नया साल अपने साथ नई उम्मीदें और नई आशाएं लेकर आ रहा है। हम सभी साल 2022 को विदा करके एक नई शुरुआत के इंतजार में पलकें बिछाए बैठे हैं। लेकिन मेरी तरह आप सभी के मन में भी इस बात की चिंता होगी कि नया साल आपके लिए शुभ रहेगा या फिर कुछ परेशानियां हो सकती हैं।
आप सभी आने वाले समय के राशिफल की जानकारी लेने के इच्छुक होंगे। खासतौर पर जब बात प्यार और शादी की हो तो सभी ये जानना चाहेंगे कि आपने वाला समय आपके प्रेम जीवन के लिए कैसा होने वाला है।
इसी प्रेम और शादी के राशिफल की जानकारी हम सभी राशियों के अनुसार आपको दे रहे हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानें कि मकर राशि के प्रेम और शादी के लिए साल 2023 कैसा रहने वाला है।
2023 का मकर राशिफल बताता है कि यह वर्ष आपके लिए रोमांचक होगा और आपके प्रयासों को कर्तव्यनिष्ठ रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। आप कुछ नए साथी बना सकते हैं और जीवन में सकारात्मक बदलाव देखेंगे।
आप नए साल के दौरान अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का अथक प्रयास करेंगे, जिससे आपको अत्यधिक संतुष्टि मिलेगी। यह साल आपके व्यक्तिगत संबंधों को पहले से कहीं अधिक मजबूत करने का अधिक महत्वपूर्ण अवसर है।
आपको इस साल के मध्य तक प्रेम संबंधों में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम के मामले में आपको धोखा मिल सकता है और यदि आप एक दूसरे को समझ न पाए तो आपका रिश्ता टूट भी सकता है।
इसे भी पढ़ें: Capricorn Horoscope 2023: कैसा होगा मकर राशि वालों के लिए साल 2023?
शुक्र और मंगल का प्रभाव आपके व्यक्तिगत संबंधों को गति और प्रगाढ़ता प्रदान करेगा। यदि आप अविवाहित हैं, तो जनवरी का मध्य एक नए रिश्ते की तलाश शुरू करने का एक सही समय होगा।
आप उनमें से एक हैं जो अक्सर कोमल हृदय वाले होते हैं और दूसरों पर भरोसा करने की प्रवृत्ति रखते हैं। बुरे समय में आप समाधान के लिए परिवार और दोस्तों की तलाश करते हैं। आप इस साल प्रेम के किसी नए रिश्ते में आ सकते हैं और साल के मध्य तक शादी की योजना बना सकते हैं। यदि आप पहले से प्रेम संबंधों में हैं तो थोड़ा संयम रखें। (प्रेम और वैवाहिक संबंधों के लिए कैसा है साल 2023)
साल के मध्य में राशियों के प्रभाव के कारण आप अपने रोमांटिक जीवन का पूरा आनंद नहीं ले पाएंगे। बृहस्पति के गोचर की वजह से धीरे-धीरे अपने प्रियजन के करीब आने में सक्षम होंगे। वैवाहिक जीवन में वाद-विवाद करने से बचें क्योंकि मंगल के अनुसार ऐसा करने से आपके रिश्ते खराब होने के संकेत हैं।
साल के छठे महीने के आसपास आपको आनंद और स्फूर्ति का अनुभव हो सकता है। लेकिन इसके बाद के ही महीनों में मंगल कुछ व्यर्थ विवाद ला सकता है। इसलिए जीवनसाथी से बातचीत करते समय आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत होगी।
इसे भी पढ़ें: जानें नए साल में कैसा होगा मकर राशि वालों का करियर
वर्ष की शुरुआत में शुक्र और मंगल का संचयी प्रभाव स्थिरता और जुनून प्रदान करेगा। आपके परिवार के साथ संबंध सकारात्मक रहने वाले हैं। बृहस्पति का प्रभाव (शादी के लिए बृहस्पति के उपाय) आपके सामाजिक जीवन में सौभाग्य ला सकता है।
आपके वर्तमान मित्रों के साथ आपकी लोकप्रियता बढ़ने की संभावना है और आप नए सामाजिक संपर्क भी बना सकते हैं। साल के मध्य का समय अनुकूल नहीं है और जीवन साथी के साथ व्यर्थ की नोकझोक बढ़ेगी।
ज्योतिष के अनुसार आपको सलाह दी जाती है कि बिना वजह झगड़ों का कारण न ढूंढें और रिश्ते को बनाए रखने की कोशिश करें। यदि आप अपने रिश्ते को साल के अंत तक बचा पाए तो ये और ज्यादा मजबूत हो जाएगा।
इस प्रकार मकर राशि के लिए समय मिले-जुले प्रभाव लेकर आ रहा है। कुछ लोग जहां शादी के बंधन में बंध सकते हैं, वहीं कुछ एक नई शुरुआत करने में सफल होंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।