज में दी है। कार्तिक ने फोटो पोस्ट कर लिखा ' सब कुछ इतना पॉजिटिव चल रहा था, कोविड से रहा नहीं गया।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वह हाल ही में करण जोहर के बर्थडे बैश में शामिल हुए थे।
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। हालांकि, उन्हें दूसरी बार कोरोना हुआ है। इसके चलते उन्होनें फिल्म की शूटिंग को रिशेड्यूल किया है। इस खबर को सुन फैंस उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 15 मई को ट्विटर पर जानकारी दी थी कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैl कोविड के चलते अक्षय कुमार कांस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उन्होनें कांस का हिस्सा न बन पाने का अफसोस भी जताया है और अपनी पोस्ट में लिखा है, 'मैं इस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक था। अब मैं घर पर ही आराम करुंगा, मुझे कांस में नहीं जा पाने का अफसोस रहेगा।'
बॉलीवुड सेलेब्स जो कोरोना की चपेट में आ चुके हैं उनमें एक नाम करिश्मा कपूर का भी शामिल है। दरअसल करिश्मा ने ये बात कभी सीधे तौर पर नहीं बताई, लेकिन उनकी बहन करीना ने अनजाने में इस बात की जानकारी दे दी थी। कुछ वक्त पहले करीना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था, जिसमें करीना एक्ट्रेस काजोल से सड़क पर गपशप करती दिख रही हैं, यहां काजोल, करीना से जेह के बारे में बात करती हैं। इसके बाद वह बताती हैं कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। तभी करीना कहती हैं कि करिश्मा कपूर भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत भी कुछ दिनों पहले फरवरी की शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव हुईं थीं। ऐश्वर्या ने इस बात की खबर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी थी। इस पोस्ट में ऐश्वर्या ने लिखा था कि तमाम सावधानियों के बाद भी उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और वह अस्पताल में भर्ती हुईं। इसके साथ ही उन्होनें लोगों से अपील भी की थी कि सभी लोग मास्क लगाकर रखें और वैक्सीन जरूर लगवाएं और सुरक्षित रहें।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस काजोल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बताया था कि कोविड पॉजिटिव हो गयीं थीं। उन्होनें इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो पोस्ट कर कोविड पॉजिटिव होने की खबर दी थी और साथ में यह भी लिखा था कि वह अपनी बेटी को बेहद याद कर रही हैं। हालांकि अब काजोल कोरोना के प्रकोप से बाहर आ कर ठीक हो गयीं हैं।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी कुछ दिन पहले कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं। इस बात की खबर उन्होनें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके दी थी। उन्होनें बताया था कि उन्हें माइल्ड सिंप्टम थे। हालांकि, उन्होनें हर तरीके से सावधानी बरती थी, जिसके बाद भी उन्हें कोरोना हो गया था। इसके साथ ही उन्होनें लोगों से अपील की थी कि वह कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करें।
बता दें कि जान्हवी के बाद खुशी कपूर को कोरोना हुआ था। इसके बाद से जान्हवी और बोनी कपूर होम क्वारंटीन हो गए। केवल खुशी ही नहीं इससे पहले उनके भाई अर्जुन कपूर, रिया कपूर और उनके पति संग अंशुला कपूर को भी कोरोना हुआ था। हालांकि, अब खुशी और जान्हवी दोनों की ही रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इस बात की खबर जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके दी थी।
अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा की कोविड की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अस्पताल के डॉ जलील पारकर के अनुसार, 86 वर्षीय एक्टर को "एक या दो दिन" में अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें:राज कपूर ने अपनी साली से करवाया था प्रेम चोपड़ा का रिश्ता, ऐसे हो पाई थी दोनों की शादी
एकता कपूरभी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। इस बात की खबर उन्होनें अपनेसोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी। साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि वह सारी एहतियात बरत रही थीं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें कोविड हो गया। इसके अलावा एकता ने उनके कॉन्टैक्ट में आए लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए भी कहा।
इसे भी पढ़ें:बेटे के साथ ऐसी बॉन्डिंग शेयर करती हैं एकता कपूर
कसौटी जिंदगी फेम एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी कोरोना पॉजिटव पाई गई थीं। इस बात की खबर उन्होनें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट करके शेयर दी थी। साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि उन्हें केवल कोविसेल्फ किट पर ही भरोसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि जब उन्होनें कोविसेल्फ से टेस्ट किया तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव दिखा रही थी। साथ ही उन्होनें 3 टेस्ट किए थे, जो नेगेटिव आए। लेकिन जब उन्हें ज्यादा दिक्कत आने लगी तब उन्होनें लैब से जाकर टेस्ट करवाया जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह और उनकी पत्नी दोनों ही कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की खबर दी थी कि उन्हें कोविड हो गया और अब वह क्वारंटीन हैं।
ईशा गुप्ता की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ईशा गुप्ता ने बताया कि उन्होनें सभी प्रकार की सावधानियां बरतीं लेकिन फिर भी उन्हें कोविड हो गया। इसके साथ ही उन्होनें दूसरों से भी सावधानी बरतने की अपील की है।
मृणाल ठाकुर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। इसके साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि वह आइसोलेटेड है और जरूरी सावधानियां बरत रही हैं।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram & google.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।