herzindagi
how to remove bad smell in carpet

कारपेट से आने लगी है स्मेल, इन 3 तरीकों से करें साफ

घर को सुंदर बनाने के लिए हम सभी फर्नीचर,डेकोरेशन आइटम के साथ-साथ कालीन का भी इस्तेमाल करते हैं। फर्श पर बिछे होने के कारण उनकी साफ-सफाई का खास ख्याल रखना पड़ता है।
Editorial
Updated:- 2024-02-26, 15:39 IST

 How to Remove Bad smell from Carpet:सर्दी हो या गर्मी लोग अपने घर में कारपेट इस्तेमाल अक्सर करते हैं। कारपेट फर्श के लुक को बढ़ाने का काम करता है। लेकिन सबसे मुश्किल का काम उसे साफ करने में होती है। फर्श पर बिछे होने के कारण ये जल्दी गंदे हो जाते हैं। कारपेट से बदबू आने पर  इनका इस्तेमाल कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। अगर इन्हें समय-समय पर साफ न किया जाए तो एलर्जी और इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बिना धुले बदबू को निकाल सकती हैं।

कारपेट में बदबू हटाने के हैक्स

सिरके और गर्म पानी का करें छिड़काव (How to Remove bad smell from Carpet)

how to remove bad smell in carpet with vinegar

कारपेट से आ रही बदबू हटाने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सिरका और गर्म पानी को मिक्स करके स्प्रे बॉटल में भरें। स्प्रे बॉटल की मदद से कारपेट पर पानी का छिड़काव करें। इसके बाद इसे सूखने दें।

इसे भी पढ़ें-लिक्विड और पाउडर डिटर्जेंट में से आपके कपड़ों के लिए कौन सा है बेस्ट? जानें धुलाई से जुड़ा काम का हैक

सूखे लैवेंडर और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल (How to make carpet smell good naturally)

How to make carpet smell good naturally

बेकिंग सोडा गंध को बेअसर करने में मददगार साबित करता है। बदबू को हटाने के लिए बेकिंग सोडा में थोड़ा सा लैवेंडर मिलाएं।  इसके बाद इस मिश्रण को कारपेट पर छिड़के और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। इसके बाद वैक्यूम की मदद से साफ करें।

वेंटिलेशन विंडो का करें इस्तेमाल (How to make carpet smell good)

How to make carpet smell good

कारपेट से आने वाली बदबू को हटाने के लिए वेंटिलेशन विंडो का इस्तेमाल करें। इसके लिए कमरे में बनीं विंडो को खोलकर रखें ऐसा करने से आने वाली बदबू से निजात मिलेगा।

एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल (How to make carpet smell good with essensial oil) 

How to make carpet smell good with essensial oil

धुएं की बदबू, बेसमेंट की बदबू या घर में पले जानवर से आने वाली स्मेल को हटाने के लिए कई लोग बेकिंग सोडा और एसेंशियल ऑय़ल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप इस ट्रिक की हेल्प से कारपेट से आने वाली बदबू को हट सकती हैं। इसके लिए एक कप में बेकिंग सोडा लें और उसमें 10-20 बूंद ऑयल कर मिक्स करें। अब इस मिश्रण का कारपेट पर छिड़काव करें। ऐसा करने से बदबू कुछ ही देर में खत्म हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-बोतल के ढक्कन में जमी गंदगी नहीं हो रही है साफ, करें ये 3 उपाय

धूप में दिखाएं

कारपेट से आ रही बदबू को हटाने के  लिए धूप काफी मददगार साबित हो सकती हैं। अक्सर मम्मियां कपड़े, रजाई, कंबल आदि को धूप में डाल देती ताकि उसमें से आ रही बदबू या नमी निकल जाए। ऐसे में आप कारपेट को धूप में कारपेट को कुछ देर के लिए डाल हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।