Tulsi Ko Daan Karne Se Kya Hoga: तुलसी को हिन्दू धर्म में पूजनीय माना गया है। तुलसी की पूजा करने से घर में सकारात्मकता आती है और मां लक्ष्मी का घर में वास होता है। तुलसी की पूजा करने से घर का वास्तु दोष और ग्रह दोष दूर होता है। हालांकि तुलसी से जुड़े कुछ नियम भी हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है।
जहां एक ओर तुलसी घर में रखने से जुड़े नियमों का शास्त्रों में वर्णन मिलता है। वहीं, तुलसी को किसी और को देने से संबंधित बात का भी उल्लेख मौजूद है। शास्त्रों में तुलसी का पौधा गिफ्ट करने के लिए मना किया गया है लेकिन क्या उसे दान में देना ठीक है। आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इस बारे में विस्तार से।
शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि तुलसी का पौधा दान नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि तुलसी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर आप तुलसी दान करते हैं तो यह इस बात को दर्शाता है कि आपने मां लक्ष्मी का किसी को दान कर दिया हो।
यह भी पढ़ें: घर के मुख्य दरवाजे पर क्या रखने से दूर होती है तंगी?
तुलसी का पौधा दान करना उचित नहीं माना गया है लेकिन अगर आप फिर भी दान करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि नया पौधा खरीदकर दान करें न कि अपने घर का पौधा दान कर दें क्योंकि ऐसा करने से आपका सौभाग्य दान लेने वाले के हिस्से चला जाता है।
यह भी पढ़ें: तांबे के लोटे पर कलावा बांधने से क्या होता है?
इसके अलावा, आपके घर में मौजूद मां लक्ष्मी का वास भी दान लेने वाले व्यक्ति के घर में स्थापित हो जाता है। जहां एक ओर आपके घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है तो वहीं, दान लेने वाले व्यक्ति को लाभ ही लाभ होगा और उसका घर सुख-समृद्धि से भर जाएगा।
अगर आपके घर में भी तुलसी की पूजा होती है तो आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्या तुलसी का पौधा किसी को दान करना चाहिए और अगर हां तो क्या है इससे जुड़े नियम। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindgi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।