Can I Ask For a Duty Free Bag: कभी ना कभी आप शॉपिंग करने के लिए मॉल या किसी बड़े शोरूम में जरूर गए होंगे। मॉल्स में शॉपिंग करने के बाद कपड़ों को हमेशा पेपर बैग में ही पैक करके दिया जाता है। पेपर बैग देखने में काफी क्लासी और अच्छे लगते हैं। जो लोग पहली बार मॉल में शॉपिंग करने जाते हैं, उन्हें पता नहीं होता कि पेपर बैग फ्री हैं या उनका अलग से चार्ज लगता है। इसकी वजह से नए कस्टमर्स को झटका भी लगता है।
शॉपिंग करने के बाद पेपर बैग के लिए अलग से चार्ज देना पड़ता है। बहुत-सी जगहों पर इन पेपर बैग्स के लिए प्रति बैग 10 या 5 रुपये चार्ज किए जाते हैं। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या हम शॉपिंग के बाद फ्री में पेपर बैग मांग सकते हैं? एक ग्राहक होने के नाते आपके भी कई अधिकार हैं? आइए जानें, क्या मॉल में शॉपिंग के बाद फ्री में पेपर बैग मांग सकते हैं?
यह भी देखें- पेपर बैग को इन पांच अमेजिंग तरीकों से भी किया जा सकता है इस्तेमाल
साल 2011 में फ्री पेपर बैग को लेकर बहस शुरू हुई थी। यही वो वक्त था, जब केंद्र सरकार ने प्लास्टिक बैग्स पर रोक लगाई थी। इस दौरान सरकार ने एक नियम लागू किया था, जिसमें कहा गया कि फ्री में कैरी बैग ग्राहकों को नहीं दिया जाएगा। प्लास्टिक बैग के उपयोग को रोकने के लिए इस नियम को लागू किया गया था।
सरकार के इस नियम का सबसे गलत फायदा रिटेलर्स ने उठाया। 2011 में सरकार ने प्लास्टिक वेस्ट रूल लागू किया था। इस रूल के तहत केवल प्लास्टिक बैग्स को फ्री में देने से रोक लगी थी, लेकिन रिटेलर्स ने पेपर और कपड़े के बैग्स पर भी पैसे लेने शुरू कर दिए। इस रूल में दूसरे बैग्स पर कोई जिक्र नहीं किया गया था।
ज्यादातर जगहों पर सामान लेने के बाद पेपर बैग के लिए अलग से चार्ज देना पड़ता है। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अनुसार कोई भी दुकानदार अपने नाम या लोगो वाले बैग के लिए चार्ज नहीं कर सकता है। अगर कोई लोगो वाले बैग पर अलग से चार्ज ले रहा है, तो आप उपभोक्ता फोरम में शिकायत कर सकते हैं।
यह भी देखें- आखिर भूरे रंग के ही क्यों होते हैं पेपर शॉपिंग बैग्स? इसके पीछे है बड़ा कारण
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।