हम सभी अपने भविष्य के प्रति सजग रहना चाहते हैं। आने वाले समय की जानकारी आपको ज्योतिष के अनुमान से मिल सकती है। साल 2022 हमसे विदा होने वाला है और नया साल दस्तक देने वाला है।
ऐसे में आपके मन में अपने करियर और नौकरी पेशे को लेकर भी कई सवाल होंगे। आपके सभी सवालों के जवाब के लिए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से 2023 का करियर राशिफल यहां विस्तार से जानें।
मेष राशि
आपको इस साल करियर के मामले में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। वर्ष की शुरुआत से ही आपको सफलताएं मिलने लगेंगी। जो काम साल 2022 में पूरे नहीं हो सके थे उनके इस साल पूरा होने की उम्मीद है। नौकरी में चलने वाली सभी समस्याएं दूर होने वाली हैं।
नौकरी में सीनियर का सहयोग मिलेगा और साथी कर्मचारियों के साथ से आपको किसी भी काम को पूरा करने में मदद मिलेगी। नौकरी और व्यापार दोनों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अगस्त के महीने तक प्रमोशन के योग भी हैं।
पदोन्नति के साथ आपकी सैलरी भी बढ़ेगी। हालांकि व्यापार करने वालों के लिए ये साल कुछ उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। अप्रैल के बाद से व्यापार में तेजी देखने को मिलेगी और साल की आखिरी तिमाही में व्यापार बहुत उन्नति प्राप्त कर लेगा।
वृषभ राशि
इस साल आपको अपनी योग्यता साबित करने का मौका मिलेगा। साल की शुरुआत में ही आपका नौकरी में ट्रांसफर हो सकता है। इस दौरान आप कोई नई नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। पूरे वर्ष आपको मेहनत करनी होगी। इसी वर्ष के दौरान जून से नवंबर के बीच नौकरी में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी।
इस दौरान नौकरी में बदलाव आने और नई नौकरी मिलने के योग बनेंगे तथा कुछ महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों को विभागीय परिवर्तन और तबादले का सामना करना पड़ सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Yearly Horoscope 2023: आपके लिए क्या ख़ास लेकर आ रहा है ये साल? जानें राशिफल
मिथुन राशि
इस साल करियर में अच्छे परिणाम मिलने की स्थिति बनेगी। साल की शुरुआत करियर के लिए अच्छी रहेगी लेकिन अष्टम भाव में बैठे शनि की दृष्टि होने की वजह से करियर में उतार-चढ़ाव रहेगा और नौकरी को लेकर काफी असमंजस की स्थिति में रहेंगे।
आपको करियर के क्षेत्र में कई नए अवसर मिल सकते हैं। जनवरी से शनि का गोचर आपके नवम भाव पर होगा इससे भाग्य का साथ मिलेगा और पहले से चली आ रही समस्याएं दूर होती हैं। आपके अधिकारी के साथ संबंध खराब हो सकते हैं जिससे आपके ऊपर दबाव हो सकता है।
कर्क राशि
इस साल आपको करियर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपके कार्यक्षेत्र में काम में रुचि बढ़ेगी और बृहस्पति महाराज की कृपा से आपका भाग्य सर्वोत्तम होगा। अप्रैल के महीने में आपको नौकरी में परिवर्तन के साथ सैलरी में वृद्धि के योग हैं।
मई के महीने में राहु के विशेष चांडाल दोष का प्रभाव दिखाई देगा जो आपको परेशान कर सकता है। इस दौरान आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा। कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहना होगा।
सिंह राशि
यह वर्ष आपके करियर के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहेगा। शनि जनवरी से आपकी सातवें भाव पर गोचर करेंगे जिससे व्यापारिक मामलों में नई योजनाओं को साकार करने में मदद मिलेगी।
अप्रैल के बाद से गुरु बृहस्पति का गोचर आपकी राशि का भाग्योदय करेगा। आपके व्यापार और नौकरी में कुछ नई उपलब्धियों के मिलने का संकेत हैं। इस साल आप साझेदारी में कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। आपके गुप्त शत्रु आपके सामने पूरी तरह से परास्त होंगे। अगर आप नौकरी में हैं तो आपको इस साल अच्छे परिणाम मिलेंगे। (सिंह राशिफल 2023)
कन्या राशि
साल की शुरुआत आपके करियर के मामले में अच्छी साबित होगी। अगर आप व्यापार में हैं तब भी आपको सफलता मिलने के योग हैं। वर्ष की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी और आप इसको आगे बढ़ेंगे।
गुरु बृहस्पति अप्रैल तक कुछ नया करने में आपके लिए सहायक होंगे, जिउसका आपको लाभ मिलेगा। आप कुछ नए संपर्क बनेंगे जिसका आपको लाभ मिलेगा। राहु और केतु आपके लिए सहायक होंगे और आपके विदेश जाने के योग हैं। मई के बाद व्यापार में नए संपर्क बनेंगे। आपको विदेशी संपर्कों से भी लाभ होगा और व्यापार में बढ़ोतरी होगी।
तुला राशि
साल की शुरुआत में आपको आत्ममंथन की आवश्यकता पड़ेगी। आपको यह समझना होगा कि आप किन-किन क्षेत्रों में कमजोर महसूस कर रहे हैं, उन क्षेत्रों को अच्छा बनाने की कोशिश करें। आप इस साल कुछ नए स्किल भी सीख सकते हैं।
साल की शुरुआत में ही करियर में बदलाव आ सकता है। अगर आप किसी नई नौकरी की तलाश में हैं तो इस आपको नई नौकरी मिल सकती है। आपकी पुरानी नौकरी जा सकती है लेकिन बेहतर विकल्प मिलने के योग हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Health Horoscope 2023: आने वाले साल में कैसा रहने वाला है आपका स्वास्थ्य? ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें
वृश्चिक राशि
आपको इस साल खुद को साबित करने के लिए बहुत प्रयास करना होगा। आपकी मेहनत जल्द ही रंग लाएगी और आपको सफलता दिलाएगी। आप अनुशासित होकर काम करेंगे तो आपको नौकरी में अच्छी सफलता मिल सकती है और आपका करियर मजबूत होगा।
अप्रैल और अगस्त के महीने में विशेष रूप से तरक्की मिलने के योग हैं। इस दौरान आपको पदोन्नति मिल सकती है, लेकिन जून का महीना परेशानियां ला सकता है और करियर में अचानक से उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। अक्टूबर में काम के सिलसिले में विदेश जाने के योग भी हैं।
धनु राशि
इस साल आपको अपने करियर में थोड़ी सावधानी रखनी होगी। वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी और आप अपने करियर में सफल होंगे, लेकिन जैसे ही शनि तीसरे भाव में गोचर करेंगे, आप जोखिम उठाने की कोशिश करेंगे।
आप नौकरी में बदलाव का प्रयास करेंगे, क्योंकि पंचम भाव पर शनि की पूर्ण दृष्टि होगी, जोकि दशम से अष्टम भाव है। नौकरी में बदलाव आपको सफलता दिलाएगा। अप्रैल से अगस्त के दौरान किसी भी तरह की नौकरी बदलने से बचें। अक्टूबर से दिसंबर का समय अनुकूल रहेगा और नौकरी में बदलाव से सफलता मिलेगी और सैलरी में वृद्धि हो सकती है।(धनु राशिफल 2023)
मकर राशि
इस साल आपके ऊपर शनि की साढ़े साती समाप्त होगी। यह आपके लिए अच्छा संकेत है जिससे करियर में सफलता के योग हैं। अगर आप व्यापार में हैं तो यह वर्ष आपके लिए शुभ रहेगा। आपको व्यापार से उत्तम लाभ मिलेगा। आप जितना निवेश करेंगे उससे ज्यादा लाभ होगा। राहु और केतु आपकी नौकरी और व्यापार में कुछ बदलाव के संकेत दे रहे हैं। इस साल आपको परिश्रम करना होगा। अप्रैल के बाद आपको आपके कार्यक्षेत्र में कुछ सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
कुंभ राशि
इस साल आपकी आय में वृद्धि होगी। आप अनुशासित होकर अपने कार्यों को पूरा करेंगे। नए व्यापारिक समझौते होंगे। नए लोगों से आपकी मुलाकात होगी,जो आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।
साल की शुरुआत में दशम भाव पर गुरु और शनि की दृष्टि (शनि के उपाय) से आपके व्यवसाय क्षेत्र में प्रगति के संकेत मिल रहे हैं। अपने व्यवसाय में सफलता पाने के लिए आपको अपने सीनियर्स का सहयोग लेना होगा। जो लोग नौकरी से जुड़े हैं,उनको पदोन्नति मिलने में बाधाएं और समस्याएं आएंगी।
मीन राशि
इस साल आपको करियर में सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। राशि स्वामी देव गुरु बृहस्पति अप्रैल तक आपकी राशि में गोचर करेंगे। जनवरी के मध्य से आपकी राशि में शनि की साढ़ेसाती का प्रारंभ हो जाएगा।
इसलिए कार्य क्षेत्र में कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें। देवगुरु बृहस्पति अप्रैल तक आपके लिए सहायक रहेंगे लेकिन इसके बाद कुछ व्यावसायिक परेशानियां आ सकती हैं। जो लोग विदेश से संबंधित व्यवसाय कर रहे हैं उनके लिए यह वर्ष लाभदायक साबित हो सकता है।
सभी राशियों के लिए करियर में उतार चढ़ाव संभव हैं। इस राशिफल के अनुसार आप आगे की योजनाएं तय कर सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images- freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों