कारपेट में बदबू हटाने के हैक्स
सिरके और गर्म पानी का करें छिड़काव (How to Remove bad smell from Carpet)
कारपेट से आ रही बदबू हटाने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सिरका और गर्म पानी को मिक्स करके स्प्रे बॉटल में भरें। स्प्रे बॉटल की मदद से कारपेट पर पानी का छिड़काव करें। इसके बाद इसे सूखने दें।
इसे भी पढ़ें-लिक्विड और पाउडर डिटर्जेंट में से आपके कपड़ों के लिए कौन सा है बेस्ट? जानें धुलाई से जुड़ा काम का हैक
सूखे लैवेंडर और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल (How to make carpet smell good naturally)
बेकिंग सोडा गंध को बेअसर करने में मददगार साबित करता है। बदबू को हटाने के लिए बेकिंग सोडा में थोड़ा सा लैवेंडर मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को कारपेट पर छिड़के और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। इसके बाद वैक्यूम की मदद से साफ करें।
वेंटिलेशन विंडो का करें इस्तेमाल (How to make carpet smell good)
कारपेट से आने वाली बदबू को हटाने के लिए वेंटिलेशन विंडो का इस्तेमाल करें। इसके लिए कमरे में बनीं विंडो को खोलकर रखें ऐसा करने से आने वाली बदबू से निजात मिलेगा।
एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल (How to make carpet smell good with essensial oil)
धुएं की बदबू, बेसमेंट की बदबू या घर में पले जानवर से आने वाली स्मेल को हटाने के लिए कई लोग बेकिंग सोडा और एसेंशियल ऑय़ल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप इस ट्रिक की हेल्प से कारपेट से आने वाली बदबू को हट सकती हैं। इसके लिए एक कप में बेकिंग सोडा लें और उसमें 10-20 बूंद ऑयल कर मिक्स करें। अब इस मिश्रण का कारपेट पर छिड़काव करें। ऐसा करने से बदबू कुछ ही देर में खत्म हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें-बोतल के ढक्कन में जमी गंदगी नहीं हो रही है साफ, करें ये 3 उपाय
धूप में दिखाएं
कारपेट से आ रही बदबू को हटाने के लिए धूप काफी मददगार साबित हो सकती हैं। अक्सर मम्मियां कपड़े, रजाई, कंबल आदि को धूप में डाल देती ताकि उसमें से आ रही बदबू या नमी निकल जाए। ऐसे में आप कारपेट को धूप में कारपेट को कुछ देर के लिए डाल हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों