लीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो का #MeToo campaign अब पूरी दुनिया भर में फैल गया है। इसे दुनिया के हर कोने से सपोर्ट मिल रहा है और महिलाएं खुल कर इस campaign में अपने experiences शेयर कर रही हैं। पिछले दिनों इंडियन कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने भी अपने सात हुई बचपन के यौन शोषण की घटना #MeToo पर शेयर की थी जिसे लोगों का काफी समर्थन मिला। आम लोगों के बाद अब इसे बॉलीवुड का भी सपोर्ट मिल गया है। राधिका आप्टे, कल्कि कोचलिन, स्वरा भास्कर और कोंकणा सेन ने इस campaign को सपोर्ट करते हुए कहा कि ऐसा प्लेटफॉर्म होना चाहिए जहां हम अपनी बात कह सकें।
कल्कि कोचलनि ने कहा, " जब मैं बॉलीवुड में नई थी तो एक बार एक producer ने मुझे डिनर पर चलने के लिए कहा था जिससे कि हम एक-दूसरे को अच्छे से जान सकें। मैंने मना कर दिया था। खैर इसके बाद ये फिल्म कभी बन नहीं पाई और मैंने कभी इस पर लड़ने के बारे में सोचा भी नहीं। क्योंकि ये कभी एक सवाल नहीं था जैसा मैं समझती हूं।"
#MeToo campaign के बारे में वो बात करते हुए कहती हैं, "ये काफी interesting campaign है। क्योंकि इससे आप देख सकती हैं कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें धमकियां मिलीं हैं और कहीं पहुंचने के लिए favour देने के लिए पूछा गया है। मुझे लगता है कि यह अपने तरह का पहला प्लेटफॉर्म है जहां लोग सामने आ रहे हैं और बात कर रहे हैं। ये लोगों को confidence देता है कि जहां लोग अपनी समस्याओं के बारे में बात कर सकें।"
Actress स्वरा भास्कर ने भी इसे सपोर्ट करते हुए कहा कि हम सब इसके बारे में जानते हैं लेकिन इस पर चुप रहने के दोषी हैं। आगे वो कहती हैं, "बॉलीवुड एक बहुत ही uncertain जगह है, जहां आप cruelty को भाग्य की तरह ले सकती हैं। यह एक ऐसी industry है जहां हर कोई freelancer है। जिसके कारण यहां हर कोई insecure है और हमेशा चिंतित रहते हैं। यहां लोग सफलता के साथ आते हैं और असफलता के साथ आपसे हो जाते हैं।"
MAMI festival में शामिल हुई कोंकणा से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "ये हम सब कि एकजुटता दिखाता है। लेकिन हमें इस प्रॉब्लम को solve करने के बारे में गहराई से सोचने की जरूरत है।"
राधिका आप्टे भी इस इवेंट में थीं। उन्होंने भी इसे सपोर्ट करते हुए कहा कि, "मैंने अभी तक सोशल मीडिया पर लिखा नहीं है। लेकिन मैं इसे सपोर्ट करती हूं। अच्छा है कि महिलाएं सामने आ रही हैं और इस पर बोल रही हैं।"
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।