Peetal Ke Upay: पीतल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा पूजा-पाठ में किया जाता है। हालांकि पहले के समय में पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल खाना खाने के लिए भी होता था।
जहां एक ओर आयुर्वेद में पीतल के बर्तन में खाना खाने को स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा बताया गया है तो वहीं, ज्योतिष में पीतल के बर्तन के कुछ उपायों को बेहद चमत्कारी माना गया है।
हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि पीतल के कुछ उपाय करने से घर और जीवन में पसरा कैसा भी कलेश दूर हो जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं पीतल के कुछ उपायों के बारे में।
- जिस प्रकार हर धातु का एक ग्रह से संबंध होता है ठीक उसी प्रकार पीतल का देव गुरु बृहस्पति से संबंध है। ऐसे में बृहस्पति/गुरु (कैसे हुई बृहस्पति ग्रह की उत्पत्ति) को मजबूत करने का सबसे आसान तरीका है घर में पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल। फिर चाहे आप पूजा में करें या भोजन के लिए।
इसे जरूर पढ़ें: कौन है सूर्य देव की पुत्री जिससे विवाह करने खुद पहुंचे थे श्री कृष्ण
- किसी भी पूर्णिमा तिथि के दिन शमता अनुसार एक पीतल के बर्तन में किसी को घी दान करें। इससे घर में न सिर्फ अन्न का भंडार भरा रहेगा बल्कि घर का कलेश भी दूर होगा। घर में शांति, प्यार और सकारात्मकता का संचार होगा।

- किसी भी गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को पीतल के बर्तन में क्षमता अनुसार, पीली चने की दाल अर्पित करें और फिर उसे किसी गाय को खिला दें। इससे पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी और सौभाग्य में वृद्धि होगी।

- नियमित रूप से हर शुक्रवार को पीतल के दीपक में दिया जलाने से और मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी के मंत्र) की आरती करने से मां लक्ष्मी का वास घर में बना रहता है और आर्थिक तंगी में भी सुधार होने लगता है। आय में बढ़ोतरी के आसार भी बढ़ते हैं।

- पीपल के पेड़ के नीचे किसी भी सोमवार या बुधवार को पीतल के बर्तन में दही भरकर अर्पित कर दें। फिर अगले दिन उस पीतल की कटोरी को साफ करके उसमें खाना खाएं नजर दोष उतर जाएगा और आप पुनः ऊर्जावान महसूस करेंगे।
इसे जरूर पढ़ें:जानें पूजा के दौरान कहां-कहां गंगाजल के प्रयोग से आती है शुभता
- अगर किसी वजह से या बिना किसी कारण के कोई काम अटका हुआ है तो पीतल की एक कटोरी में चीनी भरकर किसी काले कुत्ते को खिलाएं या चीटियों को भी खिला सकते हैं। इससे रुका हुआ काम तेजी के साथ सफलतापूर्वक पूर्ण होगा।
तो ये थे पीतल के उपाय। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों