शनि की साढ़े साती का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक अलग भय उत्पन्न हो जाता है। इसे ज्योतिष में जीवन के कठिन दौरों में से एक माना जाता है। किसी व्यक्ति के जीवन में साढ़े साती वह समय होता है जब शनि ग्रह चंद्रमा की राशि से पहले, वर्तमान और बाद की राशि में गोचर करता है।
यह काल कुल मिलाकर साढ़े सात सालों का होता है, जिसे व्यक्ति के जीवन में चुनौतियों, संघर्ष और आत्मनिरीक्षण का समय माना जाता है। ज्योतिष की मानें तो शनि को न्याय और कर्मफल का ग्रह माना जाता है। इसलिए, शनि की साढ़े साती में किए गए कर्म और आचरण का गहरा प्रभाव पड़ता है।
ऐसा माना जाता है कि इस अवधि में कई लोग काले वस्त्र धारण करने से परहेज करते हैं, क्योंकि काला रंग शनि का प्रतीक माना जाता है। लेकिन क्या वास्तव में शनि की साढ़े साती के दौरान काले वस्त्र पहनने चाहिए या नहीं? आइए जानें इसके बारे में ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से विस्तार से।
शनि ग्रह का काले रंग से संबंध और काले रंग का संबंध
ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का रंग काला माना जाता है। यह रंग शनि की ऊर्जा और प्रभाव का प्रतिनिधित्व करता है। काले रंग को शनि की शक्ति को बढ़ाने वाला माना जाता है। इसलिए, कई लोग शनि से संबंधित कार्यों या पूजा के दौरान काले वस्त्र पहनते हैं। लेकिन साढ़े साती के समय काले वस्त्र पहनने को लेकर कई अलग बातें सामने आती हैं।
ऐसा माना जाता है कि आपको वैसे तो शनिवार के दिन काले वस्त्र पहनने चाहिए, लेकिन यदि आपकी कुंडली में शनि की साढ़े साती चल रही हो तो आपको काले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए।
साढ़े साती के दौरान काले वस्त्र पहनने की मान्यता
शनि साढ़े साती का समय तीन चरणों में विभाजित होता है-प्रारंभिक चरण, मध्य चरण और अंतिम चरण। प्रत्येक चरण में व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर शनि का प्रभाव पड़ता है। आइए जानें इन चरणों के बारे में विस्तार से-
क्या शनि साढ़े साती के प्रारंभिक चरण में पहन सकते हैं काले कपड़े
साढ़े साती का प्रारंभिक चरण वह समय होता है जब शनि का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ता है। इस चरण में शनि व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने की शुरुआत करता है।
काले वस्त्रों को जो शनि का प्रतीक माने जाते हैं, इस समय उनकी ऊर्जा को संतुलित कर सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार, यदि व्यक्ति इस चरण में शनि की पूजा, दान, और अपने कर्मों को शुद्ध रखने का प्रयास करता है, तो काले वस्त्र धारण करना सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। यह चरण शनि की कृपा प्राप्त करने और उनके आशीर्वाद से जीवन में स्थिरता लाने का अच्छा समय हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: शनि की साढ़े साती का असर होगा कम, दान करें ये 6 चीजें
क्या शनि साढ़े साती के मध्य चरण में पहन सकते हैं काले कपड़े
साढ़े साती का मध्य चरण सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण माना जाता है। इस समय शनि जातक के कर्मों का कठोर परिणाम देते हैं और जीवन में संघर्ष का सामना करना पड़ता है। यदि आप इस दौरान काले वस्त्र पहनते हैं तो शनि की नकारात्मक ऊर्जा को और अधिक सक्रिय कर सकते हैं, जिससे जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं।
ज्योतिष की मानें तो आपको इस चरण में शनिवार के दिन काले वस्त्र पहनने से बचना चाहिए। इसके बजाय आप हल्के या शुभ रंगों का चयन कर सकते हैं। साथ ही, शनि के प्रकोप से बचने के लिए नियमित रूप से उनकी पूजा और जरूरतमंदों को दान करने की भी सलाह दी जाती है।
क्या शनि साढ़े साती के अंतिम चरण में पहन सकते हैं काले कपड़े
साढ़े साती के अंतिम चरण में शनि का प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगता है। इस समय व्यक्ति अपने जीवन में स्थिरता महसूस करने लगता है, बशर्ते उसने अपने कर्मों में सुधार किया हो।
यदि जातक शनि देव को प्रसन्न करने के लिए प्रयासरत रहता है, तो इस चरण में काले वस्त्र पहनना अधिक हानिकारक नहीं होता। हालांकि, इस पर निर्णय ज्योतिषीय सलाह के आधार पर लिया जाना चाहिए। हर व्यक्ति की कुंडली और परिस्थितियां अलग होती हैं, इसलिए विशेषज्ञ की राय के बिना इस दिशा में कदम नहीं उठाना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: शनि की साढ़े साती से अशुभ ही नहीं बल्कि मिल सकते हैं ये शुभ फल
शनि की साढ़े साती के दौरान काले वस्त्र पहनने से क्यों बचना चाहिए
शनि की साढ़े साती के दौरान काले वस्त्र शनि की ऊर्जा को अधिक सक्रिय कर सकते हैं, जिससे इसके नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकते हैं।
साढ़े साती के दौरान व्यक्ति पहले ही मानसिक और शारीरिक समस्याओं से जूझ रहा होता है। ऐसे में काले रंग की ऊर्जा नकारात्मकता को और बढ़ा सकती है।
शनि को शांत करने के लिए किए जाने वाले ज्योतिष उपायों में काले वस्त्र पहनने से बाधा उत्पन्न हो सकती है।
अगर आपके जीवन में भी शनि की साढ़े साती चल रही है तो आपको यहां बताई बातों को ध्यान में देना चाहिए। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों