क्या कभी आपने सोचा है कि सिर्फ डिटर्जेंट को बदलने से आपको कितनी चीजें बदली हुई लग सकती हैं? डिटर्जेंट पाउडर का असर कपड़ों पर बहुत ज्यादा पड़ता है। कपड़ों से किस तरह की खुशबू आएगी, उनकी थ्रेडिंग किस तरह से होगी, उन्हें कैसे धोया जाएगा यह सब कपड़ों के डिटर्जेंट पर निर्भर करता है। कई लोगों को लॉन्ड्री डिटर्जेंट से भी एलर्जी हो जाती है जहां ज्यादा केमिकल्स वाले डिटर्जेंट की वजह से परेशानी बढ़ने लगती है और स्किन पर रैशेज आ जाते हैं। जहां तक लॉन्ड्री डिटर्जेंट का सवाल है, तो उसे चुनने का सही तरीका भी आपको पता होना चाहिए।
मार्केट में कई तरह के डिटर्जेंट्स उपलब्ध होते हैं, लेकिन उनमें से आपके लिए सबसे बेस्ट क्या हो सकता है यह जानना भी जरूरी है। दरअसल, लॉन्ड्री डिटर्जेंट सिर्फ ब्रांड पर निर्भर नहीं करते बल्कि आपकी जरूरत पर भी करते हैं। आज हम डिटेल में इस बारे में बात करेंगे कि आखिर पाउडर डिटर्जेंट ज्यादा बेहतर हो सकता है या फिर कुछ और।
आप किस तरह का डिटर्जेंट इस्तेमाल करना चाहती है यह आपके कपड़ों पर निर्भर करता है।
इसे जरूर पढ़ें- लिक्विड डिटर्जेंट से हल की जा सकती हैं घर की ये 6 समस्याएं
कीमत के हिसाब से कौन सा डिटर्जेंट है बेस्ट?
जब बात कीमत की हो तो आपको पता होगा कि पाउडर डिटर्जेंट को सबसे बेस्ट माना जा सकता है। पाउडर के मुकाबले लिक्विड डिटर्जेंट ज्यादा महंगा होता है। इसका एक कारण यह है कि लिक्विड डिटर्जेंट में ज्यादा एक्टिव इंग्रीडिएंट्स मौजूद होते हैं जिसकी वजह से यह कपड़ों को रूखा बनाए बिना ही सफाई कर सकता है। यही कारण है कि लिक्विड डिटर्जेंट की कॉस्टिंग भी बढ़ जाती है।
हालांकि, लिक्विड डिटर्जेंट की कीमत के कारण ही ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल करने से कतराते हैं।
किस डिटर्जेंट से हो सकती है ज्यादा बेहतर क्लीनिंग?
जैसा कि हमने बताया लिक्विड डिटर्जेंट में ज्यादा एक्टिव इंग्रीडिएंट्स होते हैं। जहां तक कपड़ों के क्लीनिंग पावर का सवाल है, तो लिक्विड डिटर्जेंट्स मशीन वॉश में ज्यादा बेहतर साबित हो सकते हैं। पाउडर डिटर्जेंट से अधिकतर व्हाइट रेसिड्यू और लिंट कपड़ों पर लग जाता है। हालांकि, कुछ पाउडर डिटर्जेंट्स मार्केट में ऐसे होते हैं जो लिक्विड की तुलना में ज्यादा असर कर दें, लेकिन फिर भी यहां ज्यादा अंक लिक्विड डिटर्जेंट को मिलेंगे।
लोगों को यह गलतफहमी होती है कि ज्यादा झाग की वजह से पाउडर डिटर्जेंट ज्यादा असर दिखाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। ज्यादा झाग की वजह से कपड़ों को धोने में भी ज्यादा पानी लगता है और यही कारण है कि इनसे धोने के बाद व्हाइट सी परत कपड़ों पर जम जाती है।
गरम पानी और ठंडे पानी से धुलाई
अब सर्दियों के समय हम ठंडे पानी से कपड़े धोने से कतराते हैं और ऐसे ही गर्मियों में हमें गर्म पानी नहीं भाता। ऐसे में आप देखेंगी कि पाउडर डिटर्जेंट और लिक्विड दोनों ही दोनों तरह के तापमान में कपड़े धो लेते हैं, लेकिन पाउडर की परत गरम पानी से धोने पर ज्यादा चढ़ती है। केमिकल्स के कारण पाउडर डिटर्जेंट ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है। इसलिए यह सुझाव दिया जाता है कि आपको पाउडर डिटर्जेंट से गुनगुने और ठंडे पानी में ही कपड़े धोने चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- डिटर्जेंट का इस्तेमाल सिर्फ कपड़े साफ करने में नहीं बल्कि इन कामों में भी कर सकते हैं
तेल और ग्रीस के दाग के लिए कौन सा डिटर्जेंट
वैसे तो दोनों ही डिटर्जेंट जिद्दी दागों के लिए बने होते हैं, लेकिन पाउडर डिटर्जेंट सिर्फ दाग पर ज्यादा असर नहीं करता। ऐसे ही लिक्विड डिटर्जेंट को सीधे दाग पर लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको अगर अपने कपड़े सिर्फ दाग के लिए धोने हैं, तो लिक्विड डिटर्जेंट ज्यादा असरदार होगा।
लिक्विड और पाउडर डिटर्जेंट काफी हद तक अपनी उपलब्धता के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। पाउडर डिटर्जेंट आसानी से उपलब्ध होता है और यह सस्ता होने के साथ-साथ लंबे समय तक चल सकता है। अगर आपकी जरूरत किफायत है, तो पाउडर डिटर्जेंट आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
जहां बात लिक्विड डिटर्जेंट की आती है, तो वह डेलिकेट कपड़ों के लिए ज्यादा सुविधाजनक साबित हो सकता है। उसे आप नॉर्मली इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, यह महंगा भी होता है और यह कम चलता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों