ईद पर अपने लिविंग रूम को इस तरह करें डेकोरेट, कम खर्च में ही पार्टी का मजा हो सकता है दोगुना

ईद पार्टी के लिए अगर आप अपने लिविंग रूम की सजावट करना चाहते हैं और वो भी कम खर्च में, तो चलिए हम आपको यहां कुछ टिप्स बताते हैं। ऐसे में, थोड़ी सी क्रिएटिविटी और स्मार्ट डेकोरेशन से आप अपने लिविंग रूम को खूबसूरत बना सकते हैं।
image

ईद का त्योहार खुशियों, मिलनसारिता और उमंग से भरा होता है। इस खास मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों पर पार्टी रखते हैं। वहीं, मेहमानों का स्वागत करने के लिए घर का माहौल भी खुशनुमा बनाते हैं। इसके लिए किसी एक कमरे को डेकोरेट करके दोस्तों के साथ एंजॉय करते हैं। ऐसे में, अगर आप इस साल ईद के अवसर पर अपने लिविंग रूम को कम खर्च में खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो यहां कुछ आसान आइडियाज दिए गए हैं। खास बात यह है कि यहां पर बजट-फ्रेंडली रूम डेकोरेशन आइडियाज दिए गए हैं। तो चलिए इस ईद पर लिविंग रूम को डेकोरेट करने के तरीके के बारे में जान लेते हैं।

ईद के मौके पर करें लीविंग रूम को ऐसे डेकोरेट

Eid living decoration ideas

थीम बेस्ड डेकोरेशन चुनें

ईद की सजावट को खास बनाने के लिए एक कलर थीम चुनें। ग्रीन, गोल्डन और सफेद रंगों का संयोजन इस त्यौहार के लिए एकदम सही रहेगा। कुशन कवर, टेबल कवर और पर्दों को इसी थीम में बदल सकते हैं।

फ्लोर सेटअप और कारपेट्स

लिविंग रूम के फर्श को नया लुक देने के लिए पारंपरिक या मॉडर्न स्टाइल के कारपेट्स बिछाएं। अगर जगह कम है तो कुछ फ्लोर कुशन रखकर अरबी स्टाइल का माहौल बना सकते हैं।

सेंटर टेबल को करें खास

सेंटर टेबल पर एक खूबसूरत टेबल रनर, कैंडल होल्डर और फूलों की सजावट करें। आप ईद स्पेशल मिठाइयों की ट्रे भी रख सकते हैं ताकि यह आकर्षक और उपयोगी लगे।

लाइटिंग से बढ़ाएं रौनक

Eid decoration tips

ईद की सजावट में रोशनी का अहम योगदान होता है। फेयरी लाइट्स, मोमबत्तियां और छोटी-छोटी लैम्प्स का इस्तेमाल करें ताकि आपका लिविंग रूम चमक उठे। दीवारों पर एलईडी लाइट्स लगाकर एक खूबसूरत लुक दे सकते हैं।

खुशबू से महकाएं घर

मेहमानों को एक अच्छा अनुभव देने के लिए घर को सुगंधित बनाने पर ध्यान दें। अत्तर, धूपबत्ती या एसेंशियल ऑयल डिफ्यूज़र का इस्तेमाल करें जिससे एक सुकून भरा माहौल बने।

इसे भी पढ़ें-ईद पर इस तरह सजाएं अपने घर का दरवाजा, गेस्ट देखकर करेंगे तारीफ

मिनी फोटो बूथ बनाएं

अगर आप पार्टी को और मजेदार बनाना चाहते हैं, तो एक छोटा सा फोटो कॉर्नर बनाएं। इसमें ईद मुबारक के प्रॉप्स और बैकग्राउंड डेकोरेशन जोड़ें ताकि मेहमान यहां तस्वीरें क्लिक कर सकें। घर पर पड़े पुराने सामान का इस्तेमाल करके डेकोरेशन करें। पेपर लैंटर्न, फूलों की माला, और हैंडमेड वॉल हैंगिंग से आपका लिविंग रूम सुंदर और बजट-फ्रेंडली लगेगा।

इसे भी पढ़ें-क्यों मनाई जाती है ईद-मिलाद-उन-नबी, जानें पैगंबर मुहम्मद के जन्म से जुड़ा इतिहास

इस्लामिक आर्ट और वॉल डेकोर

living decoration fo Eid

दीवारों पर इस्लामिक आर्टवर्क, कैलिग्राफी या ईद मुबारक के बैनर लगाएं। इसके अलावा, DIY वॉल हैंगिंग और पेंटिंग्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपकी सजावट अनोखी लगेगी।

इसे भी पढ़ें-इन लाजवाब पकवानों से करें ईद-उल-फितर का स्वागत, रेसिपीज ऐसी की झटपट हो जाएंगी तैयार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP