शनि की साढ़े साती से अशुभ ही नहीं बल्कि मिल सकते हैं ये शुभ फल

शनि की साढ़े साती का असर हर एक व्यक्ति के जीवन में अलग तरीके से होता है। ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि इसके आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव हों बल्कि इसे आपको कुछ शुभ संकेत भी मिल सकते हैं। 

shani sadhe sati positive effects for people

शनि की साढ़ेसाती को लेकर हमारे मन में कई सवाल होते हैं। आपमें से न जाने कितने लोग इसकी वजह से परेशान होते हैं कि उनकी राशि में शनि की साढ़े साती चल रही है। लोगों को ऐसा लगता है कि कि साढ़े साती के दुष्प्रभाव से जीवन में समस्याएं कभी ख़त्म नहीं होंगी और सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा।

इसी वजह से लोगों में इसका बहुत डर होता है। वहीं ऐसी मान्यता है कि हर एक व्यक्ति के जीवन में शनि की साढ़े साती कम से कम एक बार तो आती है जिससे उनके जीवन में कई समस्याएं आने लगती हैं और ऐसे में लोग कई ज्योतिष उपाय ढूंढते हैं।

वास्तविकता यह है कि शनि की साढ़े साती आपके जीवन हमेशा नकारात्मक प्रभाव नहीं डालती है, बल्कि इसके आपके जीवन में कुछ सकारात्मक प्रभाव भी होते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें शनि की साढ़े साती के जीवन में आने वाले शुभ प्रभावों के बारे में।

क्या होती है शनि की साढ़े साती

what is shani sadhe saati

शनि की साढ़ेसाती का मतलब यह होता है कि आपकी कुंडली में आगे के साढ़े सात साल तक शनि जी की दृष्टि रहेगी। अगर कोई व्यक्ति अपनी पूर्ण आयु जीता है तो उसके जीवन में साढ़ेसाती तीन आ सकती है। वहीं, ज्यादातर लोग जीवन में दो बार ही शनि की साढ़े साती से गुजरते हैं।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शनि बहुत धीमी गति से चलते हैं और उन्हें एक राशि से निकलकर अगली राशि में जाने तक ढाई साल लगते हैं। इस तरह एक बार यदि किसी की साढ़े साती खत्म हो जाती है तो उसे दोबारा आने में कम से कम 30 साल लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: घर में हमेशा रखें ये 5 चीजें, नहीं सताएगी शनि की साढ़े साती

शनि की साढ़े साती के कितने चरण होते हैं

शनि की साढ़े साती के तीन चरण होते हैं। पहले चरण को साढ़ेसाती की शुरुआत कहा जाता है, दूसरा चरण साढ़ेसाती का चरम काल होता है और तीसरे चरण को उतरती हुई साढ़ेसाती कहा जाता है।

साढ़े साती का हर चरण ढाई साल का होता है। इस तरह पूरी साढ़ेसाती खत्म होने तक साढ़े सात साल लग जाते है, इसलिए ही इसे साढ़ेसाती कहते हैं।

शनि की साढ़े साती के जीवन में क्या प्रभाव होते हैं

effects of shani sadhe sati

  • जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की साढ़े साती शुरू हो जाती है तो उसके जीवन में कई प्रभाव दिखाई दे सकते हैं जैसे -
  • साढ़े साती शुरू होने पर अचानक से खर्चे बढ़ने लगते हैं। आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं और बेवजह नुकसान हो सकते हैं।
  • इसके दुष्प्रभाव से आपकी नौकरी और बिजनेस में समस्याएं आ सकती हैं और आपके अपने सहकर्मियों से रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
  • साढ़े साती के प्रभाव से आपकी सेहत पर भी बुरा असर हो सकता है और कोई तनाव हो सकते हैं।
  • ऐसा माना जाता है कि शनि की साढ़े साती के दूसरे चरण में आपको ज्यादा समस्याएं हो सकती हैं और इस दौरान सेहत से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती हैं।

शनि की साढ़े साती के अनुकूल प्रभाव

    • ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि शनि की साढ़े साती आपके लिए नुकसान पहुंचाने वाली ही हो। कई बार आपके जीवन में साढ़े साती के सकारात्मक प्रभाव भी हो सकते हैं।
    • इसके अनुकूल प्रभावों के रूप में आप कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपका नौकरी में प्रमोशन हो सकता है।
    • अगर आपने अपने जीबन में ईमानदारी से धन अर्जित किया है तो साढ़े साती के दौरान शनि अपने शुभ फल देते हैं। इस साढ़े साती का लाभ आपको आने वाले 27 सालों तक मिलता है।
    • अगर आपने अपने जीवनकाल में कोई दान-पुण्य किए हैं तो साढ़े साती की अवधि आपके लिए बहुत शुभ हो सकती है। इससे आपको आकस्मिक लाभ मिलते हैं और समृद्धि के मार्ग खुलते हैं।

शनि की साढ़े साती के दौरान क्या न करें

shani sadhe sati positive effects

  • शनि की साढ़े साती के दौरान आप कोई भी ऐसा काम न करें जिससे शनि देव नाराज हो जाएं। इस दौरान आप किसी गरीब या निरीह प्राणी को न सताएं।
  • काले कुत्ते को प्रत्येक शनिवार को भोजन कराएं और काली गाय को गुड़ के साथ रोटी खिलाएं।
  • इस पूरी अवधि में मांस-मदिरा का सेवन भूलकर भी न करें और यदि संभव हो तो तामसिक भोजन से भी बचें।
  • शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं और दीपक जलाएं। इसके साथ शनि मंदिर में शनि की शिला में भी दीपक जलाएं।

यदि आपकी राशि में शनि की साढ़े साती चल रही है तो आप यहां बताई बातों का ध्यान रखें जिससे आपको किसी नुकसान न हों और इसके नकारात्मक प्रभावों से बचें रहें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP