25 मार्च 2022 को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सिंगल मदर्स के लिए बेहद अहम फैसला सुनाया। बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए धारावी डिप्टी कलेक्टर को दो हफ्ते के अंदर कास्ट सर्टिफिकेशन तैयार करने को कहा, जिसमें जज ने कहा कि अगर कोई महिला सिंगल मदर है, तो ऐसे में उसका बच्चा उसकी कास्ट एडॉप्ट कर सकता है।
आज के आर्टिकल में हम आपको हाई कोर्ट के इस फैसले के बारे में बताएंगे, जिसमें सिंगल मदर की कास्ट को लेकर फैसला सुनाया गया है। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं हाई कोर्ट के डिसीजन के बारे में-
बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में यह फैसला सुनाया कि अगर कोई माता-पिता अंतरजातीय विवाह करते हैं और अगर बच्चे की जिम्मेदारी केवल मा द्वारा निभाई जाती है। तो ऐसी सूरत में बच्चा मां की कास्ट को अडॉप्ट कर सकता है।
बदलाव का यह फैसला जस्टिस सुनील शुकरे और गोविंद सनाप की बेंच द्वारा दिया गया है। बता दें कि कस्तूरी खांडेकर नाम के एक लड़की ने हाईकोर्ट में यह क्लेम किया कि उसे उसके पिता की जाति नहीं बल्कि मां की जाति चाहिए।
इसे भी पढ़ें-अबॉर्शन को लेकर पास हुए नए एक्ट से जुड़ी खास बातें जानें
हाईकोर्ट को कस्तूरी ने बताया कि उसकी मां और उसके पिता ने साल 1993 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों अलग-अलग जाति के थे, ऐसे में यह एक अंतरजातीय विवाह था। हालांकि, शादी के कुछ दिनों बाद ही कस्तूरी के माता-पिता ने आपस में चल रहे विवादों के चलते आपस में तलाक ले लिया।
मामले पर कस्तूरी का यह कहना है कि जब उसके माता-पिता अलग हुए, तब कस्तूरी की उम्र केवल 7 साल की थी। तलाक के बाद कस्तूरी का पालन-पोषण पूरी तरह से उसकी मां द्वारा ही किया गया। हाईकोर्ट ने इस बात को नोटिस करते हुए कहा कि ‘ तलाक के बाद पूरी कस्तूरी की पूरी जिम्मेदारी केवल उसकी मां द्वारा ही उठाई गई। बता दें कि कोर्ट ने जांच में यह भी पाया कि कस्तूरी के पिता ने कभी भी अपने दोनों बच्चों की देखभाल में कोई भी योगदान नहीं दिया। ऐसे में बच्चों की जाति पर उसका ही अधिकार होना चाहिए, जिसने उनकी देखभाल की है।
इसे भी पढ़ें-जानें हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस लीला सेठ के बारे में
कस्तूरी की सारी दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया कि कस्तूरी अपने मां की जाति एडॉप्ट कर सकती है। बता दें कि कस्तूरी की मां शादी से पहले महर जाति से ताल्लुक रखती थीं, वहीं उसके पिता किसी अन्य जाति के थे। ऐसे में कोर्ट ने 2 हफ्ते के अंदर कस्तूरी का कास्ट सर्टीफिकेट तैयार करने को कहा है।
तो ये थी बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले से जुड़ी जानकारियां, आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- wikipedia.com and freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।