herzindagi
list of bollywood celebrities who faced online frauds

ये 4 सेलिब्रिटीज हो चुके हैं ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार

आज हम आपको बताएंगे उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में जो ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-01-03, 17:05 IST

आजकल शॉपिंग से लेकर रुपये-पैसे का हर काम आसानी से ऑनलाइन हो जाता है। इस कारण से आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड भी बहुत अधिक हो रहे हैं। ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि सेलेब्स ही हो चुके हैं। तो चलिए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जो ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं।

शबाना आजमी

shabana azami

आपको बता दें कि मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुकी हैं। शबाना आजमी ने ऑनलाइन महंगी शराब ऑर्डर की थी। उन्होंने इसके पूरे पैसे देकर ऑर्डर किया था।

पैसे देने के बाद भी प्रोडक्ट की डिलीवरी नहीं की गई थी। जब शबाना ने उन लोगों को फोन किया तो उन्होंने फोन उठाना भी बंद कर दिया। शराब ऑर्डर होने पर शबाना आजमी सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल हुई थी।

इसे भी पढ़ें : ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इस तरह की धोखाधड़ी से बचें

अन्नू कपूर

अभिनेता अन्नू कपूर भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अन्नू कपूर करीब 4 लाख 36 हजार रुपये का ऑनलाइन स्कैम हुआ था। आपको बता दें कि उनसे एक व्यक्ति ने प्राइवेट बैंक का अधिकारी बनकर केवाईसी डीटेल्स को अपडेट करने के बहाने अन्नू कपूर को ठग लिया गया था। (इन 3 तरह के मैसेज पर कभी ना करें क्लिक वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली)कुछ समय बाद पुलिस ने समय पर एक्शन भी लिया था जिसकी वजह से अभिनेता को उन्हें यह राशि वापस मिल गई थी।

पायल रोहतगी

आपको बता दें कि पायल रोहतगी भी ऑनलाइन स्कैम की शिकार हुई थी। पायल ने वर्कआउट वियर के लिए ऑनलाइन शॉपिंग की थी लेकिन साइज में कुछ दिक्कत होने के बाद पायल ने रिटर्न कर दिया। उस कंपनी से व्यक्ति ने आकर उनसे सामान वापस भी ले लिया था।(असल जिंदगी और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, आप भी जानें)

इसके बाद कस्टमर केयर ने पायल को एक फॉर्म भरने के लिए कहा और 10 रुपये जमा करने के लिए कहा था। इसके लिए उन्होंने कार्ड का इस्तेमाल किया और पायल के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया।। फीस भरने के बाद उनके अकाउंट से 20,238 रुपये डेबिट हो गए थे।

पुनीत इस्सर

पुनीत इस्सर भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं। आपको बता दें कि पुनीत इस्सर का ईमेल अकाउंट हैक करके हैकर ने लाखों रुपये हड़पने की कोशिश की थी। मुंबई में एक्टर का शो आयोजित किया गया था और शो की बुकिंग से आए लगभग 13.76 लाख रुपये को हैकर हड़पना चाहता था लेकिन कुछ समय बाद हैकर को गिरफ्तार कर लिया गया था।

इसे भी पढ़ें : स्पोर्ट्स पर बनीं इन बॉलीवुड मूवीज ने जीता दर्शकों का दिल

तो ये थे वो सभी सेलिब्रिटीज जो ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- facebook

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।