इस दिवाली इन हैक्स की मदद से करें कालीन की सफाई

इस फेस्टिवल घर की सफाई के साथ ही आपको घर में रखें सामानों की भी सफाई करना चाहिए। ऐसे में अगर आप भी अपने भारी- भरकम कालीन की सफाई करना चाहते हैं तो हमारी टिप्स को फॉलो करें।

 

Carpet Cleaning Hacks That Actually Work well know it process

घर की सफाई के साथ ही हमें घर में रखा सारा सामान भी समय- समय पर साफ करना चाहिए। कालीन का वजन ज्यादा होता है, ऐसे में इसे बार- बार खुद से साफ करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में इसकी सफाई के लिए आप चाहे तो कुछ हैक्स की मदद लें सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि घर में रखा कालीन को कैसे चुटकियों में साफ किया जा सकता है।

वैक्यूम क्लीनर से करें कालीन की सफाई

कालीन की सफाई करना इतना भी मुश्किल नहीं है। ऐसे में आप कालीन साफ करना चाहते हैं और आपके पास वैक्यूम क्लीनर है तो कालीन की सफाई करना आसान है। वैक्यूम क्लीनर चलाने से कालीन की सारी गंदगी मिनटों में गायब हो सकती हैं। इसके बाद आपको कारपेट धोने की जरूरत भी नहीं होगी।

गर्म पानी से करें कालीन की सफाई

Cleaning Hacks

आपको गुनगुने पानी की मदद से ज्यादा गंदे कालीन की सफाई करना चाहिए। आपको गुनगुने पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट डालना है और उसे अच्छे से मिला लेना है। फिर उस पानी को कालीन पर डाल दें। कुछ देर के बाद आपको एक मुलायम ब्रश की मदद से अपनी कालीन की सफाई करनी है। इसके बाद नार्मल पानी की मदद से अपने कालीन को साफ कर लें।

इसे भी पढ़ेंःबिना ड्राई क्लीन कालीन से हटाएं पुराने दाग, बस अपनाएं ये DIY हैक्स

नींबू और सफेद सिरके की लें मदद

DIY Carpet Cleaning Hacks

नींबू और सफेद सिरकाकी मदद आप चाहे तो जिद्दी से जिद्दी दाग को भी मिनटों में निकाल सकती हैं। जिस भी जगह पर दाग लगा हुआ है आपको उस जगह पर नींबू और सफेद सिरके के मिशन को लगाना है। फिर कालीन को नार्मल पानी की मदद से साफ करें। ऐसा करने से आपको कालीन मिनटों में साफ हो जाएगा।

इसे भी पढ़ेंःसफाई की ये बुरी आदतें अगर आपमें भी हैं तो तुरंत बदलें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP