साल 2022 खत्म होने वाला है और इस साल हमने कई बॉलीवुड जोड़ों की शादी देख ली। आलिया-रणबीर की शादी भी हो गई जिसके लिए फैन्स शायद पिछले तीन सालों से वेट कर रहे थे। पर अब ये साल खत्म होने को है और लग रहा है जैसे अगली बड़ी सेलेब वेडिंग अब 2023 में ही होगी। वैसे केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी को लेकर भी गाहे-बगाहे बातें चलती रहती हैं, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि उनकी शादी भी 2023 में ही होगी।
अगले साल कौन से सेलिब्रिटी कपल्स शादी कर सकते हैं? अब इस लिस्ट में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का नाम तो लिया नहीं जा सकता क्योंकि खबरों की मानें तो उनका ब्रेकअप हो गया है, लेकिन अभी भी कई जोड़े बाकी हैं जिनकी शादी अगले साल पक्की लग रही है।
1. मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर
अगर बॉलीवुड में किसी कपल की शादी की बात पिछले दो-तीन सालों से चल रही है तो वो है मलाइका और अर्जुन। गाहे-बगाहे किसी न किसी तरह से इनकी शादी की बात सामने आ ही जाती है। मलाइका और अर्जुन ने भी अपने किसी न किसी इंटरव्यू में अपनी शादी के हिंट्स दिए हैं, लेकिन ये शादी कब होगी, कैसे होगी और होगी भी या नहीं इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मलाइका और अर्जुन अभी भी अपनी रिलेशनशिप के बहुत ही खुशनुमा फेज में हैं और सोशल मीडिया से लेकर सोशल अपीयरेंस तक इनका पीडीए देखा जा सकता है। उम्मीद तो की जा सकती है कि 2023 में इनकी शादी हो जाए।
इसे जरूर पढ़ें- Year Ender: इस साल बॉलीवुड में हुई हैं ये सेलिब्रिटी वेडिंग
2. सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर हमेशा खबरें आती रहती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट बताती है कि ये शादी अप्रैल 2023 में हो सकती है, लेकिन ना तो इन्होंने अपनी रिलेशनशिप को आधिकारिक किया है और ना ही अपनी शादी को लेकर कुछ बात की है। फिल्म 'शेरशाह' के रिलीज होने के बाद से ही फैन्स इन दोनों की शादी की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इनके पोस्ट्स पर कई तरह के कमेंट्स देखे जा सकते हैं। ऐसे में हो सकता है कि सिद्धार्थ-कियारा साल 2023 में शादी कर ही लें।
3. अथिया शेट्टी- केएल राहुल
अब तो आथिया के पापा सुनील शेट्टी ने भी ये कह दिया है कि जल्द ही इनकी शादी हो सकती है। अथिया और केएल राहुल की शादी को लेकर पहले दिसंबर 2022 की डेट को लेकर रिपोर्ट्स आ रही थीं, लेकिन अब लग रहा है कि ये 2023 में होगी। अथिया अब केएल राहुल के साथ उनके टूर्स पर भी जाने लगी हैं और उनकी सर्जरी के दौरान भी अथिया उनके साथ ही थीं। अथिया और राहुल की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई भी बात सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि सबसे पहले हमें इनकी शादी ही देखने को मिले।
4. रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी
इन दोनों ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी रिलेशनशिप को आधिकारिक किया था। दिवाली पार्टीज से लेकर सोशल गैदरिंग तक ये दोनों साथ में ही दिखते हैं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी भी 2023 में हो सकती है और इन्हें साथ देखने की उम्मीद हम भी कर रहे हैं। इस साल लगभग सभी दिवाली पार्टीज में ये दोनों ट्रेडिशनल गेटअप में एक साथ पहुंचे। ये देखकर लगता है कि जल्दी ही इनकी शादी की खबर मिल सकती है।
5. सोनाक्षी सिन्हा- ज़हीर इकबाल
जून 2022 में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी की खबरों का खंडन करते हुए इंस्टाग्राम पर एक मीम शेयर किया था और लिखा था कि अगर शादी, रोका, संगीत सब फिक्स कर ही लिया है तो उन्हें भी बता दिया जाए। पिछले साल ही उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया है। सोनाक्षी ने जहीर के साथ इस साल शादी करने की बात को तो मना कर दिया, लेकिन हो सकता है कि अगले साल ये हो ही जाए।
इसे जरूर पढ़ें- शाहरुख से लेकर आलिया तक, 2023 में इन सुपरस्टार्स की फिल्मों का है इंतज़ार
6. विद्युत जामवाल-नंदिता महतानी
विद्युत जामवाल और नंदिता ने पिछले साल एक सोशल मीडिया पोस्ट के साथ अपने प्यार का इजहार किया था और कुछ समय बाद अपने इंगेज होने की बात भी एक फोटो के जरिए जाहिर कर दी थी। अब जब ऐसा हो ही गया है तो फिर उम्मीद की जा सकती है कि 2023 में दोनों की शादी हो ही जाए। हालांकि, इन दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद करने में क्या जाता है।
तो ये थी हमारी लिस्ट। अब इनमें से किस जोड़े की शादी फिक्स होती है और किसकी नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। इसके बारे में आपका क्या कहना है? ये हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों