Ghar Ki Chat Par Shami Ka Paudha Rakhne Se Kya Hota Hai: ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई पेड़-पौधे बताये गए हैं जिनकी पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। हालांकि पौधों या पेड़ों द्वारा मिलने वाली शुभता इस बात पर निर्भर करती है कि उन्हें किस स्थान और किस दिशा में रखा गया है। शुभ पौधों की बात करें तो यूं तो ज्यादातर लोग पौधों को घर की बालकनी में रखते हैं लेकिन कुछ लोग पौधों को घर की छत पर भी रखना पसंद करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में इस बारे में बताया गया है कि कौन से पौधों को छत पर रखना चाहिए और कौन से पौधों को नहीं रखना चाहिए। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर शमी के पौधे को घर की छत पर रखना चाहिए या नहीं।
शमी के पौधे का संबंध शनि देव से बताया जाता है। शमी का पौधा घर में लगाने से शनिदेव की कृपा होने लगती है। कुंडली में मौजूद शानि दोष दूर हो जाता है। अगर शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही हो तो उसमें मिलने वाले कष्टों में भी राहत मिलती है।
यह भी पढ़ें: घर के बाहर शमी का पेड़ लगाने से क्या होता है?
इसी कारण से घर में शमी का पौधा होना आवश्यक माना गया है। हालांकि घर की बालकनी के अलावा, कई घरों में शमी का पौधा घर की छत पर भी रखा जाता है।
घर की छत पर शमी का पौधा रख सकते हैं क्योंकि शमी का शनि से है तो वहीं घर की छत का राहु प्रतिनिधित्व करते हैं।
यह भी पढ़ें: Shami Plants ke Upay: घर की सभी परेशानियों का हल है शमी का पौधा
ऐसे में शमी का पौधा घर की छत पर रखने से राहु का दुष्प्रभाव कम होने लगता है और अशुभता नष्ट होती है। हां, मगर शमी का पौधा घर की छत पर तभी रखें जब आप रोजाना उसमें जल अर्पित करें। इसके अलावा, उसे छत की पूर्व दिशा में स्थापित करें और पौधे के आसपास शुद्धता एवं स्वच्छता बनाये रखें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर की छत पर शमी का पौधा रखना चाहिए या नहीं और क्या है इसके पीछे का ज्योतिषीय तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।