क्या शमी के पौधे के पास शिवलिंग रख सकते हैं?

ज्योतिष के अनुसार कुछ पौधों को भगवान शिव के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है और उनकी पूजा में विशेष रूप से इन पौधों की पत्तियों को चढ़ाया जाता है। 

 

is it good to keep shivling near shami plant astro tips

हिंदू धर्म में कई ऐसी बातों का जिक्र है जिससे आपके जीवन में समृद्धि बनी रहती है। इन्हीं परंपराओं में से एक है भगवान शिव की पूजा करना। हिंदू धर्म में पूजे जाने वाले असंख्य देवी-देवताओं में से, भगवान शिव को एक महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है और नियमित रूप से उनकी पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है।

शिवलिंग की पूजा के अलग तरीके और नियमों का जिक्र ज्योतिष में किया जाता है। ऐसे ही मान्यता यह भी है कि भगवान शिव को कुछ पौधे विशेष रूप से प्रिय माने जाते हैं और कुछ पौधों से इन्हें दूर रखना ही बेहतर माना जाता है।

जब हम भगवान शिव के प्रिय पौधों और पत्तियों की बात करते हैं तो शमी के पौधे को उनके प्रिय पौधों में से एक माना जाता है। शिवलिंग की पूजा के समय शमी की पत्तियां अर्पित करना एक विशेष नियम माना जाता है और इससे भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों को समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। प्रश्न यह उठता है कि क्या शिवलिंग के पास शमी का पौधा रखना ठीक है? आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें इसके बारे में विस्तार से।

ज्योतिष में शिवलिंग का महत्व

भगवान शिव का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतीक के रूप में शिवलिंग की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। ऐसा माना जाता है कि अगर आपके घर में शिवलिंग है तो उनकी पूजा पूरे विधि-विधान से करनी चाहिए। यह केवल एक भौतिक प्रतिनिधित्व नहीं है बल्कि अव्यक्त ब्रह्मांडीय शक्ति, निराकार ब्रह्म का प्रतीक भी माना जाता है।

भगवान शिव के इस प्रतीक की पूजा करने से समस्त पापों से मुक्ति के द्वार खुलते हैं और खुशहाली बनी रहती है। शिवलिंग से जुड़े कई अलग अनुष्ठान होते हैं, लेकिन मूल विचार परमात्मा से जुड़ना और शिव की कृपा प्राप्त करना होता है। शिवलिंग पर पूजा के दौरान शमी की पत्तियां चढ़ाने का भी विधान है और इसे बहुत शुभ माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं रखते गमले में शिवलिंग, तुरंत जानें ये विशेष बात

शमी का पौधे को क्यों माना जाता है शुभ

why shami plant is auspecious

शमी का पौधा न सिर्फ पूजा-पाठ में इस्तेमाल किया जाता है बल्कि इसकी पत्तियों को शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है और यह शनिदेव का प्रिय पौधा माना जाता है। महाकाव्य महाभारत से जुड़े होने के कारण हिंदू संस्कृति में इसे बहुत पूजनीय माना जाता है।

ऐसा माना जाता है कि पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान अपने हथियार शमी के पेड़ में छिपाए थे और भगवान कृष्ण ने पेड़ की वफादारी के लिए उस पौधे को आशीर्वाद दिया था। शमी वृक्ष की पूजा न सिर्फ किसी विशेष अवसर पर बल्कि नियमित रूप से करने की सलाह दी जाती है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत, सुरक्षा और जीत का प्रतीक माना जाता है। शमी वृक्ष की पत्तियों का उपयोग दैवीय आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अनुष्ठानों में किया जाता है।

क्या शमी के पौधे के पास शिवलिंग रख सकते हैं?

shami plant significance

ऐसा माना जाता है कि शमी का पौधा भगवान शिव को अति प्रिय है, इसी वजह से इस पौधे की पत्तियां शिवपूजन में इस्तेमाल की जाती हैं। ऐसा माना जाता है कि जब भी आप शिव जी की पूजा करते हैं उन्हें बेलपत्र, धतूरा के साथ शमी की पत्तियां अवश्य अर्पित करें।

इस उपाय से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और आपके घर में समृद्धि बनी रहती है। वहीं जब बात शमी के पौधे के पास शिवलिंग रखने की बात आती है तो आप यदि शमी के पौधे के पास शिवलिंग रखते हैं तो आज आपके लिए शुभ हो सकता है।

हालांकि शिवलिंग को गमले के भीतर न रखकर मंदिर में रखने की सलाह दी जाती है। यदि आप शिवलिंग की स्थापना घर के मंदिर में कर रही हैं तो शमी के पौधे के गमले को मंदिर के पास रख सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Shami Plant Rules: शनि देव के प्रिय शमी के पौधे में जल चढ़ाने के सही नियम जानें

क्या गमले के भीतर शिवलिंग रखना ठीक है?

shami plant and shivling placement

यदि हम ज्योतिष की मानें तो कभी भी शिवलिंग को किसी गमले में नहीं रखना चाहिए। यदि आप शिवलिंग को गमले के भीतर रखती हैं तो शिव पूजन और जलाभिषेक में बाधा आ सकती है और आप शिवलिंग की पूरे नियम से पूजा नहीं कर पाती हैं।

इस वजह से उनकी स्थापना के लिए एक विशेष स्थान का होना जरूरी है। मान्यता यह भी है कि शिवलिंग को कभी भी अकेले नहीं रखना चाहिए और उनके आस-पास माता पार्वती के साथ गणपति, कार्तिकेय और नंदी की स्थापना भी करनी चाहिए। जब भी हम शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं तब सबसे पहले गणपति पर, फिर माता पार्वती पर और उसके बाद कार्तिकेय और नंदी पर जल चढ़ाने के बाद शिवलिंग का जलाभिषेक करना चाहिए।

यदि आप भी घर में शिवलिंग रखते हैं तो उनकी पूजा नियम से करनी जरूरी है और उनके लिए विशेष चीजें चढ़ाने से खुशहाली बनी रहती है।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP