सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैशन के लिए ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया कि वह उनके पिता ने उन्हें मेंटली और फिजिकली टॉर्चर किया था। इस कारण से उन्हें सुसाइड के भी ख्याल आते थे। उर्फी जावेद के अलावा भी कई एक्ट्रेसेस हैं जो यौन शोषण की शिकार हो चुकी हैं। इन मशहूर अभिनेत्रियों ने खुद अपने साथ हुई यौन शोषण की घटना का खुलासा करके हर किसी को चौंका दिया था। चलिए जानते हैं वह सबी कौन सी एक्ट्रेसेस हैं।
एक्ट्रेस उर्फी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह उनके पिता ने उन्हें मेंटली और फिजिकली टॉर्चर किया था। उर्फी ने इस बात का भी खुलासा किया था कि जब वह 11वीं कक्षा में थी तो उनकी एक फोटो को किसी ने एडल्ट वेबसाइट पर डाल दिया था, जिसके बाद उनके घरवाले उनसे ही नाराज हो गए थे। उन्हें इस घटना के बाद अपनी फैमिली से ही सपोर्ट नहीं मिला था। उर्फी के लिए बहुत टफ समय था और उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें फैमिली का कोई सपोर्ट नहीं था। उन्होंने उर्फी को ही ब्लेम किया। उर्फी ने इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया कि मुझे पोर्न स्टार तक कहा गया। मुझे मेरा नाम तक याद नहीं था। लोग इतनी गंदी-गंदी गालियां देकर बुलाते थे। मैं घर से भी इस कारण भाग गई थी। मुझे कुछ बोलने की आजादी नहीं थी। मुझे 17 सालों तक यही बताया गया था कि लड़कियां बोल नहीं सकती। जो मर्द कहेगा वही सही है। मुझे नहीं पता था कि मेरी कोई आवाज भी है। जब मैंने अपना घर छोड़ा तो मुझे सर्वाइव करने में काफी टाइम लगा। लेकिन धीरे-धीरे सब हो गया। इसके बाद उर्फी भावुक होते हुए कहा कि जिन हालातों से मैं गुजरी हूं, भगवान न करे किसी भी लड़की को उन हालतों से गुजरना पड़े।
इसे भी पढ़ें- इन TV सेलेब्स ने झेला है एब्यूजिव रिश्ता, हाथा-पाई की आ गई थी नौबत
सोशल मीडिया पर बेधड़क अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। उसने एक बार एक दिल दहला देने वाली घटना के बारे में खुलासा किया था जहां एक फिल्म निर्देशक द्वारा उसका यौन शोषण किया गया था। एंड प्रिवेएचडी के प्राइव सोइरी में हार्वे विंस्टीन के जीवन पर एक पैनल चर्चा में, स्वरा ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में बात की। (पीयूष मिश्रा और खुशबू सुंदर के सेक्सुअल एब्यूज की कहानी बताती है कि तकलीफ किसी भी जेंडर को हो सकती है)उन्होंने बताया कि कैसे निर्देशक के अस्वीकार्य और हिंसक व्यवहार ने उन्हें परेशान किया और कैसे वह इस बात का एहसास किए बिना भागने में सफल रही कि यह दुर्व्यवहार था जिससे वह गुजर रही थी।
एक्ट्रेस सोनम कपूर का भी 13 साल की उम्र में यौन शोषण किया गया था। द एक्ट्रेसेस राउंडटेबल शो में सोनम कपूर ने बात की कि कैसे एक मूवी हॉल में एक आदमी ने पीछे से उनके ब्रेस्ट पकड़ लिए और वह सिर्फ रो सकीं। सोनम ने इस बात का भी जिक्र किया कि हर कोई अपने बचपन में किसी न किसी तरह के यौन शोषण से गुजरता है। मुझे पता है कि जब मैं छोटी थी तो मेरे साथ छेड़छाड़ की गई थी और यह दर्दनाक था। मैंने इसके बारे में दो साल या तीन साल तक नहीं बोला। मुझे घटना इतनी स्पष्ट रूप से याद है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भी यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं। द ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए, अभिनेत्री ने इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया थी कि मेरे साथ नौ साल की उम्र में यौन शोषण हुआ था, पूरी तरह से समझ में नहीं आया कि इसका क्या मतलब था और उसके बाद मेरा सबसे बड़ा डर था मेरी मां को पता चल जाएगा।(HZ Exclusive: महिला सुरक्षा के बारे में श्वेता तिवारी ने बोली बड़ी बात, 'पुलिस और कानून कभी नहीं बदलने वाला)
मुझे लगा कि यह मेरी गलती थी और इसलिए मैंने इसे सालों तक छुपाए रखा। अगर मुझमें अपने माता-पिता पर विश्वास करने का आत्मविश्वास या जागरूकता होती तो यह मुझे इस बात के कारण वर्षों तक उलझन ना होती।
इन एक्ट्रेसेस के अलावा भी कई बालीवुड एक्ट्रेसेस ने खुलकर अपने साथ हुई यौन शोषण की घटना के बारे में बताया है। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।