लाखों का किराया देकर रेंट पर रहते हैं ये सेलेब्स

ऐसे कई बॉलीवुड सेलेब्स हैं, जो लाखों का किराया देकर रेंट पर रहते हैं। 

Bollywood Celebs Rented House

हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसका अपना एक घर हो। इसके लिए व्यक्ति कड़ी मेहनत करता है और पैसे इकट्ठे करके अपना एक आशियाना बनाता है। घर खरीदना व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा सपना होता है और बहुत से लोग अपना सपना सिर्फ इसलिए पूरा नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं।

लेकिन वहीं ऐसे कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं, जिनके पास करोड़ो रूपए हैं। लेकिन फिर भी वह रेंट पर रहना अधिक पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, वे अपने पसंदीदा घर में किराए पर रहने के लिए हर महीने लांखों रूपए भी देते हैं। सुनकर आपको शायद अजीब लगे, लेकिन यह सच है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जो किराए पर रहने को अधिक प्राथमिकता देते हैं-

दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone living in rented house

दीपिका पादुकोण एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनका नाम टॉप एक्ट्रेसेस में लिया जाता है। वह एक फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करती हैं। लेकिन वे मुंबई में प्रभादेवी टावर्स में किराए के अपार्टमेंट में रहती हैं। यह एक बेहद ही खूबसूरत अपार्टमेंट है और दीपिका और रणवीर यहीं पर रहते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, वह इस अपार्टमेंट के लिए प्रति माह लगभग 7 लाख का भुगतान करती हैं।

कैटरीना कैफ

Katrina Kaif living in rented house

विक्की कौशन से शादी करने के बाद कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी मैरिड लाफ एन्जॉय कर रही हैं और उन्होंने जुहू में अपना एक आशियाना बनाया है। हालांकि, विक्की और कैटरीना जुहू में किराए के मकान में रहते हैं। बता दें कि इनका अपार्टमेंट उसी इलाके में है जहां अनुष्का शर्मा और विराट कोहली रहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उनके घर का रेंट प्रति माह लगभग 8 लाख रुपये है।

जैकलीन फर्नांडीज

जैकलीन फर्नांडीजकई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन वे भी मुंबई के जुहू में किराए पर रहीत है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के जुहू अपार्टमेंट को किराए पर लिया और इसके लिए वह प्रतिमाह 6.28 लाख रुपये का भुगतान कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें-एक्टिंग ही नहीं, बेहतरीन सिंगिंग भी करते हैं यह फिल्मी सितारे

सनी लियोनी

सनी लियोनी के लिए बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना इतना भी आसान नहीं था, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने लिए एक राह बनाई। अब सनी मुंबई में रहती हैं। उन्होंने सेलिना जेटली से अंधेरी में एक पेंटहाउस किराए पर लिया है और अपने पति और बच्चों के साथ रहती है। वह कई बार सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपने आलीशान घर की झलकियां भी शेयर करती रहती हैं।

कृति सेनन

Kriti Sanon living in rented house

एक्ट्रेस कृति सेनन भी किराए पर रहती हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के डुप्लेक्स को किराए पर लिया है। यह अपार्टमेंट अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला रोड के साथ अटलांटिस बिल्डिंग में है। सूत्रों के अनुसार, कृति ने 60 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा किया है। साथ ही, किराए के लिए वे 10 लाख रुपये का भुगतान कर रही है।

इसे भी पढ़ें-दीपिका से लेकर करीना तक, इन बी-टाउन सेलेब्स ने अजीबो-गरीब कारणों से किया कोर्टरूम का सामना

सलमान खान

Salman Khan living in rented house

सलमान खान अपने परिवार के साथ मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी कंपनी सलमान खान वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए बांद्रा में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिया है। वह इस डुप्लेक्स के लिए 8.25 लाख रुपये का किराया देते हैं।

क्या आप भी इन बॉलीवुड सेलेब्स की तरह किराए पर रहने को अधिक प्राथमिकता देती हैं या अपना खुद का घर खरीदने की इच्छा रखती हैं? अपनी राय हमारे साथ फेसबुक पेज पर अवश्य शेयर कीजिएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagrams

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP