जब हम किसी से प्यार करने लगते हैं तो हमारे दिल और दिमाग में सिर्फ यही बात आती है कि काश हम अपने पार्टनर के साथ रह सकते और इसके लिए अक्सर लोग लिव इन रिलेशनशिप में आ जाते हैं। लिव इन रिलेशनशिप के जरिएआप अपने पार्टनर को अच्छी तरह से जान पाते हैं। लेकिन एक साथ कई साल बिताने के बाद भी कई रिश्ते किसी मुकाम पर नहीं पहुंचते हैं और ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड के इन कपल्स के साथ। बता दें कि बॉलीवुड के कई कपल लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं। लेकिन एक साथ कई साल बिताने के बाद वह अलग हो गए। तो चलिए जानते हैं कौन-से हैं ये कपल्स।
2000 के दशक के सबसे चर्चित बॉलीवुड कपल्स में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम का नाम शामिल है। फैंस बिपाशा और जॉन की जोड़ी को काफी पसंद करते थे और यह दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर मीडिया के सामने खुलकर बातें करते थे और दोनों ने इस बात का खुलासा खुद किया था कि वह लिव इन रिलेशनशिप में हैं। इनके रिश्ते को लेकर मीडिया में कयास लगाए जा रहे थे कि यह दोनों जल्दी ही अपने प्यार को शादी के रिश्ते में तब्दील कर देंगे।
लेकिन शायद नियती को कुछ और ही मंजूर था और करीब 9 साल एक साथ रहने के बाद बिपाशा और जॉन ने अपनी राहें जुदा कर ली थी। अपने ब्रेकअप के बाद दोनों ने मीडिया के सामने एक -दूसरे के बारे में कई अपमानजनक बातें भी कही थीं। उनके ब्रेकअप की खबर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, अब जॉन और बिपाशा दोनों ही अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।
फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी के दौरान कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की नजदीकियां बढ़ने लगी थी। इस फिल्म के बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लग गए थे और इसके बाद जल्द ही कैटरीना और रणबीर को एक साथ छुट्टियां मनाते और एक-दूसरे के माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया। दोनों ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोची और रिलेशनशिप में रहना शुरु कर दिया था। सभी को लगा था कि यह दोनों कपल जल्द ही शादी कर लेंगे। लेकिन लिव इन रिलेशनशिप में रहने के कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए।
लेकिन, बता दें कि कैटरीना से पहले रणबीर दीपिका को डेट कर रहे थे और फिर उन्होनें कैटरीना के लिए दीपिका के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया था। इसके साथ ही दीपिका ने मीडिया के सामने यह कबूल किया है कि रणबीर ने उन्हें कैटरीना कैफ की वजह से धोखा दिया था।
बॉलीवुड में कई रिश्ते बने और टूटे हैं। लेकिन कंगना रनौत और आदित्य पंचोली के रिश्ते ने सभी को हैरान कर दिया था। फिल्मों में आने के बाद कंगना आदित्य पंचोली के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थीं। हालांकि, जब यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तब आदित्य शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे। लेकिन आदित्य पंचोल के गुस्सैल स्वभाव के चलते आखिरकार कंगना ने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया।
इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड के इन 12 कपल्स ने लिव इन रिलेशनशिप के बाद की है शादी
जी टीवी के सबसे चर्चित शो पवित्र रिश्ता में अंकिता लोखंडे और सुशात सिंह राजपूत लीड रोल में थे। इस शो के दौरान ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। अंकिता और सुशांत टेलीविजन की दुनिया के सबसे क्यूट कपल्स में से एक थे। बता दें कि ये दोनों करीब 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं। लेकिन एक साथ रहने के बाद उनके बीच में कई चीजें बदली और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था।
हालांकि, इस रिश्ते की टूटने की वजह कृति सैनन को माना जाता है, क्योंकि मीडिया में ऐसा कहा जाने लगा था कि सुशांत अपनी पहली फिल्म की हीरोइन कृति को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इस बात पर आज तक दोनों की तरफ से कोई कमेंट नहीं किया गया है। हालांकि, अब हमारे बीच सुशांत सिंह नहीं हैं और वहीं दूसरी तरफ अंकिता लोखंडे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी रचा ली है।
इसे भी पढ़ें:सिर्फ जया बच्चन के लिए संजीव कुमार ने की थी फिल्म 'सिलसिला', कुछ ऐसा था दोनों का रिश्ता
लारा दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इस दौरान उन्हें फेमस मॉडल केली दोरजी से प्यार हो गया था और दोनों एक दूसरे को डेट करने के कुछ समय बाद लिव इन रिलेशनशिप में आ गए थे। हालांकि, फिल्मी बीट की रिपोर्ट की मानें तो ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद लारा दत्ता बैक टू-बैक प्रोजेक्ट्स में बिजी रहने लगीं थी।
वहीं केली का बॉलीवुड करियर फेल हो गया था, ऐसे में दोनों के बीच मतभेद होना शुरू हो गये थे और इसी समय लारा दत्ता का नाम अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ा जा रहा था। ऐसे में लारा दत्ता और केली दोरजी ने करीब 8 साल एक दूसरे के साथ रहने के बाद अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया था।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: blogspot.com, bollywood hungama.com,tosshub.com,filmibeat.com,ndtvimg.com & pinkvilla.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।