दिल्ली में होंगे बॉलीवुड कलाकारों के इवेंट, देखिए कौन-कौन आएगा

दिल्ली में कई इवेंट का आयोजन जल्द ही होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी बॉलीवुड कलाकारों से मिलने की चाह रखती हैं तो इस इवेंट पर आप भी जा सकती हैं।

 

bollywood celebrities event

दिल्ली में यूं तो काफी इवेंट होते रहते हैं। हालांकि इस महीना दिल्लीवालों के लिए काफी खास होने वाला है। बता दें कि दिल्ली में कई इवेंट का आयोजन हो रहा है। इन इवेंट में कई बड़े सेलेब्स शिरकत करने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी इन सेलेब्स को सामने से देखने की चाह रखती हैं तो जान लें कब और कहा होने वाला है इन सेलेब्स का इवेंट।

जावेद अली

View this post on Instagram

A post shared by Javed Ali (@javedali4u)

जावेद अली का जन्म उस्ताद हामिद के घर हुआ था, जो खुद एक मंझे हुए कव्वाली गायक हैं। ऐसे में जावेद और संगीत का साथ बचपन में ही जुड़ गया। जावेद अली की काफी अधिक फैन फॉलोइंग है। सिंगर जावेद अली दिल्ली में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। वह 27 अगस्त को सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में परफॉर्म करने वाले है। आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकती हैं।

बी. प्राक

View this post on Instagram

A post shared by B PRAAK (@bpraak)

बी. प्राक के कई गाने आपने सुना होगा। इन दिनों भक्ति गानों पर भी एक्टर काफी ज्यादा फोकस करते हैं। बी. प्राक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दिए है। उनके आवाज को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। बी. प्राक की 29 जुलाई शनिवार के दिन इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में प्रस्तुति होगी। आप यहां बुकिंग करवा कर जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-किसी खास इवेंट में जाने से पहले नोट कर लें ये टेबल मैनर्स

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर को आपने कई फिल्मों में देखा होगा। इतना ही नहीं, वह कई कॉमेडियन शो में नजर आ चुके है। एक्टर कपिल शर्मा के शो में भी नजर आ चुके हैं। उनकी कॉमेडियन अंदाज को दर्शकों ने काफी अधिक पसंद किया है। 29 जुलाई शनिवार के दिन इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में उनकी प्रस्तुति होगी। यह कार्यक्रम करीब 3 घंटे तक चलने वाला है। ऐसे में आप भी इस कार्यक्रम में बुकिंग करवा कर जा सकती हैं। आपको ऑनलाइन टिकट मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें-हकीकत पर आधारित ये हिंदी वेब सीरीज जिसने दर्शकों को मोह लिया

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP